Archive | January 19th, 2015

भाकपा का पाॅचवे दिन भी रहा धरना जारी

Posted on 19 January 2015 by admin

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने अनिश्तिकालिन धरने के पाचॅवें दिन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय बल्दीराय पर अपने धरने को जारी रखा। धरने में अखिल भारतीय पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने भी अपना समर्थन दिया।
विकास खण्ड बल्दीराय में खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की जिला कौशिल ने जिला मंत्री शारदा प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है। धरने में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे है। धरने को सम्बोधित करते हुए करते हुए जिलामंत्री शारदा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर गुप्ता ने अपनी भ्रष्ट कार्यशैली का परिचय देकर ग्राम विकास अधिकारी की सांठगांठ करके इन्दिरा आवास योजना, समाजवादी पेंशन योजना में अपात्रों से पैसा लेकर उन्हें योजना गलत लाभ दिला दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत वीही निदूरा सहित कई पंचायतों के पात्र नागरिक उक्त योजना का लाभ पाने से वंचित रह गये। जिलामंत्री ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी ने उच्चाधिकारियों के आदेश के विपरीत ग्राम पंचायत के द्वितीय उचित दर की दुकान का चयन मनमाने ढंग से कर लिया है जो इस समय गाॅव के नागरिकों में विरोध का स्वर निकल रहा है। भाकपा के जिलामंत्री ने कहा कि जब तक खण्ड विकास अधिकारी के काले कारनामों की जाॅच नहीं करवाई जायेगी अथवा भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी अनिल सरोज का तत्काल स्थानान्तरण न किया गया तब तक यह धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा। धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने कहा कि ब्लाक मुख्यालय इस समय दलालों का अड्डा बन चुका है। ग्राम विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी शासन द्वारा संचालित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में व्यापक कमीशन बाजी करके अपात्र को लाभ दे रहे है। जिसकी शिकायत भी उच्चधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन रसूखदार लोगों के प्रति उच्चाधिकारी भी नतमस्तक हो गये है। कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पारा विन्देश्वरीगंज मार्ग निर्माण हेतु उखाड़ दिया गया है। एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। विकास खण्ड बल्दीराय में नया राशन कार्ड बनाने की प्रतिक्रिया चल रही है उन्होंने मांग की है कि नया राशन कार्ड सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मुहैया कराया जाय अगर अपात्रों को चयन राशन कार्ड में किया गया तो यह धरना उग्र रूप धारण कर लेगा। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर पुलिस लाइन के पास प्रस्तावित सर्वे पर ही ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाय। भाकपा के नेतृत्व में आज धरने को पाॅचवे दिन बीत गया लेकिन अभी तक जिले का कोई समक्ष अधिकारी मांग को पूरी करने के लिए धरना स्थल तक नहीं पहुंच सका है। इस कड़कड़ाती सर्दी में सैकड़ों लोग धरना स्थल पर ठिठूर रहे है। धरने पर बैठे लगभग अठठारह लोगों को ठंड लगने से उनकी हालत खराब हो गयी लेकिन डाॅ. डी.पी. सिंह ने धरना स्थल पर स्वास्थ्य टीम भेजकर इलाज करवाया। जिलाध्यक्ष श्रीपाल पासी ने कहा कि अगर धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हुई तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। धरने पर मौजूद लोग चुप नहीं बैठेगें। ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में कौशल प्रसाद, भोला कुमार, नीरज कुमार, डाॅ. अजय कुमर, उस्मान खाॅ, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनसूचना से उठ रहा लोगों का विश्वास

