Archive | August, 2014

मुख्य सचिव द्वारा कल बाढ़ प्रभावित जनपदों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण एवं संबधित जनपदों में बाढ़ संबंधी कार्यांे की समीक्षा

Posted on 27 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन कल 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित जनपदों- बलरामपुर, गोण्डा तथा बहराइच के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण एवं संबधित जनपदों में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ संबंधी कार्यांे की समीक्षा करेंगे।
मुख्य सचिव कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे जनपद बलरामपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त समीक्षा बैठक एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जनपद गोण्डा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण अपरान्ह 1ः00 बजे करने के उपरान्त समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों से भेंट तथा अपरान्ह 3ः00 बजे जनपद बहराइच के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
बैठक में संबंधित जनपदों में बाढ़ से हुई क्षति, किये गये खोज तथा बचाव कार्य एवं प्रभावित व्यक्तियों, परिवारों को प्रदान की गई राहत सहायता इत्यादि पूर्ण विवरण के साथ संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यशाला का शुभारम्भ आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा किया जायेगा: डाॅ0 शुभ्रा मित्तल

Posted on 27 August 2014 by admin

आकांक्षा समिति द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त, 2014 को शहीद पथ के निकट सी0एम0एस0 गोमतीनगर (विस्तार) के आॅडिटोरियम में महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
ऐसी कार्यशाला का आयोजन आकांक्षा समिति के इतिहास में पहली बार हो रहा है जो आकांक्षा समिति की अध्यक्षा की सोच (दृष्टि) का परिणाम है। उन्होंने  कहा कि महिलाओं के विकास के लिए आकांक्षा के क्रियाकलापों में और अधिक विस्तार किया गया। इस कार्यशाला में 2000 से अधिक लड़कियाॅ उपस्थित होंगी। निर्भया काण्ड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक नए कानून बनाये गये हैं। कार्यशाला में भाग लेने वालों द्वारा इन कानूनों के बारे में जागरूकता लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल एक्ट का प्रदर्शन तथा जूडो एवं कराटे का भी प्रदर्शन किया जायेगा। ऐसी कार्यशालाएं लखनऊ जनपद के अन्य स्थानों तथा प्रदेश के अन्य जनपद मुख्यालयों पर आयोजित कराई जायेंगी। इस दिशा में श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय हैं।
आकांक्षा समिति की सचिव डा0 शुभ्रा मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कार्यशाला का शुभारम्भ आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुरभि रंजन द्वारा अपने उद्गार व्यक्त कर किया जायेगा। कार्यशाला में 1090 वूमेन पावर लाइन का प्रस्तुतीकरण पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत सिकेरा, आई0पी0एस0 द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर आधारित वेबसाइट की जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुतापा सान्याल द्वारा तथा विशेषज्ञों के दल द्वारा महिलाओं की संरक्षा एवं सुरक्षा से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों की जानकारी दी जायेगी।     कार्यशाला का आयोजन 26 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक शहीद पथ के निकट सी0एम0एस0 गोमतीनगर (विस्तार) के आॅडिटोरियम में किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जयकारों के बीच दब गयी थीं चीखें

