Archive | January, 2015

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस पर देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।

Posted on 27 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस पर देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। श्री यादव ने सभी से समाजवादी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोकतंत्र तथा धर्मनिरपेक्षता को ताकत देने का आव्हान किया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव ने भी गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि गणतंत्र के इस पर्व पर हमें संविधान का सम्मान और राष्ट्रीय एकता तथा धर्मनिरपेक्षता को हर कीमत पर बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 27 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि भाजपा इन दिनों दूसरों के अंदेशे में दुबली हुई जा रही है। प्रदेश में भाजपा के नेताओं को अपने घर के हालत पर निगाह डालने की फुर्सत नहीं है किंतु वे समाजवादी सरकार की फिक्र में बेहाल हो रहे हैं। उनके बड़बोलेपन से भाजपा की विश्वसनीयता ही खत्म हो रही है। जमीनी सच से मंुह चुराने का ही नतीजा है कि लोकसभा चुनावों के बाद से भाजपा सभी चुनावों में मंुह की खाती रही है और दिखावे का मोदी मैजिक भी अब काम नहीं कर रहा है।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने जनकल्याणकारी जितनी योजनाएं लागू की हैं उनका अन्य राज्य अनुसरण करने को बाध्य हो रहे हेैं। किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों के अलावा समाज के सभी वर्गो के हित में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कदम उठाये हैं। कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के अतिरिक्त वे उद्योग और अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार पर जोर दे रहे हैं। पूंजी निवेश के लिए देशी-विदेशी उद्यमी भी रूचि ले रहे हैं।
विडम्बना है कि विपक्ष में बैठी प्रदेश भाजपा को समाजवादी सरकार की उपलब्धियाॅ दिखाई नहीं दे रही है। खुद भाजपा के केन्द्रीय गृह मंत्री यहाॅ की पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हैं और भाजपा के प्रवक्ता कानून व्यवस्था बिगड़ने का रोना रोने लगते हैं। कई केन्द्रीय मंत्री प्रदेश सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में किए गये कामों की प्रशंसा करते हैं और भाजपा प्रवक्ता योजनाओं के प्रति लापरवाही की शिकायत करते हैं। ऐसा लगता है कि पार्टी के प्रदेश नेता अपने ही केन्द्रीय नेताओं को या तो झूठा साबित करना चाहते हैं अथवा वे उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थक मानने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश आज परिवर्तन के नए दौर से गुजर रहा है। श्री मुलायम सिंह यादव ने इस प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा था। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इस स्वप्न को पूरा करने की दिशा में अथक श्रम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश को नई नीतियां और विकास का नया एजेन्डा दिया है। उनके कार्यकाल मंे जनधन की लूट और भ्रष्टाचार पर कठोर अंकुश लगा है। प्रदेश दिन प्रतिदिन प्रगति और खुशहाली की ओर अग्रसर है। इसका एक प्रमाण यह भी है कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रतिव्यक्ति निर्बल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2013-14 में 36250 रूपये आंकी गयी है जो विगत वर्ष की तुलना में 8Û3 प्रतिशत अधिक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजम ने दी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दिली मुबारकबाद

Posted on 27 January 2015 by admin

प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दिली मुबारकबाद देते हुए उनके प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त की हैं।
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने सन्देश में श्री आजम खां ने कहा कि 66वें गणतंत्र दिवस के मुबारक मौके पर हम सब को इस बात पर संजीदगी से विचार करना होगा  कि किस तरह से हम अपनी कौमी एकता और पारस्परिक प्रेम, सदभाव एवं भाईचारे के बंधनों को न सिर्फ बनाये रखें, बल्कि उन्हें और मजबूत करें। आज देश में मजहबी भेदभाव का जो उन्माद फैलाया जा रहा वह सभी देशवासियों के लिए खतरनाक है। इन तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे जहर से समाज तो विघटित होगा, साथ ही विकास की गति भी अवरुद्ध होगी। गुमराह करने वाले इन तत्वों से हम सभी को सावधान रहना होगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि इन अलगाववादी ताकतों के नापाक इरादों को किसी भी सूरत में कामयाब न होने दें। हमें आज के दिन यह भी दृढ़ निश्चय करना होगा कि हम अपने देश और प्रदेश को ईमानदारी, कड़ी मेहनत और लगन से तरक्की की नयी उचाईयों तक ले जाएँ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उम्मीद संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण का कार्यक्रम का आयोजन उम्मीद संस्था द्वारा चलाया जा रहे गरीब बच्चों के स्कूल एवं गरीब लोगों के लिए हेल्थ सेंटर के लोगो द्वारा किया जा रहा है।