Posted on 19 January 2015 by admin

जनता का हथियार व उन्हें समुचित न्याय दिलाने के उद्देश्य से लागू किया गया जनसूचना अधिकार अधिनियम अधिकारियों की उदासीनता के चलते पीडि़तों से दूर होता जा रहा है। समय सीमा व्यतीत हो जाने के बाद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मांगी गई सूचना आवेदक को मुहैया नहीं करवा पा रहे है। आवेदक एक वर्ष तक इन्तेजार करके अपनी समस्या लेकर बैठ जा रहा है। तो फिर यह कैसा जनसूचना अधिकार अधिनियम जब लोगों द्वारा मांगी गयी सूचना का जवाब नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि ऐसा कई मामला प्रकाश में आया है कि सूचना मांगने वाले आवेदक को निर्धारित समय तक सूचना नहीं मिल पाई यहां तक कि राज्य सूचना आयोग में भी अपील करने के पश्चात् भी उन्हें आयोग की कोई सूचना नहीं मिल पायी कि उनकी अपील दर्ज की गयी है या खारित कर दी गयी है। ऐसी स्थिति में आवेदक अपने को ठगा सा महसूस करने लगा है। इसीक्रम में बतातें चलें कि विकास खण्ड बल्दीराय में इन्दिरा आवास आवंटन में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा व्यापक रूप से धांधली की गई इसे लेकर क्षेत्र में एक आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में आवंटित इन्दिरा आवास की पात्रों के नाम समेत सूची के अवलोकन हेतु खण्ड विकास अधिकारी से समय मांगा था लेकिन एक वर्ष बीत गया। अब कार्यकर्ता को समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी। इसीक्रम में क्षेत्र में निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता महेष कुमार साहू एवं ऊषा साहू ने सहारा इण्डिया परिवार के बैंक में लेन देन व पैसा जमा करने के मामले में घपलेबाजी को उजागर करने हेतु लगभग सात माह पूर्व बैंक के उच्चाधिकारी से उक्त अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी। लेकिन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उच्चाधिकारी कार्यकर्ता को समय सीमा बीत जाने के बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं करवाई। आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत लिखित रूप से राज्य सूचना आयोग से भी की। लेकिन कई माह तक यह पता नहीं लग पाया कि उसकी शिकायत दर्ज की गयी या खारिज कर दी गयी। ऐसी स्थिति में आरटीआई के खिलाफ कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति से नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 का अनुपालन अगर सम्बन्धित अधिकारी निष्पक्ष करें तो शायद जनता का हथियार कहे जाने वाले इस महत्वपूर्ण कानून से भ्रष्टाचार में कमी लायी जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

Posted on 19 January 2015 by admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिप्सा के तत्वाधान में प्रताप सेवा समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार व प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतापपुर कमैचा के एम0ओ0आई0सी0 ए0 एन0राय ने कार्यशाला को संम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनने हेतु सभी लोगो की सहभागिता जरूरी है कार्यक्रम को सफल बनने हेतु हम पूरा सहयोग करेगे। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार के एच0ई0ओ0 नेम कुमारी ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति  स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है ।  इनके सदस्यों के सहयोग से ग्रामवासिओं को अच्छीं स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जा सकती है। प्रताप सेवा समिति के जिला समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगांे को जागरूक कर इस मिशन को पूरी तरह से सफल बनाया जा सकता है। इस कार्यशाला में सी0 डी0 पी0 ओ0 , ए0 बी0 पी0 एम0, एम0 ओ0 पंकज, बी0पी0एम0 दिनेश सिंह, ममता सिंह , प्रधान, ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । ब्लाक समन्वयक मदन तिवारी तथा ओमप्रकाश ने लोगो को कार्यक्रम के उद्देश्य , कार्य के विषय मे विस्तृत जानकारी दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क सुरक्षा नियमों का और अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो: श्रीमती सुरभि रंजन