Posted on 26 August 2014 by admin

भदई अमावस्या में प्राचीन मुखारविंद के नजदीक हुए हादसे के बाद सतना पुलिस द्वारा उस ओर बैरीकेडिंग लगा दी गयी है। यहां अब भी बिखरे हुए कपड़े और भगदड़ में गिरे सामान को पड़ा देखा जा सकता है। रह.रहकर यहां कुछ ऐसे लोग भी यह देखने पहुंच जाते है कि हादसे में शिकार हुए लोगों में उनका अपना तो कोई नही है। सोमवार की भोर कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा स्थानीय लोगों के लिए न भुलाने वाला ऐसा मंजर बन गया है जिसको लेकर हर वक्त लोगों की जुबान में र्चचाएं तो रहेंगी। वहीं मन्नत पूरी करने वाले बाबा कामतानाथ में दंडवत परिक्रमा की जो परम्परा सदियों से चली आ रही है उसको करने वाले श्रद्धालु भी अब ऐसी भीड़ में एक बार यह सोचने को जरूर मजबूर होंगे कि वह मठमंदिरों के बीच धीरे.धीरे संकरे होते जा रहे कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में अपना शीश कब नवायें। सोमवार की सुबह हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रहे मूलचंद्र निवासी हमीरपुर ने बताया कि कामतानाथ के जयकारे लगाते हुए वह लोग आगे बढ़ रहे थेए प्रमुख द्वार के पास श्रद्धालुओं को भीड़ के चलते दो रास्तों में बांट दिया गया था। इसके चलते वहां एक ही ओर से लोग आ जा रहे थे लेकिन प्राचीन मुखारबिंद के पास वह पहुंचा तो पहले आवाज आयी कि विजली की तार गिरी है और फिर एक महिला उछलती दिखी। लेकिन लोग समझ पाते कि इसके पहले भीड़ में शामिल श्रद्धालु जो कुछ पल पहले तक एक.एक कदम एक दूसरे से जुड़कर आगे बढ़ रहे थे वह धक्का देते हुए दौड़ पड़े। इसके बाद जब वह नजदीक पहुंचा तो वहां जमीन में दंडवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु पड़े हुए थे। किसी की छाती में पैर रखा जाना प्रतीत हो रहा था तो कई की गर्दन ही भगदड़ में डेढ़ी हो चुकी थी। सुरक्षा कर्मियों के विषय में मूलचंद्र ने कहा कि तीन चार लोग दिखे लेकिन वह भगदड़ वाले उस क्षेत्र से काफी दूर थे। जिस किनारे में श्रद्धालु लेटी हुई परिक्रमा कर रहे थे। कामतानाथ प्राचीन मुखारविंद के पुजारी भरत शरण दास जो मंदिर की ओर बैठे हुए थेए कहते हैं कि जयकारे लग रहे थेए जिसके चलते पहले कुछ समझ में ही नही आया और फिर जब चीखें सुनाई दी तो वह भीड़ को चीरते हुए परिक्रमा मार्ग में पहुंचे जहां एक के बाद एक महिलाएं पुरु ष अचेत पड़े हुए थे। कुछ तड़पते हुए जान बचाने की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दो घंटे से अधिक समय तक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कोई नहीं आया। वहीं लोग भीड़ का रेला देख दूर से ही लोगों से चिरौरी करते हुए किनारे से निकलने की अपील कर रहे थे। बातचीत के दौरान भावुक हो चुके भरतशरणदास ने कहा कि अगर वाकया मध्य रात्रि के आस पास का होता तो शायद मंजर और वीभत्स होता। इधर बुजुर्ग पत्रकार चंद्रभूषण अवस्थी बताते है कि 1985 में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में कई मौतें जेष्ठमास की अमावस्या के दौरान पानी के इंतजाम न होने के कारण हो गयी थी। लेकिन इसके पहले या बाद में उन्होंने ऐसी घटनाएं न ही देखी और न ही सुनी। जबकि अमावस्या के मेला में भीड़ का रेला इससे बहुत ज्यादा वह आधा सैकड़ा से अधिक बार कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में देख चुके है। प्राचीन मुखारविंद के पास श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने की खबर के बाद बहुत से साथियों से विछड़े हुए श्रद्धालु जानकीकुंड चिकित्सालय साथियों का पता लगाने पहुंच रहे थेए लेकिन मृतकों और घायलों ने अपने बीच का व्यक्ति न मिलने पर राहत की सांस लेते हुए ईर से पीड़ितों के परिवार को शांति की प्रार्थना जरूर करते हुए देखे जा रहे थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने 5वें लखनऊ अल्ट्रासाउण्ड कोर्स में चिकित्सकों को सम्बोधित किया