Posted on 27 January 2015 by admin

उम्मीद संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण का कार्यक्रम का आयोजन उम्मीद संस्था द्वारा चलाया जा रहे गरीब बच्चों के स्कूल एवं गरीब लोगों के लिए हेल्थ सेंटर के लोगो द्वारा किया जा रहा है।  आयोजन दिनांक 26.1.2015 को उम्मीद संस्था में, पता: 2/235 के सामने, विजय खण्ड गोमती नगर, मनोज पाण्डे चैराहा, पुलिस थाने के पीछे आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अतिथियों में श्रीमती सुतापा सान्याल (एडिशिनल डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस) एवं श्रीमती जूही सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) एवम् सी0ओ0 गोमती नगर उपस्थित रहेंगे।
महोदय आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में बच्चों का हौसला बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु अपने फोटोग्राफर एवं पत्रकार बन्धु को भेज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने की कृपा करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव तथा श्री आदित्य यादव नें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

Posted on 27 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव एवं पीसीएफ के चेयरमैन श्री आदित्य यादव ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री यादव ने अपने बधाई संदेश मे कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात अमर शहीदों को इस अवसर पर स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लम्बेे समय के बाद अपनी इस आजादी की रक्षा तथा देश की एकता तथा अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने का संकल्प लेकर हम इस दिवस को सार्थक बना सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आज प्रातः उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेवादल द्वारा ध्वजवंदन से हुई।

Posted on 27 January 2015 by admin

प्रदेश कंाग्रेस के इंचार्ज प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की तादात में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए बेहद खुशी का दिन है, आज के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। उन्होने ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि अनगिनत अमर शहीदों की कुर्बानियों से हमारे देश को आजादी मिली। हमारे देश में ऐसा संविधान बना जिसमें देश में रहने वाले सभी वर्ग, समाज, जाति तथा भेदभावरहित समतामूलक समाज के निर्माण की व्यवस्था की गयी। उन्होने कहा कि कांग्रेसजनों के लिए आज का दिन और भी खुशी का दिन है क्योंकि हमारे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे के तले आजादी की लड़ाई लड़ी गयी थी। हमारे संविधान ने लोकतांत्रिक, समाजवादी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण हेतु आजादी के आंदोलन के मूल्यों एवं विरासत को संजोए रखा है। इन्हीं आदर्शों पर चलकर आज भारत विश्व समुदाय के समक्ष सीना तानकर खड़ा है। हम न सिर्फ परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बने हैं बल्कि एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहे हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश में समय-समय पर कुछ साम्प्रदायिक, फासिस्टवादी और जातिवादी ताकतें समाज को तोड़ने का दुष्चक्र रचती रहती हैं, ऐसे में हम सभी कंाग्रेसजनों का दायित्व है कि हम समाज को एकजुट बनाये रखने तथा देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें एवं साम्प्रदायिक ताकतों का डटकर मुकाबला करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक विनोद चैधरी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व एमएलसी श्रीमती बीना दुग्गल, सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद द्विवेदी, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, डा0 सतीश राय, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, डा0 जियाराम वर्मा, श्री अशोक सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री विजय बहादुर, श्री शिव पाण्डेय, डा0 विनोद चन्द्रा, श्रीमती शैल सिंह, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री वीरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू, श्री रमेश मिश्रा, श्री इरशाद अली, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, चै0 अखिलेश सिंह, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नवाब कम्बर कैसर, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री कमाल याकूब, श्री कोनैन हुसैन, श्री जयपाल सिंह एड., श्री अरशी रजा, श्रीमती तरूश्री, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती प्रेमकला श्रीवास्तव, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सुधा सिंह, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री एस0जे0एस0 मक्कड़, श्री श्यामनरायन तिवारी, श्री राजेश सिंह, श्री राजीव बख्शी, श्री परवीन खान, सुश्री शाबरा खातून, श्रीमती अनंता तिवारी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती आयशा खान, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री बद्री प्रसाद अग्निहोत्री, श्री डी0आर0 सिंह, श्री के0के0 शुक्ला, श्रीमती राधा पाण्डेय, श्री नासिर खान सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 24 जनवरी, 2015 को दलितों, शोषितों एवं समाज के कमजोर वर्गो के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 94वीं जयन्ती समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।