Posted on 19 January 2015 by admin

सड़क सुरक्षा नियमों का और अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाय। आम नागरिक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करंे। सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के साथ-साथ गरीब वर्ग के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी अवश्य दी जाय। आकांक्षा समिति जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा के नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं समाजसेविका श्रीमती सुरभि रंजन आज प्रेस क्लब में हैप्पी फ्रेन्ड्स क्लब एवं ट्रैक्स रोड सेफ्टी एन0जी0ओ0 तथा परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा पैनल डिस्कशन आन रोड सेफ्टी एण्ड रिस्पान्सिबिलिटीज कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों के जानकारी दिलाने के उददेश्य से छात्र-छात्राओं के मध्य गु्रप डिस्कशन आयोजित कराया जाय ताकि यातायात नियमों की जानकारी छात्रों को अधिक से अधिक कराकर अनुपालन कराया जाय।
श्रीमती सुरभि रंजन ने कहा कि अज्ञात वाहनों से सड़क पर होने वाली मृत्यु के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि मृतक परिवार को प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों में  लम्बित ऐसी राशि को मृतक परिवार को दिलाने हेतु जिला स्तरीय आकांक्षा समिति के अध्यक्षाओं को जिलाधिकारियों से अनुरोध करने के निर्देश दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार मंे आम  नागरिकों एवं व्यापार जगत के लोग शासकीय विभागों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी नियत कर भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटना से कोई मृत्यु न होने पाये और उत्तर प्रदेश दुर्घटना शून्य प्रदेश बन सकें।
कार्यक्रम मेें परिवहन आयुक्त के0 रवीन्द्र नायक, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी सहित हैप्पी फ्रेन्ड्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती हेमा नायक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद प्रधान, श्री संजय शर्मा, श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य सभ्रान्त नागरिकों एवं महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 19 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की साजिश के तहत भाजपा द्वारा खनन को लेकर निराधार आरोप लगाए जा रहे है। सोनभद्र में 6 करोड़ का राजस्व लाभ हुआ है जबकि फिरोजाबाद में अवैध खनन की कोई वास्तविक शिकायत नहीं मिली है। खनन मंत्री को जहां कहीं अवैध खनन की सूचना मिली तत्काल कड़ी कार्यवाही की गई। खनन मंत्री के विरूद्ध शिकायते करनेवालों की कडि़यां कहां से जुड़ी है, जनता समझ रही है। अफवाहें फैलाकर चरित्र हनन करने वालों को जल्द ही मुंह की खानी पड़ेगी।
देवबंद, सहारनपुर में भाजपा के स्थानीय साॅसद की भूमिका विवाद में रही है। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर, बदायूॅ, मुरादाबाद, अयोध्या, मथुरा में भी भाजपा की यही साजिशें रही हैं कि किसी भी तरह कानून व्यवस्था बिगाड़ी जाए। उन्नाव के मामले में मुख्यमंत्री जी ने तुरन्त जाॅच के आदेश दे दिए तब भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रात में घिनौनी राजनीति करने उन्नाव पहुॅच गए। स्थिति को सामान्य होने देने के बजाय उसे बिगाड़ना ही भाजपा नेतृत्व की चाल और चरित्र बन गया है।
यह दुखद है कि मलिहाबाद, उन्नाव में जहरीली शराब पीकर कुछ लोग कालकवलित हो गए। मुख्यमंत्री जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोषी आबकारी और पुलिस अधिकारियों को निलम्बित किया, आबकारी आयुक्त तक को उनके पद से हटा दिया गया। संतप्त परिवारों को मदद दी गई। बीमारों का निःशुल्क इलाज हो रहा है तथा गरीब मृतकों की अंत्येष्टि के लिए भी सहायता की गई। मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। अपराधियों की जगह जेल होगी।
जिन घटनाओं पर भाजपा नेतृत्व को पीडि़तों से सहानुभूति दिखानी चाहिए वहां भी वे राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं। लाशों की राजनीति करने से उनका संवेदनहीन चेहरा उजागर हुआ है। यह अमानवीयता की हद है। भाजपा नेताओं को अशांति और विद्वेष की आग जलाकर अपने स्वार्थ की रोटी सेंकने की ओछी मानसिकता से बचना चाहिए। दंगा भड़काकर वे प्रदेश में विकास की गति में बाधा डालने की कुचेष्टा कर रहे है। इससे समाजवादी विकास रथ तो रूकेगा नहीं, हां भाजपा का ग्राफ जनता की नजरों में दिनों दिन गिरता जा रहा है।
भाजपा ने झूठ, अफवाहबाजी और निराधार आरोपों के जरिए अपनी राजनीति को परवान चढ़ाने की कोशिश है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने विकास के नए एजेण्डा के साथ कृषि अर्थव्यवस्था और अवस्थापना क्षेत्र को नई गति दी है जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश आदर्श प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। इससे बौखलाए भाजपा नेता सांप्रदायिकता, दंगा, चरित्र हनन और लाशों की राजनीति करने पर उतर आए है। लगातार तीन सालों में उनका यही चरित्र रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने दोनों विधायकों का पक्ष सुना माह जनवरी के अंत से पहले देंगे अपना फैसला

