Posted on 08 January 2015 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने राजस्व से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में और तेजी लायी जाय तथा बडे बकायेदारों से वसूली में सख्ती की जाय। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
जिलाधिकारी ने करकरेतर राजस्व की वसूली की समीक्षा में स्टाम्प एवं निबंधन की प्रगति अच्छी पाये जाने पर एआईजी स्टाम्प की सराहना की। लेकिन वाणिज्यकर, परिवहन तथा मण्डी समिति की प्रगति अत्यन्त खराब होने पर उन्हें चेतावनी देते हुए 15 जनवरी तक प्रगति में सुधार लाने का अवसर दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे बडे बकायेदारों से वसूली में सख्ती करें। तहसीलदार व एसडीएम स्वयं मौके पर जाय। उन्होंने अमीनवार राजस्व वसूली की समीक्षा की तथा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अमीनों की औसत वसूली नही है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि की साथ मूल वेतन पर रोकने की कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर तहसील दिवस, जनता दर्शन, मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन संदर्भ, परिषद संदर्भ आदि की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व प्रशासन की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तालाबों, चकमार्गो तथा खलिहानों को खाली कराने हेतु जनवरी के द्वितीय सप्ताह में अभियान चलायें तथा चिन्हित किये गये अतिक्रमण को प्रत्येक दशा में खाली कराये। उन्होंने 24 जनवरी से चलाये गये अभियान की समीक्षा भी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना, तथा आम आदमी बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रति सप्ताह शुक्रवार को प्रगति आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, सीआरओ बीके दोहरे, एसडीएम सदर अमित कुमार सिंह, तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
लगभग दो हजार वर्ष पूर्व इसाई नहीं थे। चैदह सौ वर्ष पूर्व मुसलमान नहीं थे। पूरे विष्व में हिन्दू ही हिन्दू थे। हमारी फूट का फायदा उठा कर पूर्वजों को डरा धमकाकर जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलवाया गया। जो पूर्वज हमारे इन आतताईयों के आगे नहीं झुके हम उन्हीं के बंषज हैं। अब दुबारा देष में धर्मानान्तरण नहीं होने देंगे। लब जेहाद भी नहीं होने देंगें। अब हमारी बहू- बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कोई नहीं कर सकता। उक्त बातें नगर के बीच स्थित खुर्षीद क्लब के मैदान में विष्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर विष्व हिन्दू सम्मेलनं में कार्यवाहक अध्यक्ष डा0 प्रवीण तोगडि़या ने लगभग बीस हजार की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच में कही। इसके पूर्व बजरंग दल के प्रान्तीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कष्मीर में लोगों ने फरमान जारी कर हिन्दुओं को देष निकाला कर दिया था। आसाम, त्रिपुरा, मेघालय आदि प्रान्तों में इसाई मिषनरियाॅ धर्मानान्तरण कर रहीं है। भोले -भाले हिन्दुओं को प्रलोभन देकर धर्मानान्तरण कर रही हंै। अब ऐसा नहीं होने पायेगा। डा0 प्रवीण तोगडि़या ने सूबे की सरकार को मुस्लिम परस्ती करार दिया कहा कि यह सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है यह नमाजवादी पार्टी की सरकार है। डा0 तोगडि़या ने कहा कि घर वाचसी आज से नही हजारो वर्ष पूर्व से हो रही है। हिन्दुओं को जबरदस्ती इसाई व मुसलमान बनाया गया वह अपने घर वापस आ रहे हैं जो क्यों अपनों को सेकुलर कहने वाले लोग हाय तौबा मचा रहे है। उक्त सम्मेलन को मौनी महराज ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचान जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह एड0 ने किया। आभार डा0 के0सी0 त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2014 में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को वितरित किये जाने के लिए 221 करोड़ 41 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत है। यह धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि से मंजूर की गयी है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित जनपदों में जनपद झांसी को 131 करोड़ 16 लाख, हमीरपुर 47 करोड़ 68 लाख, महोबा 27 करोड़ 42 लाख, ललितपुर 8 करोड़ 60 लाख, इलाहाबाद 26 लाख, कौशाम्बी 1 करोड़ 63 लाख, प्रतापगढ़ 2 करोड़ 52 लाख, बांदा 49 लाख तथा कानपुर देहात को 1 करोड़ 64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि फरवरी एवं मार्च, 2014 में हुई भारी ओलावृष्टि से प्रदेश के कतिपय जनपदों में कृषि फसलों को अत्यधिक क्षति हुई थी। प्रारम्भिक आकलन के आधार पर मार्च, 2014 में भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया था। कृषि फसलों को पहुँची क्षति का जनपदों द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण के उपरांत प्रेषित विवरण के आधार पर प्रदेश सरकार के मेमोरेण्डम-2014 के सापेक्ष भारत सरकार के केन्द्रीय दल के माह अप्रैल में स्थलीय निरीक्षण के उपरांत, 365 करोड़ 28 लाख रुपये का संशोधित मेमोरेण्डम मई, 2014 में प्रेषित किया गया था। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर की गयी जिज्ञासाओं का भी प्रदेश सरकार द्वारा समय से समाधान कर दिया गया है।
