सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन कैम्पस - आनन्द नगर कैम्पस, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) एवं राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु ‘स्टेट गोल्ड मैडल’ से नवाजा गया है। सी.एम.एस. के इन तीनों कैम्पस को यह सम्मान अमेरिकन एजुकेशन सोसाइटी की भारतीय इकाई ‘अध्ययन क्वालिटी एजुकेशन सर्विसेज प्रा.लि. मुंबई’ के तत्वावधान में प्रदान किया गया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह सम्मान ‘अध्ययन क्वालिटी स्टैण्डर्ड’ के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री स्पोकी व्हीलर द्वारा प्रदान किया गया जो कि सी.एम.एस. के गरिमामयी इतिहास में एक और उपलब्धि है। सी.एम.एस. के इन तीनों कैम्पस ने ‘अध्ययन क्वालिटी स्टैण्डर्ड’ के विभिन्न मानकों पर खरा उतरते हुए राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल अर्जित किया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है अपितु एकता, शान्ति व मानवाधिकारों की भावना को देश व विश्व में बढ़ावा देने में भी सदैव अग्रणी रहा है। सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक-साँस्कृतिक गतिविधियों, खेल, शिक्षकों की गुणवत्ता, शिक्षक-छात्र अनुपात, अभिभावकों का विद्यालय की शैक्षिक प्रक्रिया में दखल, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सी.एम.एस. विश्व का ऐसा पहला विद्यालय है जिसने सर्वप्रथम शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को अपनाया है तथापि अपने विभिन्न कैम्पस में ‘स्टूडेन्ट क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल’ की स्थापना की है। इसके अलावा किताबी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों नैतिक व चारित्रिक उत्थान पर विशेष जोर दिया जाता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित एवं गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नामित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 50,000 से अधिक बच्चे संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com