Posted on 13 January 2015 by admin
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुव्यवस्थित ढं़ग व सादगी के साथ मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8.30 बजे तथा शैक्षिक संस्थाओं पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर एमजी रोड तथा शहर के प्रमुख चैराहों को सजाने के साथ ही देशभक्ति के गीतों का गायन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान 25 व 26 जनवरी को शहर के साथ ही
ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर वे अधिशासी अधिकारियों की बैठक कर नगर पंचायतों तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर इंटर कालेजों में निबंध प्रतियोगिता के साथ ही वादविवाद प्रतियोगिता कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें पुलिस परेड के साथ ही प्रातः 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद, क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से आयुक्त निवास चैराहे से ताज रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम तक तथा साइकिल रेस प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम से जेपी होटल तक, प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे स्कूलों व कालेजों में, रन फार नेशन, पेयजल व्यवस्था, फल एवं मिठाई वितरण जैसे प्रमुख कार्यों को सुनिश्चित कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
आगरा के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 31 जनवरी को लायन सफारी इटावा से प्रदेश के मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव ताज चैलेन्ज कार रैली को हरी झण्डी दिखाकार आगरा के लिए रवाना करेंगे। ताज चैलेंज कार रैली 31 जनवरी को इटावा से चलकर बाह, चम्बल सफारी, बटेश्वर होते हुए आगरा पहंुॅचेगी।
उ0प्र0 पर्यटन सचिव/महानिदेशक अमृत अभिजात ने आज सर्किट हाउस में ताज चैलेंज कार रैली आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि आगरा के पर्यटन क्षेत्र को इस रैली के आयोजन से बढ़ावा मिलेगा। आगरा मोटर्स, स्पोर्ट्स क्लव तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इसे अच्छे ढं़ग से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली के आयोजन से आगरा में ताज के अतिरिक्त बटेश्वर, चम्बल सफारी जैसे स्थानांे को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
महानिदेशक पर्यटन ने ’’मेरा आगरा’’ कान्टेस्ट पर समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये जायेंगे जिसमें प्रथम विजेता को 03 लाख, द्वितीय को 02 लाख तथा तृतीय विजेता को 01 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने ताजगंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कायों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि ताज चैलेंज कार रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा, जिसके अंतर्गत यातायात व्यवस्था, एम्बूलेंस व्यवस्था जैसी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
बैठक में पर्यटन निदेशक, नई दिल्ली अभिलाष शर्मा, एडीए उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटिया, नगरायुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, चम्बल सफारी के आर0पी0 सिंह, पर्यटन क्षेत्र के राजीव तिवारी, रमेश वाधवा, डी0 भौमिक सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से 10 जनवरी, 2015 को उनके सरकारी आवास पर संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के पूर्व राजदूत श्री म्युंग चुई हाम, गेनेवाॅन कम्पनी की सी0ई0ओ0 सुश्री टे ह्वा ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 January 2015 by admin
सरोजनीनगरए लखनऊ 10 जनवरी 2015ए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने 11 जनवरी को होने वाले लखनऊ कैंटोनमेंट ;छावनी परिषद द्ध
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के लिए मतदाताओ से मत देकर विजयी बनाने की अपील की है । श्री तिवारी ने बताया की वार्ड नंबर 1 से दीपक कुमारए वार्ड नंबर 2 से साधना जग्गीए वार्ड नंबर 3 से विकास धानुकए वार्ड नंबर 4 से नंदनी यादवए वार्ड नंबर 5 से रमेश चन्द्र यादवए वार्ड नंबर 6 से राम चन्द्र जायसवालए तथा वार्ड नंबर 7 से श्रीमती इंदिरा शर्मा ष्इंदुष् भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी है जिनका चुनाव निशान कैची है । उन्होंने कहा की भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत तय है मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यो की सराहना कर रहे है और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को मत देने का मन बना लिया हैए हम सभी कार्यकर्ताओ ने मतदाताओ के घर.घर जाकर मत देने की अपील भी की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 January 2015 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने माध्यमिक शिक्षामंत्री महबूब अली को सन्देश के घेरे में आने पर बर्खास्तगी की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि जिस शिकायत के आधार पर माध्यमिक शिक्षामंत्री महबूब अली पर लोकायुक्त जंाच लम्बित है उसी आधार पर हरदोई मे जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति में विभाग ने गलती स्वीकार की। उन्होने आरोप लगाया कि सपा सरकार खुलेआम भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही हैं। सपा सरकार के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार के नये आयाम रोज-2 जोड रहे है।