Posted on 27 January 2015 by admin

आज दिनांक 24 जनवरी, 2015 को दलितों, शोषितों एवं समाज के कमजोर वर्गो के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 94वीं जयन्ती समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर सविता सेवा संगठन द्वारा परिवर्तन चैक से चलकर कर्पूरी ठाकुर पार्क, एच पार्क महानगर, लखनऊ तक वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन सम्मलित हुये। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कर्पूरी ठाकुर पार्क पार्क, सेक्टर-एच, महानगर में संगठन द्वारा किया गया जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की विशाल प्रतिमा पर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद एवं सपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश उत्तम, लोहिया वाहिनी सपा के राष्ट्रीय सचिव, सदस्य एससी/ एसटी आयोग उ0प्र0 एवं सविता समाज युवा संस्थान के प्रदेश संयोजक श्री संजय सविता विद्यार्थी, सपा प्रदेश सचिव अजय त्रिपाठी, विहार से आये पूर्व रेल सलाहकार श्री अफरोज खान सलमानी, प्रदेश अध्यक्ष कलाकार एण्ड साउंड एसोसियेशन श्री एस0 प्रिंस मैस्सी सहित एवं समाज के कई गणमान्य लोगों द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शो पर चलने का प्रण किया गया।
कर्पूरी ठाकुर सविता सेवा संगठन अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह संतोष एवं समाज के प्रखर वक्ता श्री राजू नन्द, विजय वर्मा मोनू ने कर्पूरी ठाकुर फामूले के आधार पर अति पिछडे वर्ग को प्रथक आरक्षण की मांग पूरजोर तरीके से उठाते हुये प्रदेश सरकार से इसे लागू करानें की मांग की।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष़्ा श्री अनूप वर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी केे आचरण को हम युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है, तभी समाज उन्नति-पथ पर अग्रसर होगा। कार्यक्रम में श्री राम विनय शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
सर्व श्री भानू प्रताप सिंह, प्रहलाद नारायन नन्द, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश, हरिशंकर नन्द, वैद्यनाथ, शिवाकान्त शर्मा, दिनेश शर्मा, समाजसेवी अनिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभात कुमार, अनिल सविता, पंकज शर्मा, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, संतोष शर्मा, डा0 रामजी, समसेर सिंह, राम गोपाल, नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा, विमल शर्मा, रमेश शर्मा एवं श्रीमती जया देवी सहित काफी संख्या में महिलायें एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंत्री प्रजापति के परिवार व सहयोगियों के पास तीन सालों में बनायी गई अकूत सम्पत्ति