Posted on 25 August 2014 by admin

press-5x8-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि चिकित्सा, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रों का जनता से सीधा जुड़ाव है। इसलिए समाजवादी सरकारों ने हमेशा इन क्षेत्रों में सुविधाओं तथा संसाधनों का अधिकाधिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य संकेतक (हेल्थ इंडीकेटर्स) बेहतर होने पर देश के हेल्थ इंडीकेटर्स की स्थिति में भी सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां होटल क्लाक्र्स अवध में अल्ट्रासाउण्ड एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवे लखनऊ अल्ट्रासाउण्ड कोर्स में चिकित्सकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है और लोग उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं। इसलिए डाॅक्टरों को ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। सही समय पर इलाज होने से रोगी को गम्भीर बीमारी से बचाया जा सकता है।
समाजवादी सरकार द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों के चलते एम.बी.बी.एस. की 500 सीटों की बढ़ोत्तरी हुई है। मौजूदा सरकारी मेडिकल काॅलेजों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ नए राजकीय मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की जा रही है। सैफई, इटावा स्थित उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में चिकित्सा सुविधाओं का इजाफा किया गया, जिसके चलते ओ.पी.डी. में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इस संस्थान की ओ.पी.डी. में मरीजों की संख्या के.जी.एम.यू. तथा एस.जी.पी.जी.आई. के समान हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान ने काफी प्रगति की है। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर पूरी दुनिया में भारतीय इस क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर हैं। प्रदेश के संस्थानों को बेहतर बनाने तथा यहां काम करने के इच्छुक विशेषज्ञों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराने की साझा जिम्मेदारी सरकार और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की है।
श्री यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के.जी.एम.यू.) की विशिष्ट पहचान है। इस विश्वविद्यालय के पुराने नाम को बहाल करने का गौरव नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के साथ उन्हें भी प्राप्त है। तमाम देशों में इस विश्वविद्यालय से पढ़े हुए छात्र कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के.जी.एम.यू. के छात्र जाॅर्जियन्स कहे जाते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल्स, जहां से उन्होंने स्वयं स्कूली शिक्षा ग्रहण की, के छात्रों को भी जार्जियन्स के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के आधार पर कोई भी संस्थान बड़ा नहीं बनता। इसे विशिष्ट और प्रतिष्ठित बनाने में उससे जुड़े लोगों का सर्वाधिक योगदान होता है। इसलिए के.जी.एम.यू. को हाॅरिजाॅन्टल विस्तार के साथ-साथ वर्टिकल विस्तार के बारे में भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आगे बढ़ेगा तो राज्य के अन्य संस्थान भी प्रगति करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के.जी.एम.यू. सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। इसके साथ यह भी जरूरी है कि मौजूदा सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त एवं अच्छा इलाज सुलभ कराना सरकार व चिकित्सकों की साझा जिम्मेदारी है। राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महंगे इलाज के कारण गरीब आदमी अपनी जमीन तक बेचने के लिए मजबूर हो जाता है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों को दी जा रही आर्थिक मदद के तहत सर्वाधिक सहायता गरीबों को इलाज के लिए दी जाती है।
श्री यादव ने कहा कि विगत 02 वर्षों में समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत संचालित ‘108’ एम्बुलेंस एवं ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्तमान राज्य सरकार के बेहतर काम को देखते हुए विदेशी संस्थाएं भी अब प्रदेश में कार्य कर रही हैं, जबकि पिछले 05 साल में यहां कोई नहीं आया था। उन्होंने कहा कि बिल एण्ड मेलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन एवं बिल क्लिन्टन फाउण्डेशन जैसे संगठन राज्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।
आधुनिक तकनीक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से चिकित्सकों को अल्ट्रासाउण्ड सम्बन्धी नवीनतम जानकारियां प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक की जरूरत सभी को है। इसे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कैंसर की तरह भ्रष्टाचार भी लाइलाज नहीं है। जहां एक ओर कैंसर ओवर ग्रोथ आॅफ टिश्यू है, उसी प्रकार भ्रष्टाचार ओवर ग्रोथ आॅफ मनी एवं अननेसेसरी एडवान्टेज है। जब कैंसर का उपचार किया जा सकता है तो फिर भ्रष्टाचार का भी इलाज सम्भव है। उन्होंने एक सीमा से अधिक लाभ कमाने की प्रवृत्ति को भी एक प्रकार का भ्रष्टाचार बताया।
कार्यक्रम में के.जी.एम.यू. के कुलपति प्रो. रविकान्त ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व, कोर्स निदेशक प्रो. पी.के. श्रीवास्तव ने स्वागत सम्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कोर्स को-आॅर्डिनेटर प्रो. यशोधरा प्रदीप ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. निधि द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर के.जी.एम.यू. के सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रो. कल्याणी दास, डाॅ. चन्द्रावती, प्रो. देविका नाग, डाॅ. के.डी. वर्मा, डाॅ. यू.के. जैन, प्रो. सी.जी. अग्रवाल तथा प्रो. ओ.पी. सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। श्री यादव ने प्रो. पी.के. श्रीवास्तव की पुस्तक ‘एटलस आॅफ मस्क्युलर स्केलेटल अल्ट्रासाउण्ड’ का विमोचन भी किया।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, एम.एल.सी. डाॅ. मधु गुप्ता, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री नवीन कुमार जी.एस., सूचना निदेशक डाॅ. रूपेश कुमार, प्रो. एम.सी. पन्त, डाॅ. सरोज श्रीवास्तव, यूनिवर्सिटी आॅफ राॅचेस्टर मेडिकल सेण्टर, न्यूयाॅर्क के डाॅ. विक्रम डोगरा, चाइनीज़ यूनिवर्सिटी, हाँग काँग के प्रो. जेम्स ग्रिफिथ, डाॅ. राहुल सचदेव आदि उपस्थित थे।