डाॅ0 मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि जिस जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत की गई थी वो आरोप ज्यादातर सत्य प्रतीत होते है। सन् 2009 तथा 2012 मंे दो बार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ हो उनकोे मंत्री जी की कृपा से पुनः चार्ज मिलना, मंत्री जीकी संलिप्तता दर्शाती हैं। माध्यमिक शिक्षा और खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को सरकार का संरक्षण, भ्रष्टाचार का संरक्षण है। प्रदेश में अवैध खनन लगातार जारी है। मंत्री जी के संरक्षण में प्रदेश में अवैध खनन अभी भी धड़ल्ले से जारी है।
डाॅ0 मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। हजारों शिक्षामित्रों, तदर्थ शिक्षकों तथा वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याये जस की तस की है। प्रदेश के मंत्री और शिक्षाधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार शिक्षा के मामले को अन्तिम पायदान पर रखती है।
डाॅ0 मिश्र ने मांग की कि यादव सिंह के बाद प्रदेश में कई भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों को सपा सरकार में संरक्षण मिल रहा है। प्रदेश के भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों और अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही हो। शिक्षमंत्री महबूब अली तथा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को मुख्यमंत्री जी तत्काल बर्खासत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 January 2015 by admin
हॉलीवुड व बॉलीवड में एक साथ धमाल मचाने के लिए ‘एमएसजी द् मैसेंजर ऑफ गॉड’ 16 जनवरी को रिलीज हो रही है। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा निदेर्शित, अभिनीत इस फिल्म के सभी सात गानें भी पूज्य गुरुजी ने ही गाए हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका स्वयं पूज्य गुरुजी ने निभाई है। यह फिल्म हिंदी में रिलीज होगी तथा इसके अलावा इंग्लिश, तमिल व तेलगू में भी फिल्म डब की गई है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर व गीतों ने सभी चैनलों व यू ट्यूब पर धूम मचाई हुई है तथा लाखों लोग उन्हें लाईक कर चुके हैं। इस फिल्म के रिलीज होने का हजारों या लाखों नहीं, अपितु करोड़ों लोग दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मानवीय मूल्यों को पुनर्जीवित करने व समाज भलाई कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्यार्थ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा फिल्म ‘एमएसजी द् मैसेंजर ऑफ गॉड’ तैयार की गई है। इस फिल्म में पूज्य गुरू जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में करीब 13 लाख लोग अलग-अलग दृश्यों में दिखाई देेंगे। फिल्म में पूज्य गुरु जी मुख्य किरदार में है। फिल्म में उनकी बेटियों के रोल में तीन एक्टर्स है। जिनमें एक यूक्रेन तथा दो भारत से है। फिल्म में अधिकतर स्थानीय कलाकारों को ही रोल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन पूज्य गुरु जी व जीतू अरोड़ा ने किया है। फिल्म की अधिकतर शूङ्क्षटग सिरसा (हरियाणा) में ही हुई है। शूङ्क्षटग के लिए अति अत्याधुनिक तकनीक के 4- ‘के’ कैमरों का इस्तेमाल किया है।
’’ 67 दिन में हुई तैयार - यह फिल्म 67 दिन में तैयार की गई है। इस फिल्म के लिए 200 घंटे शूटिंग हुई।
’’ फिल्म में हैं 7 गीत - इस फिल्म में सात गीत हैं, जिन्हें पूज्य गुरु जी ने अपनी मधुर आवाज दी है। इन गीतों में ‘जिएंगे मरेंगे मर मिटेंगे देश के लिए’, ‘नेवर एवर’, ‘तेरियां बातां’, ‘आई लव यू पापा’ इत्यादि खूब धूम मचा रहें हैं। इसके अलावा पूज्य गुरू जी की कई भाषाओं में अब तक दर्जनों एलबम मार्केट में अपनी धूम मचा चुकी हैं। इसके अलावा युवाओं को थिरकने के लिए मजबूर करने वाली मोबाइल टयूनें आम सुनी जा सकती हैं।
’’ थैलिसीमिया व एड्स पीडि़तों के लिए मददगार बनेगी फिल्म
इस फिल्म से होने वाली कमाई दुनियाभर में फैले थैलिसीमिया ग्रस्त बच्चों व एड्स जैसे असाध्य रोग को जड़ से खत्म करने के रिसर्च पर खर्च होगा। बता दें कि फिल्म के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