Posted on 24 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आय से अधिक सम्पत्तियों के मामले में लोकायुक्त द्वारा चल रही जाॅच को लेकर पूरे प्रदेश में नेता व जनता के बीच सुर्खियों में नजर आते दिख रहे है। प्रदेश की जनता व नेता को इस बात का इन्तजार है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी व प्रदेश के अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ऊपर लगाये गये आरोप के घेरे में घीरे खनन मंत्री प्रजापति की छवि कितनी बेदाग साबित होगी। आज हम आपको इस बात से अवगत करायेगें कि जिस व्यक्ति के पास सन् 2002 में चल अचल सम्पत्ति न के बराबर थी। आज वहीं व्यक्ति अरबो खरबों का मालिक कैसे बन बैठा।
बतातें चलें कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के चार भाई दो बहन दो पुत्र दो पुत्री व पत्नी महाराजी है। जो कुछ सालों पहले बीपीएल सूची धारक अैर इसका लाभ ले रहे थे लेकिन किस्मत और तकदीर ने प्रजापति को मंत्री पद पर बैठाया कि किस्मत ने ऐसा पल्टा मारा कि आज वो खुद बखुद बीपीएल सूची में नाम होने को लेकर आग बबूला हो जाते है। सूत्रों के मुताबिक गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति द्वारा 22 अक्टूबर 2013 को ओडीएस स्टेट एण्ड एग्रो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा ग्राम सभा इन्द्रजीतखेड़ा परगना व तहसील मोहनलालगंज लखनऊ में 1.782 हे. जमीन खरीदी गयी। वहीं डीसेन्ट कांस्ट्रेक्शन प्रा.लि. दिल्ली के डायरेक्टर अनिल प्रजापति पुत्र गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा ओडीएम स्टेट एग्रो फार्मा के प्रबन्धक अतुल चैधरी द्वारा इन्द्रजीतखेड़ा मोहनलालगंज में 4.889 हे. जमीनें खरीदी गयी। इसीक्रम में मंत्री प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति ने डी.सी. मिश्रा से हाऊस नं. 10/05, 10/076, 16/037 सी सरोजनी नायडू लखनऊ में 555 वर्ग मीटर लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा राजेन्द्र कुमार प्रतापगढ़ से सरवनपुर अमेठी में 2049वर्ग मीटर आनाच्छादित 897 वर्ग मीटर आच्छादित जमीन, सुधा पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा रामदुलार परसांवा अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 0.2990हे., अनिल प्रजापति द्वारा महादेव सुत रामादीन निवासी केवलापुर मजरे खेरौना अमेठी में 0.1182हे., लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा प्रदीप श्रीवास्तव अमेठी से ग्रामसभा सरवनपुर अमेठी में मं.नं.-106/01 (55.30वर्गमीटर), अंकिता पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा प्रसिद्ध कुमार सिंह निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में  0.4320 हे., श्रीमती महाराजी पत्नी गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा सरवन कुमार अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 1.0120 हे., जमीन खरीदी गयी। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति पर यह भी आरोप लगा है कि अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने भाई छेदीराम, श्रीराम पुत्रगण सुकई प्रजापति द्वारा सरवन कुमार से परसांवा ग्रामसभा में 0.4460हे., भाई रमाशंकर द्वारा सहदेव निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में    0.2590हे., भाई जगदीश प्रसाद प्रजापति द्वारा सहदेव सुत रामकिशुन निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में 0.3360हे. जमीने खरीदी गयी। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने नाम भी कुछ जमीने फतेहपुर कानपुर रोड़ पर सात करोड़ की भूमि, हरिहरपुर मजरे बिजनौर लखनऊ में 20 करोड़ की भूमि, ओडीएस कम्पनी के नाम 84 बीघा जिसकी मालियत 20 करोड़ आंकी जा रही है। वहीं एमजी क्लोनाइजर शहीद पथ के पास 45 बीघा जमीने खरीदी गयी है। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति के ऊपर यह भी आरोप लगाये गये है कि इनके द्वारा अवैध खनन द्वारा की गयी काली कमाई को छुपाने के लिए इन्होंने अपने सहयोगियों को भी करोड़पति की सूची में डाल दिया है। कहां तो यह भी जाता है कि हरिजन की जमीनें खरीदने के लिए इनकी करीबी कही जाने वाली गुडडा देवी के नाम मंत्री प्रजापति ने आशियाना लखनऊ में डेढ़ करोड़ की भूमि भी खरीदी है। यह तो सिर्फ वानगीभर है सूत्रों के मुताबिक मंत्री प्रजापति के चारों भाईयों के पास 80 लाख की सम्पत्ति अर्जित की गयी है। वहीं दोनों बहनों के पास भी करोड़ों की सम्पत्ति आंकी जा रही है। यहीं नहीं मंत्री प्रजापति के दोनों पुत्र एवं पुत्रियों व इनकी पत्नी के पास कई करोड़ की सम्पत्ति होने का मामला प्रकाश में आया है। कहां तो यह भी जाता है कि मंत्री प्रजापति के ड्राइवर रामराज, रामसहाय, देवतादीन, गुडडा देवी, पूनम देवी, सरिता, मनोज कुमार, केवला देवी, विजय पाल उपाध्याय मीडिया प्रभारी, अमरेन्द्र सिंह पिन्टू मंत्री प्रतिनिधि, अशोक तिवारी लेखपाल, शकील उर्फ बब्लू माफिया, अशोक कुमार सुत रामदीन के नाम से कई करोड़ की सम्पत्ति होने का दावा किया गया है। अफसोस की बात तो यह है कि अखिलेश सरकार बनने से पहले सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव जो इस बात का दावा करते थे कि हमारी पार्टी में ऐसे मंत्री व विधायको के लिए कोई भी जगह नहीं रहेगी, जिन्होंने सरकार की छवि को धूमिल कर आय से अधिक सम्पत्ति जैसे तमाम मामलों में लिप्त होगें। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा, लेकिन महिनों भर से चर्चा में रहे कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आज भी पार्टी में अपनी छवि को बरकरार किये हुए है। तभी तो आज प्रजापति के पास महत्वपूर्ण विभाग का पद सृजित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एस.एफ.आई ने जुलूस निकाल नेता जी की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