untitled-1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कायर्यक्रमों में निष्ठा एवं विश्वास, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी

Posted on 25 August 2014 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कायर्यक्रमों में निष्ठा एवं विश्वास, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कंाग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हेतु आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी श्री फजले मसूद ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती ममता मौर्या की प्रेरणा से राष्ट्रीय समानता दल के जिलाध्यक्ष श्री लालचन्द कुशवाहा एवं जन अधिकार मंच, इलाहाबाद के पदाधिकारियों तथा तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सदस्यता प्रभारी श्री मदनमोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने श्री फजले मसूद एवं अन्य सभी नेताओं का कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया एवं पार्टी को मजबूत करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अकलियत के साथ ही अन्य सभी वर्गों के लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, जिससे प्रदेश की अवाम की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर श्री फजले मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही वह  कंाग्रेस पार्टी में आने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्होने  कहा कि हम सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए संघर्ष करेंगे और सोनिया जी एवं राहुल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं डाॅ0 निर्मल खत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारेाह में प्रमुख रूप से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया, राज्यसभा सदस्य श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी एवं श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी मौजूद रहे।
श्री सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर श्री फजले मसूद के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कंाग्रेस पार्टी के प्रान्तीय पदाधिकारीगण श्री श्रवण कुमार अवस्थी एडवोकेट, श्रीमती किरन बाजपेयी, श्री हनुमान प्रसाद, श्री हरिमोहन सिंह‘टप्पू बाबू’, डा0 आनन्द श्रीवास्तव, श्री दुर्गाचरण त्रिपाठी, श्री महेश सचान, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री खालिद अख्तर खां, श्री करमचन्द श्रीवास्तव, इंजी. शशिकान्त  श्रीवास्तव, डा0 ज्योति द्विवेदी, श्री गुलजार अहमद  कुरैशी , श्री रामदुलारे  गुप्ता, श्री  मुनेब अन्सारी, श्री नुरूद्दीन खान, श्री संजय सिंह विशेन सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय समानता दल के जिलाध्यक्ष श्री लालचन्द्र कुशवाहा सहित इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के जनअधिकार मंच के पदाधिकारी श्रीमती शान्ती कुशवाहा, मो0 इकबाल, श्री प्रियतम सिंह, श्रीमती प्रेमलता मौर्य, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्री अलगू प्रसाद, मो0 मुर्तजा सहित सैंकड़ों लोगों ने कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस छोड़कर श्री अंजुम सहाय विसारिया, श्री अभिषेक माहेश्वरी ने अपने साथियों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत मूल्यांकन हेतु साक्षरता परीक्षा