भारत सरकार से कृषि फसलों को हुई क्षति के संबंध में धनराशि अवमुक्त किये जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कई बार अनुरोध करने के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा भी दिसम्बर, 2014 में प्रधानमंत्री से इस सम्बन्ध में अनुरोध किया गया। राज्य सरकार के निरंतर अनुरोध के उपरांत भी केन्द्र सरकार से इस संबंध में अभी तक कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार से धनराशि प्राप्त न होने और किसानों की हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचक निधि से 221 करोड़ 41 लाख रुपये की धनराशि संबंधित जनपदों को स्वीकृत कर प्रभावित किसानों को तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से किसानों की कृषि फसलों को हुई क्षति के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ओलावृष्टि की घटना के तत्काल पश्चात ही संबंधित जनपदों को 60 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि कृषकों को वितरित कने हेतु निर्गत कर दी गयी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ग्रामों की उन्नति से देश-प्रदेश की उन्नति सम्भव है। राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास के लिये अनेक योजनायें संचालित कर रही है। साथ ही, गांव व शहर को जोडने का कार्य भी कर रही है। उन्होने कहा कि गाँव के खेत-खलिहान और गलियों में क्रिकेट खेलने वाले नौजवानों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले, इस उद्देश्य से सैफई महोत्सव के दौरान इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आई0जी0सी0एल0) का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री आज सैफई महोत्सव में आई0जी0सी0एल0 प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखा और विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। ज्ञातव्य है कि फाइनल मैज जावेद क्रिकेट क्लब एकेडमी, फिरोजाबाद तथा बी0के0टी0 टाइगर्स क्लब, लखनऊ के बीच खेला गया। फिरोजाबाद की टीम लीग की विजेता रही। विजेता टीम फिरोजाबाद को ट्राफी प्रदान की गई, लखनऊ की टीम को रनर अप ट्राफी दी गई। विजयी टीम को 2 लाख रुपये तथा रनर अप टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने फिरोजाबाद की विजयी टीम को और रनर अप लखनऊ की टीम सहित सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।
श्री यादव ने कहा कि सैफई महोत्सव में जहां एक ओर फाग गायन जैसी लोक विधा को प्रोत्साहित किया जाता है वहीं दूसरी ओर कुश्ती आदि परम्परागत ग्रामीण खेलों को बढावा भी दिया जाता है। इस अवसर पर हाॅकी, क्रिकेट, वाॅलीबाॅल आदि की प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। सैफई साइकिल मैराथन में बडी संख्या में लोग शामिल हुए।
सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने सभी खिलाडियों, प्रतिभागियों और दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे कार्यक्रम की शुरूआत की है, जिससे ग्रामीण प्रतिभायें आगे आएंगी। महोत्सव समिति द्वारा आयोजित हाॅकी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में देश की प्रमुख टीमें शामिल हुईं। इससे ग्रामीण युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। उन्होने फिरोजाबाद की विजयी टीम को और रनर अप लखनऊ की टीमों सहित सभी को बधाई दी।
सैफई महोत्सव समिति के अध्यक्ष सांसद श्री धर्मेंन्द्र यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग महोत्सव के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों तथा अन्य प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया।
सांसद श्री तेजप्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के लोग भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगें। इण्डियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आई0जी0सी0एल0) के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का अभार प्रकट करते हुए कहा कि सैफई महोत्सव में आयोजित ‘‘बल्ला घुमायेगें, किस्मत बनायेगें’’ थीम पर यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सफल रहा है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व दर्शक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इटावा नगर में शीघ्र ही साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा। साइकिल ट्रैक बन जाने से साइकिल चलाने वालों को सुविधा होगी।
इसी क्रम में आज इटावा के जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल ने नीदरलैण्ड के विशेषज्ञ श्री विम वाॅन डेर विज्क और नीदर लैण्ड की कम्पनी राॅयल हास्काॅनिंग के स्थानीय कन्सलटैंट सहित अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैक के सम्बन्ध में सर्वेक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारम्भ में नगर के एस0एस0पी0 चैराहा से टिक्सी टैम्पिल तक सडक के दोनों ओर साइकिल टैªक बनाया जाना प्रस्तावित है। सर्वे टीम ने लायन सफारी, सरया चुंगी, आवास विकास कालोनी के सामने से होकर एस0एस0पी0 चैराहा मार्ग का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि साइकिल टैªक अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जायेगा। इस ट्रैक पर विभिन्न स्थानों पर साइकिल पार्किंग की भी व्यवस्था का प्राविधान रहेगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की पहल पर सैफई महोत्सव में साइकिल मैराथन का आयोजन किया जाता है, जो कि बहुत लोकप्रिय हो गयी। इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