Posted on 24 January 2015 by admin

छात्र संगठन स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती पर शहर के अन्दर जुलूस निकालकर दुर्गा मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जिला कार्यालय पर संगोष्ठी की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने की।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के सेना नायक सुभाष चन्द्र बोस ऐसे क्रातिकांरी थे जो देश विदेश दोनों जगह रहकर देश सेवा और क्रांति की अलख जगाई और उन्होंने देश हित की सर्वोपरि मानते हुए अपनी पढ़ाई लिखाई नौकरी सब कुछ त्याग कर आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से योगदान दिया। लेकिन आज हमारे संघ के सत्ताधारी ऐसे शहीदों के द्वारा दिये गये बलिदान को भुलाकर देश के अन्दर हिन्दू मुस्लिम आदि जातियों में बांटने का काम कर रहे है। हमें जरूरत है शिक्षा बेरोजगार व गरीबी के खिलाफ लड़ने की हम लोग नेता सुभाष बोस के द्वारा देखे गये सपनों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचायेगे। इसीक्रम में जिला सचिव प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जो एक नारा देते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे को पूरे देश के अन्दर हमारा छात्र संगठन एसएफआई अभी भी जलाये रखा है और जैसा कि हमारे क्रांतिकारियों ने सोचा था वैसा हमारा देश हो जायेगा और सभी अमन चमन से अपनी जिन्दगी गुजारेगें लेकिन आज हम देख रहे है कि हमारे लोगों द्वारा शोषण किया जा रहा है। इसीक्रम में जिला संयुक्त सचिव देवीलाल ने कहा कि हम सभी छात्र नवजवानों को जाति-पाति हम भेदभाव से ऊॅचे उठकर शिक्षा रोजगार के अपनी आवाज को बुलन्द करने की जरूरत है। ताकि हम क्रांतिकारियों के सपनों को उनके मंजिल तक पहुंचायेगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव सत्यम शुक्ला, जिला कमेटी के सद्स्य संदीप यादव, स्नेहपाल, आलोक रावत, नीरज अग्रहरि, संतोष यादव, अनुराग सिंह, विजय कुमार, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आश्रित को नौकरी दिये जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ

Posted on 24 January 2015 by admin

चुतर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ.प्र. शाखा सुलतानपुर द्वारा स्व. शिवराम धोबी जिनका देहान्त वर्ष 2013 माह नवम्बर में हो गया था। उनके आश्रित को अभी तक सेवा में न लेने से कर्मचारियों में एक वर्ष से काफी असन्तोष व्याप्त था। जिसको लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर दिया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा पूर्व में महानिदेशक को 7 जनवरी 2015 को मृतक कर्मचारी के आश्रित को सेवा में लेने के लिए आदेश जारी कर दिया है। बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा मृतक के परिवार से सौदेबाजी की जा रही थी तो कर्मचारियों ने कहा कि कफन से सौदा नहीं चलेगा और नियुक्ति पत्र जब तक नहीं मिलेगा आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। इस मौके पर चुन्नीलाल, संजय मिश्र, रघुनाथ काका, गंगाराम, रामरतन, सुरेश तिवारी, शिव प्रसाद पाण्डेय, अजय मिश्र, नाजिम, गणेश कुमार, विनोद यादव, लैब टेक्नीशियन जी.पी0 तिवारी, इन्द्रसेन सिंह, राम अधार आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in