Posted on 23 August 2014 by admin

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, उ0प्र0 द्वारा साक्षर भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत मूल्यांकन हेतु साक्षरता परीक्षा 24 अगस्त, 2014 को प्रदेश के 66 जनपदों के (कानपुर नगर, औरैया, लखनऊ एवं गाजियाबाद को छोड़कर) प्रत्येक विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘लोक शिक्षा केन्द्रों‘ पर सुबह 10ः00 से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी।
निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा तथा सचिव, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, उ0प्र0 श्री अमर नाथ वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रतिभागी को अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित ‘लोक शिक्षा केन्द्र‘ अथवा ग्राम पंचायत भवन पर जा कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्हांेने कहा कि इस परीक्षा मंे बैठने के लिए 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वे सभी लोग जो नवसाक्षर हैं या  स्कूल बीच में छोड़ चुके हों या फिर पढ़ना-लिखना जानते हो किन्तु उनके पास साक्षरता प्रमाण पत्र न हो पात्र होंगे।
श्री वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई फीस नहीं होगी। परीक्षा में बैठने वाले अपना पंजीकरण 24 अगस्त तक करा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को पंजीकरण की रसीद परीक्षा केन्द्र पर लाना होगा। साक्षरता परीक्षा परीक्षार्थी के ग्राम पंचायत में ही होगी। परीक्षोपरान्त सन्तोषजनक स्तर पाये जाने पर परीक्षार्थी को साक्षरता प्रमाण पत्र मिलेगा।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस परीक्षा से परीक्षार्थी को अनेक लाभ मिलेंगे जिसमें साक्षर होने का प्रमाण पत्र के साथ आगे की शिक्षा के रास्ते भी खुलेंगे। प्रतिभागी को जीवन सुधार के लिए व्यवसायिक एवं अन्य कौशल प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे। ज्ञातव्य हो की साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत 15़ वय वर्ग के प्रतिभागी जो कार्यक्रम के अन्तर्गत बेसिक साक्षरता का पाठ्यक्रम पूर्ण करते हैं के मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयी संस्थान, भारत सरकार द्वारा साक्षरता परीक्षा आयोजित की जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव ने सूखा एवं बाढ़ की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

Posted on 23 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद में कम वर्षा को देखते हुए नहरें पूरी क्षमता से चलाई जाएं। नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि  पानी, बिजली, खाद, बीज की ऐसी व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाए कि आगामी रबी फसल पर कम वर्षा का कोई प्रभाव न आने पाए। सभी सरकारी ट्यूबवैल दुरुस्त रखें जाए, यदि कोई खराबी आती है तो तत्काल ठीक  करना सुनिश्चित करें। श्री यादव ने कहा कि गांवों में कम से कम 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों का कार्य सही रूप से पूरा होता रहे। स्वास्थ्य एवं पशु पालन विभाग मौसमी बीमारियों के नियंत्रण पर चैकसी रखें, ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों पर आवश्यक औषधियों के स्टाॅक सदैव रखे जाएं।
श्री यादव ने कहा कि विद्युत टंªासफार्मरों की व्यवस्था व अन्य मरम्मत कार्य फाल्ट होने के बाद तत्काल दुरुस्त किया जाए। कृषि विभाग खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि कृषि निवेशों की उपलब्धता किसानों तक सुनिश्चित करे। श्री यादव ने कहा कि किसी भी कार्य में भष्टाचार नहीं होना चाहिए, तहसीलों में दाखिल खारिज, विभिन्न तरह के प्रमाणपत्रों के बनाने, खतौनी जारी करने, जमीनों की पैमाइशों क्रुरा बटवारा आदि किसी भी राजस्व कार्यकलाप में अवैध पैसे के लेन देन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को दुग्ध मूल्य का भुगतान करने के निर्देश