Posted on 19 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक से आज बहुजन समाज पार्टी के विधायक, श्री उमाशंकर सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के विधायक, श्री बजरंग बहादुर सिंह ने अलग-अलग भेंट कर मौखिक रूप से अपना पक्ष रखा तथा लिखित प्रत्यावेदन भी दिया।
राज्यपाल दोनों विधायकों के प्रत्यावेदनों का परीक्षण कर जनवरी 2015 के अंत से पहले निर्णय करेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0 मेहरोत्रा ने सरकारी कन्टैªक्ट लेने के आरोप में विधायक, श्री उमाशंकर सिंह तथा विधायक, श्री बजरंग बहादुर सिंह को दोषी पाते हुये मुख्यमंत्री को अपनी जाँच रिपोर्ट प्रेषित की थी जिसे मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेज दिया था। राज्यपाल ने प्रकरण भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अभिमत के लिये संदर्भित कर दिया था। भारत निर्वाचन आयोग से अभिमत मिलने के बाद दोनों विधायकों ने राज्यपाल के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये समय दिये जाने का अनुरोध किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री सीता पति वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला कंाग्रेस कमेटी फैजाबाद/अम्बेडकरनगर के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Posted on 19 January 2015 by admin

श्री सीता पति वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला कंाग्रेस कमेटी फैजाबाद/अम्बेडकरनगर के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व0 सीता पति वर्मा उस समय जिला कंाग्रेस कमेटी फैजाबाद के अध्यक्ष रहे हैं जब अम्बेडकरनगर जनपद का गठन फैजाबाद से अलग करके नहीं किया गया था।
शोक संदेश में डाॅ0 खत्री ने कहा कि स्व0 सीता पति वर्मा ने जीवन पर्यन्त कांग्रेस पार्टी की सेवा की है उनके द्वारा की गयी सेवाओं को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उन्नाव में गंगा नदी में बहकर नदी के किनारे लगी हुईं मिलीं सैंकड़ों लाशों से प्रदेश की जनता में इस घटना के प्रति घोर संशय व्याप्त हो गया है।

Posted on 19 January 2015 by admin

उन्नाव में गंगा नदी में बहकर नदी के किनारे लगी हुईं मिलीं सैंकड़ों लाशों से प्रदेश की जनता में इस घटना के प्रति घोर संशय व्याप्त हो गया है। इतनी बड़ी संख्या में लाशें कहां से बहकर आयीं और इनकी मौतें कैसे हुई, इस तथ्य का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये, ताकि मौतों का खुलासा हो सके।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज जारी बयान में कहा कि नदी में मिली सैंकड़ों लाशें कहां से बहकर आयीं और इनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता लगाने में प्रदेश की पुलिस अभी तक कामयाब नहीं हो पायी है। ऐसे में यह भी आवश्यक हो गया है कि इस घटना की साइंटिफिक तरीके से एक्सपर्ट से जांच करायी जानी चाहिए ताकि इस प्रकार की संदेहास्पद मौतों का खुलासा हो सके और आम जनता को इसकी सच्चाई मालूम हो सके। आम जनता के बीच इस सनसनीखेज घटना के प्रति ऐसी भ्रम की स्थिति बन रही है कि इसकी गहराई से जांच कराया जाना आवश्यक हो गया है।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि जहां तक लाशों की जल समाधि देने की बात है तो एक-दो लाशों की बात तो समझ में आती है कि मृत्यु के उपरान्त गरीबों के पास दाह संस्कार का पैसा न होनें के कारण लाश को गंगा में प्रवाहित कर दी गयी हो, किन्तु एक साथ सैंकड़ों लाशों के मिलने से किसी बड़े षडयंत्र होने की शंका पैदा करता है।
डाॅ0 खत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की मा0 उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से जांच करायी जाय, ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व सांसद एवं मंत्री अनन्त राम जायसवाल और पूर्व विधायक आर0डी0पाल के निधन पर व्यक्त किया शोक

Posted on 19 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व सांसद एवं मंत्री अनन्त राम जायसवाल और पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर सभा आर0डी0पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री यादव ने अपने संदेश में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in