’’ ये है थीम - भ्रष्टाचार व बढ़ती नशा प्रवृति पर लगाम लगाने के लिए व समाज में मानवीय मूल्यों को जिंदा रखने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। नशे व बुराइयों पर प्रहार करते हुए फिल्म युवाओं को अच्छे नेक इंसान बनने का आह्वान करती है। झूठ व फरेब के साथ लड़ाई में किस तरह सच की आवाज बुलंद होती है, यह देखना भी उत्सुकता का विषय है।
’’ फिल्म के अनमोल क्षण रू- फिल्म के सांग ‘नेवर ऐवर’ की शूटिंग के दौरान एक लाख 25 हजार लोग लगातार तीन
दिन तक डटे रहे और इस दौरान एक-दो-तीन कहने के साथ ही सेेवादारों द्वारा 70 हजार मोमबत्तियां 40 से 45
सेकैंड में जलाई गई और 15 से 20 सैकेंड में एक साथ बुझ गई, जिसे कोरियोग्राफर ने अपने लिए एक सपना बताया और सेवादारों के उत्साह को काबिले तारीफ बतलाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 January 2015 by admin
आज बैंक ऑफ इंडिया की मेज़बानी में वित्त मंत्रालय एवित्तीय सेवाएँ विभागएभारत सरकार के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के वैश्विक चिंतन पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उदघाटन माननीय राजन कुमारएआर्थिक सलाहकार वित्त मंत्रालय के कर.कमलों से सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्र में वित्त मंत्रालय एवित्तीय सेवाएँ विभाग के संयुक्त निदेशक श्री वेद प्रकाश दूबे जी एवं बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री राधानाथ करए अंचल प्रमुख श्री मृत्युंजय कुमार गुप्ता जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । सम्मेलन में स्वागत भाषण श्री मृत्युंजय कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया । इस अवसर पर हिन्दी की 5 कृतियों का विमोचन हुआ । इन कृतियों में डाण् जयंती प्रसाद नौटियाल एउप महाप्रबंधकएकार्पोरेशन बैंक शोध रिपोर्ट 2015 तथा अवध स्टार एवं मैकाले के हिन्दी थोपने संबंधी विचारों पर पठनीय सामग्री के निबंधों का हस्तलिखित संग्रह सम्मिलित था।विमोचन का मुख्य आकर्षण वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों का संग्रह रहा।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री राजन कुमार ने सरल हिन्दी के उपयोग पर बल दिया व बैंकिंग के सामान्य काम काज में भी हिन्दी के अधिकतम उपयोग करने का सुझाव दिया।अपने सम्बोधन में बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री राधानाथ कर ने अपने वैश्विक अनुभवों के आधार पर हिन्दी के वैश्विक परिदृश्य पर सारगर्भित भाषण दिया ।
इस सम्मेलन के मुख्य सम्बोधन के अवसर पर वित्त मंत्रालय एवित्तीय सेवाएँ विभाग के संयुक्त निदेशक श्री वेद प्रकाश दूबे ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में विश्व में हिन्दी के प्रथम स्थान पर शोध का उल्लेख करते हुये कहा कि यह विश्व स्तरीय शोध हिन्दी की लोकप्रियता का प्रमाण है। उन्होंने सहभागियों से यह संकल्प भी लेने का आग्रह किया कि समस्त भारतीय भाषाओं का विकास होना चाहिए।प्रत्येक बैंक अपने अपने बैंक में क्षेत्रीय भाषाओं का शिक्षण प्रारम्भ करें ।
इस सम्मेलन में निम्नलिखित विषयों पर गंभीर चिंतन हुआ रू
1ण् वैश्विक परिदृश्य में हिन्दी की स्थिति
2ण् हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं की कार्य व्यवहार में उपयोगिता एवं राजभाषा शब्दावली में उनकी उपयोगिता पर विचार प्रस्तुति व चर्चा
3ण् आर्थिक व समाजोन्मुख बैंकिंग गतिविधियों जैसे वित्तीय समावेशनएवित्तीय साक्षरताएग्राहक सेवाएमहिला सशक्तीकरणएजन धन योजनाएजागरूकता शिविर आदि में राजभाषा का उपयोग. प्रस्तुति व चर्चा
4ण् संसदीय राजभाषा समिति द्वारा दिये गए अनुदेशों का अनुपालन
प्रबुद्ध वक्ताओं ने इस अवसर पर इन विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस प्रकार सार्थक चर्चा और मस्तिष्क.मंथन के उपरांत यह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। उप आंचलिक प्रबन्धक श्री सुनील कुमार वोहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 January 2015 by admin