Posted on 23 August 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार ने प्रदेश के जनपदों में स्थित समस्त सहकारी दुग्ध समितियों/संघों के प्रभारियों/जिला दुग्ध प्रबन्धकों को सख्त निर्देश दिये है कि दुग्ध समितियों को दूध की बिक्री करने वाले समस्त कृषकों अथवा ग्रामीणों को दूध के मूल्य का शतप्रतिशत भुगतान शीघ्र करायें। उनके बकाये की राशि का भुगतान शीघ्र न किये जाने की शिकायतों के मिलने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
इस आशय के निर्देश प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा ने दी। उन्हांेने बताया कि दुग्ध विकास विभाग का मूल उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के निर्बल वर्ग के कृषकों, कृषक मजदूरों एवं भूमिहीनों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए उनके ग्रामों में ही दुग्ध सहकारी समितियों का गठन करके उनके ही माध्यम से उपार्जन से सम्बन्धित कार्यक्रम लागू करके उन्हें अतिरिक्त रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उन्हें अधिकतम दुग्ध उत्पादन करके नगरीय क्षेत्रों तथा अन्य उपभोक्ताओं को स्वच्छ, शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त दूध तथा विभिन्न प्रकार के दुग्ध उत्पादों को बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश की समस्त सहकारी दुग्ध समितियों/दुग्ध संघों के अधिकारियों को निर्देशित  किया गया है कि वे स्वयं दूध का उत्पादन करने वाले किसानों, पशुपालकों से सम्पर्क करें और उनका दूध निर्धारित मूल्य पर  खरीदें और उपार्जित दूध के मूल्य का भुगतान मौके पर ही किसानों को करें। उन्होंने कहा कि दुग्धशाला विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी/दुग्ध संघों/दुग्ध समितियों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये है कि वे ग्रामीणों को अधिक दूध उत्पादन  हेतु उन्नति प्रजाति की गाय-भैंसों के पालने की जानकारी दें। उनकों पौष्टिक आहार खिलाने, कृत्रिम गर्भाधान कराने तथा बांझ पशुओं का इलाज करने हेतु शासन द्वारा जो व्यवस्था सुनिशिचत की गई है उसका लाभ दिलाने के लिए उन्हें जागरूक करें। पी.सी.डी.एफ. के ट्रेडमार्क पराग द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा पशुचारे, चिकित्सा, दुधारू पशुओं के संवर्धन, संरक्षण, पालन एवं प्रजनन हेतु की गई व्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए दुग्ध उत्पादकों को जानकारी दे तथा भरपूर सहयोग करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रिकार्ड दुग्ध उत्पादन किया जा सकें। शासन द्वारा किसानों को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि तथा उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं के पालन हेतु हर प्रकार की सुविधाएं प्रदत्त की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हस्तशिल्पी दीप महोत्सव में भाग लेने हेतु अपना आवेदन जिला उद्योग में करें

Posted on 23 August 2014 by admin

उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ ने बताया कि लखनऊ जनपद की लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम/हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि गे्रसल मार्ककाम प्रा0लि0 के तत्वाधान में दिनांक 27 सितम्बर 2014 से 02 अक्टूबर 2014 के मध्य नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए, नोएडा में ‘दीप महोत्सव‘ के नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा है। इस मेले में भागीदारी हेतु स्टाल का किराया रु0 11,236/- निर्धारित किया गया है। मेले में भाग लेने वाली इकाईयों/हस्तशिल्पियों को माल भाड़ा एवं स्टाल किराये के मद में (एम0डी0ए0) के अन्तर्गत नियमानुसार लाभ दिया जायेगा। इच्छुक इकाई/हस्तशिल्पी उक्त मेले में भाग लेने हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, 8 कैन्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में जमा करा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालय व मीडिया का संयुक्त प्रयास समाज में रचनात्मक बदलाव ला सकता है — देश-विदेश के प्रतिभागियों की आम राय

