अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजकुमार ने अवगत कराया कि जनपद आगरा के अन्तर्गत पड़ने वाल 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ0जा0), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर,90-आगरा ग्रामीण (अ0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93 फतेहाबाद एवं 94-बाह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को सूचित किया है कि फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। पोलिंग स्टेशनवार नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप अनुबंध-क पर फोटो पहचान-पत्र नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना एकत्रित करेंगे।
उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि वह अपने फोटो पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की एक-एक छायाप्रति बीएलओ को घर आने पर उपलब्ध करादें, जिससे बीएलओ अनुबंध -क पर अपेक्षित सूचना भरकर तैयार सक सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता भी बमवनजजंतचतंकमेीण्दपब ण्पद पर छ।ज्प्व्छ।स् टव्ज्म्त्ै ैम्त्टप्ब्म् च्व्त्ज्।स् पर क्लिक कर मिमक लवनत ंकींत दनउइमत पर क्लिक कर अपना नाम, मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी यदि कोई हो, को फीड कर दज्र्र कर सकते है। अथवा अपने मोबाइल से 51969 पर एसएमएस कर दर्ज करा सकते है।
उन्होंने बताया कि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में पंजीकृत है वह स्वेव्छा से अपना नाम एक स्थान पर कराना चाहता है तो निर्धारित फार्म-7 पर आवेदन कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com