आगरा के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 31 जनवरी को लायन सफारी इटावा से प्रदेश के मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव ताज चैलेन्ज कार रैली को हरी झण्डी दिखाकार आगरा के लिए रवाना करेंगे। ताज चैलेंज कार रैली 31 जनवरी को इटावा से चलकर बाह, चम्बल सफारी, बटेश्वर होते हुए आगरा पहंुॅचेगी।
उ0प्र0 पर्यटन सचिव/महानिदेशक अमृत अभिजात ने आज सर्किट हाउस में ताज चैलेंज कार रैली आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि आगरा के पर्यटन क्षेत्र को इस रैली के आयोजन से बढ़ावा मिलेगा। आगरा मोटर्स, स्पोर्ट्स क्लव तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इसे अच्छे ढं़ग से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली के आयोजन से आगरा में ताज के अतिरिक्त बटेश्वर, चम्बल सफारी जैसे स्थानांे को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
महानिदेशक पर्यटन ने ’’मेरा आगरा’’ कान्टेस्ट पर समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये जायेंगे जिसमें प्रथम विजेता को 03 लाख, द्वितीय को 02 लाख तथा तृतीय विजेता को 01 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने ताजगंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कायों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि ताज चैलेंज कार रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा, जिसके अंतर्गत यातायात व्यवस्था, एम्बूलेंस व्यवस्था जैसी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
बैठक में पर्यटन निदेशक, नई दिल्ली अभिलाष शर्मा, एडीए उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटिया, नगरायुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, चम्बल सफारी के आर0पी0 सिंह, पर्यटन क्षेत्र के राजीव तिवारी, रमेश वाधवा, डी0 भौमिक सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com