Posted on 23 August 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘हिंसा से नारी मुक्ति’ विषय पर सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में आज देश-विदेश से पधारे पत्रकारों, विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों, न्यायविद्ों व विद्वजनों ने अपने सारगर्भित विचारों से सामाजिक जागरूकता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए एक स्वर से कहा कि विद्यालय व मीडिया का संयुक्त प्रयास समाज में रचनात्मक बदलाव ला सकता है। इन विद्वजनों का कहना था कि महिलाओं व बालिकाओं को समाज में उनका उचित स्थान व मान-सम्मान दिलाकर ही आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि आदर्श समाज के निमार्ण एवं भावी पीढ़ी के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य के लिए परिवार, विद्यालय व मीडिया अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और निभाएं। महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि इस ज्वलन्त प्रश्न पर मीडिया को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप जन-मानस को प्रेरित करना होगा तो वहीं दूसरी ओर परिवार, विद्यालय व समाज को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप भावी पीढ़ी में संस्कारों व जीवन मूल्यों का विकास करना होगा। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों एवं प्रेस व मीडिया से जुड़े मूर्धन्य विद्वानों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराकर महिला सशक्तिकरण का जोरदार उद्घोष किया।
इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला व बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, श्री अहमद हसन, पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, श्री प्रभु चावला, एडीटर-इन-चीफ, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली एवं सुश्री सुभाषिनी अली, प्रेसीडेन्ट, आल इण्डिया डेमोक्रेटिक वोमेन्स एसोसिएशन, नई दिल्ली आदि अन्य प्रख्यात हस्तियों ने दीप प्रज्वलित कर महिलाओं व बालिकाओं के कल्याण का अलख जगाया। इस अवसर पर श्री वी एन गर्ग, प्रमुख सचिव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व समाजसेवी श्रीमती अपर्णा यादव समेत कई अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थी। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे विद्वजनों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सम्मेलन के उद्देश्यों पर विस्तृत विचार रखे। अपने संबोधन में डा. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि वर्तमान विश्व समाज में औरतों के खिलाफ न सिर्फ शारीरिक अत्याचार अपितु मानसिक, सामाजिक तथा शिक्षा में भी भेदभाव किया जाता है। सी.एम.एस. के तत्वावधान में इस सम्मेलन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है जिससे हम लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ मीडिया को इस समस्या के समाधान में मदद कर सकें तथा हम स्वयं अपने आप को एक शिक्षक के रूप में अधिक जागरूक कर सकें और क्लासरूम में छात्र-छात्रों के बीच समानता का भाव बढ़ा सकें।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री अहमद हसन, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र., ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है जिन्हें समाज के विकास से जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व विकास के लिए काफी कुछ कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी। श्री अम्बिका चैधरी, पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री, उ.