ग्रामीण विकास संगर्ष समिति दहतोरा के तत्ववावधान में टोरंट के विरोध में महापंचायत पुराना स्कूल दहतोरा में आयोजित हुई। पंचायत में हजारों की तादात में महिलाएं युवा एवं बुजुर्ग सम्मिलित हुए।
पंचायत में सर्वसम्मित्ति से निर्णय लिया गया कि दिनांक-9-1-15 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे दक्षिणांचल के कार्यालय पर हरिकिशन लोधी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा व दक्षिणांचल एम.डी. को ग्राम दहतोरा को टोरंट से मुक्त कर दक्षिणांचल से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया जायेगा। धरने में विशेष रूप से फतेहपुर सीकरी के सांसद चै. बाबूलाल जी, अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद राजपूत, आ.के.पी. के युवा अध्यक्ष पीतम सिंह लोधी, लोकदल युवा जिलाध्यक्षय संजय फौजदार, भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनीवाले व मोहन सिंह चाहर, विश्वनाथ लोधी, डाॅ. राजेन्द्र राजपूत एवं टोरंट से त्रस्त दहतोरा ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे।
पंचायत में हरिकिशन लोधी ने कहा कि टोरंट को लेकर दहतोरा ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। टोरंट को किसी भी कीमत पर गांव में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अब यह लड़ाई सड़क पर उतरकर दहतोरा ग्रामवासी लड़ेंगे, जिसमें गांव की आधी आबादी महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जायेगा साथ ही उन्होंने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह इस मुहिम से जुड़े और टोरंट से त्रस्त दहतोरा वासियों की आवास को विधानसभा से लेकर संसद तक उठायें।
महापंचायत में प्रस्ताव पास हुआ कि सौ युवाओं की टीम गांव में टोरंट हर गतिविधि पर नजर रखेगी व टोरंट कर्मचारियों को गांव में किसी भी कीमत पर काम नहीं करने दिया जायेगा साथ ही सभी ग्रामिणों को टोरंट के विरूध्द प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
गांव के प्रत्येक घर से एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के लिए भेजा जायेगा, ताकि वो ग्रामीण जनता को टोरंट के अत्याचार से मुक्ति दिलायें।
महापंचायत की अध्यक्षता झम्मनसिंह व चै. शिवसिंह एवं संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
प्रमुख रूप से कल्याण सिंह अध्यापक, पीतम सिंह लोधी, चैधरी पप्पू, पप्पू प्रधान, डाॅ. सुनील राजपूत, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चैधरी, कमली काका, संजय फौजदार, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, वेदपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 January 2015 by admin
पावन,प्रसिद्ध और ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा में दो दिवसीय बुन्देली साहित्य का राष्ट्ीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस भव्य साहित्य समारोह में प्रतिष्ठित कवि कैलाष मड़बैया भोपाल को राष्ट्ीय षाॅंति देवी साहित्य पुरस्कार-2015,‘लाइफ टाइम एचीवमेण्ट’ स्वरुप इन्क्यावन हजार रुपयों का, अंगवस्त्र,साॅंल,श्री फल और साहित्य सहित प्रदान किया गया। पुरस्कार सांसद झाॅंसी और मध्यदेष के पूर्व सम्पादक विष्वनाथ षर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य,ओरछेष मधुकरषाह जू देव और फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के आतिथ्य में प्रदान किया गया। वीरसिंह देव पुरस्कार-15 डाॅं. कामिनी प्राचार्या सेंव़ढ़ा/दतिया को प्रदान किया गया।अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल के तत्वावधान में आयोजित इस साहित्य सम्मेलन में एक सौ से अधिक साहित्कारों ने चार स़त्रों में भागीदारी की जिसमें सर्वसम्मति से केन्द्रषासन से बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में अब तक स्थान नहीं दिये जाने पर तीब्र आक्रोष व्यक्त किया गया। साथ ही राजा राम तीर्थ के प्रसिद्ध ओरछा में उक्त रेल लाइन पर आने जाने बाली रेलों के स्टोपेज बनाये जाने की माॅंग की गई। सर्वसम्मति से नेपाल में हुये अन्तर्राष्ट्ीय सम्मेलन की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।इस अवसर पर हुये राष्ट्ीय कवि सम्मेलन में सर्वश्री कैलाष मड़बैया भोपाल,आषा पाण्डे ग्वालियर,देवदत्त द्विवेदी छतरपुर, बेंधड़क झाॅंसी, रामस्वरुप दतिया,पथ एवं षिवेन्द्र भिण्ड, स्वदेष ललितपुर, राजीव राणा एवं रामगोपाल रायकवार ठीकमगढ,जवाहर द्विवेदी गुना,लखनखरे षिवपुरी,उमेष खरे,हेमा बुखारिया,प्रभा खरे,प्रज्ञा एवं पोषक पृथ्वीपुर,़प्रो.षीलवाल विदिषा,संतोष खजुराहो,रजनीष ओरछा आदि लगभग 50 कवियों ने काव्यपाठ किया। .ओम.संयोजक
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com