प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह ‘‘गोप’’ ने कहा कि प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मिकों के दायित्वों के प्रति प्रदेश सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का सबसे ज्यादा जोर अपने इस संवर्ग के प्रति रहता है। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर पर जो भी समस्याॅ होगी उसका निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। आपके मांग पत्र को मैं स्वंय मुख्यमंत्री जी को देकर अनुरोध करूगा कि समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण हो जाए। आपका एक प्रतिनिधि मण्डल किसी दिन मुझसे आकर मिल ले जो भी जायज मांगें है उनका निस्तारण करा दिया जाएगा। श्री गोप उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्य कर विभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसके पूर्व श्री गोप ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि कलयुग में संघ ही सबसे बड़ी ताकत है। व्यक्ति विशेष का कोई महत्व नही है। इसलिए बेहतर होगा कि हम संघ की शक्ति को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हमारी काफी समस्याएं लम्बित है। हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जबकि संचालन करते हुए प्रदेश के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि हमने 15 सूत्रीय माॅग पत्र सरकार को माननीय मंत्री श्री अरविन्द सिंह गोप के माध्यम से प्रेषित कर दिया है। अगर एक माह तक हमें कोई सफलता नही मिलती तो हम संघर्ष के लिए तैयार है। अधिवेशन को ज्वाइंट कमिश्नर प्रिन्स कुमार, वरिष्ठ नेता आशुतोष उपाध्याय, राजेन्द्र यादव, अरविन्द शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सिंह यादव ने सम्बोधित किया। अधिवेशन के लिए चुनाव अधिकारी में अस्टिेन्ट कमिश्नर मुख्यालय अच्छेलाल और सहायक चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह चैहान वििणज्यकर अधिकारी बनाए गए है। अधिवेशन में संघ द्वारा जनपद से निर्धारित सदस्य प्रतिनिधियों के साथ रामदयाल वाराणासी, रन्जीत सिंह नागर गाजियाबाद, नरेन्द्र कुमार रावत, संतोष कुमार अवस्थी, रामकुमार मिश्रा, ओमप्रकाश राय, उदयवीर सिंह, राजवीर ंिसह मेरठ, अशोक सिंह, मोहम्मद सलीम, रविनागर, रामसिंह, गिरीश चन्द्र यादव, वीरेन्द्र शुक्ला, कैलाशचंद यादव और अवधरामपाल,रामस्वरूप कश्यप,सचिवालय संघ की तरफ से टी.एन. मिश्रा, रामनरेश यादव, संजय यादव, अवधेश यादव के अलावा संस्कृति विभाग के अध्यक्ष रामबदल दुबे ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 January 2015 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन कैम्पस - आनन्द नगर कैम्पस, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) एवं राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु ‘स्टेट गोल्ड मैडल’ से नवाजा गया है। सी.एम.एस. के इन तीनों कैम्पस को यह सम्मान अमेरिकन एजुकेशन सोसाइटी की भारतीय इकाई ‘अध्ययन क्वालिटी एजुकेशन सर्विसेज प्रा.लि. मुंबई’ के तत्वावधान में प्रदान किया गया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह सम्मान ‘अध्ययन क्वालिटी स्टैण्डर्ड’ के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री स्पोकी व्हीलर द्वारा प्रदान किया गया जो कि सी.एम.एस. के गरिमामयी इतिहास में एक और उपलब्धि है। सी.एम.एस. के इन तीनों कैम्पस ने ‘अध्ययन क्वालिटी स्टैण्डर्ड’ के विभिन्न मानकों पर खरा उतरते हुए राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल अर्जित किया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है अपितु एकता, शान्ति व मानवाधिकारों की भावना को देश व विश्व में बढ़ावा देने में भी सदैव अग्रणी रहा है। सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक-साँस्कृतिक गतिविधियों, खेल, शिक्षकों की गुणवत्ता, शिक्षक-छात्र अनुपात, अभिभावकों का विद्यालय की शैक्षिक प्रक्रिया में दखल, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सी.एम.एस. विश्व का ऐसा पहला विद्यालय है जिसने सर्वप्रथम शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को अपनाया है तथापि अपने विभिन्न कैम्पस में ‘स्टूडेन्ट क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल’ की स्थापना की है। इसके अलावा किताबी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों नैतिक व चारित्रिक उत्थान पर विशेष जोर दिया जाता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित एवं गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नामित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 50,000 से अधिक बच्चे संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 January 2015 by admin
कोतवाली कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत टाऊन एरिया के पटेल चैक में स्थित एक जनरल स्टोर व चैहान पीसीओ की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार चैहान सुत घनश्याम चैहान मोहल्ला जवाहर नगर टाऊन एरिया कादीपुर के पटेल चैक स्थित जनरल स्टोर व चैहान पीसीओ रात्रि करीब 10.30 बजे बन्द करके घर चले गये थे। जिसमें रात में अचानक आग लग यी और बगल के पड़ोसी नरसिंह की पत्नी जब 1 बजे उठी तो देखी की दुकान में आग की लपट काफी तेज थी जिसकी सूचना जाकर दी। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर कब्जा पाया गया। वहीं दुकान के स्वामियों ने स्थानीय कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com