प्र., ने कहा कि लड़कियों के गर्भ में आते ही उन पर अत्याचार शुरू हो जाता है। अब हमें आॅनर किलिंग, दहेज हत्या, बलात्कार इत्यादि को रोकने हेतु गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सरकार को कड़े कानून बनाना चाहिए और उन्हें सख्ती से उन्हें लागू करना चाहिए तथा मीडिया को उसे सही प्रकार से प्रचारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि औरतों को भी अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ा होना पड़ेगा। श्री प्रभु चावला, एडीटर-इन-चीफ, न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, नई दिल्ली ने कहा कि यह बड़ा गंभीर विषय है कि जन्मदात्री जननी को ही अपने पुत्र से सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है। महिलाएं घर एवं परिवार, समाज तथा देश को बाँधकर रखती हैं परन्तु समाज में महिलाओं की इस गंभीर स्थिति के लिए तीन ‘पी’ - पालिटिक्स, प्रेस और पुलिस जिम्मेदार है। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस वास्तविक मुद्दे को नजरअंदाज कर बिकाउ खबरें दिखाता है जबकि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कम है और तीसरे महिलओं पर अत्याचार के खिलाफ सजा देने के लिए पुलिस का रवैया असहयोगात्मक रहता है। अतः महिलाओं को कानून बनाने तथा उसे लागू कराने में अधिक से अधिक भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि औरतों को लालबत्ती और बंदूक दे दो क्योंकि देशों को विनाश से महिलाएं ही बचा सकती हैं। सुश्री सुभाषिनी अली, प्रेसीडेन्ट, आल इण्डिया डेमोक्रेटिक वोमेन्स एसोसिएशन, नई दिल्ली ने श्री प्रभु चावला की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि तीन ‘पी’ के साथ ही एक चैथा ‘पी’ भी है जिसे पितृ प्रधान व पुरुष प्रधान समाज कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि औरतों पर अत्याचार मानव समाज के विकास से जुड़ा है, औरतों की सबसे बड़ी ताकत माँ बनना ही आज के समाज में उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है और पुरुषों ने समाज के विकास के साथ साथ उन्हें प्रताणित करना, अपनी सम्पत्ति समझना तथा दबाकर रखना शुरू कर दिया। आज दुनिया में तथा देशों के बीच असमानताएं बढ़ रही हैं, इसका प्रमुख कारण यही है कि आधुनिक दुनिया समानता के सिद्धान्त पर अपने को टिका हुआ नहीं मानती।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सेशन सम्पन्न हुए। प्रथम सेशन में ‘स्कूल एण्ड जेन्डर वायलेन्स: व्हाट कैन द टीचर्स डू’ विषय पर चर्चा हुई। इस अवसर कीनोट एड्रेस देते हुए सुश्री शमीना शफीक, सदस्या, नेशनल कमीशन फाॅर वुमेन, नई दिल्ली ने कहा कि आज सत्तर प्रतिशत औरतें घर पर किसी न किसी तरह का अत्याचार बर्दाश्त करती है परन्तु बताती नहीं है। मीडिया इसका समाधान नहीं बताता। आज टीचर्स को बच्चों को समझाना होगा कि बालक-बालिकाएं दोनों समान है। इसी प्रकार, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसावृत्ति - कारण और निवारण’ एवं ‘फ्रीइंग वोमेन फ्राम वायलेन्स: एक्शन प्वाइंट फाॅर सीएमएस एण्ड अदर स्कूल’ विषयों पर आयोजित सेशन्स में देश-विदेश से पधारे पत्रकारों, विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों आदि ने जोरदार ढंग से अपने विचार रखे, जिनमें जस्टिस डा. आदेल ओमर शरीफ, डिप्टी जीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशन कोर्ट आॅफ इजिप्ट, डा. रंजना कुमारी, प्रेसीडेन्ट, वुमेन पावर कनेक्ट व डायरेक्टर, सेन्टर फाॅर सोशल रिसर्च, श्री राजीव चन्द्रन, नेशनल इन्फाॅरमेशन आॅफीसर, यू.एन.आई.सी. फाॅर इण्डिया एण्ड भूटान, सुश्री फरीदा वाहेदी, डायरेक्टर, नेशनल स्पिरिचुअल असेम्बली आॅफ द बहाइज, श्री प्रबल प्रताप सिंह, वरिष्ट पत्रकार, श्री श्रीपाल शकटावत, ब्यूरो चीफ़, इण्डिया न्यूज, राजस्थान, श्री बृजेश मिश्रा, एडीटर, ईटीवी, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, सुश्री सोनाली मुखर्जी, ऐसिड अटैक सरवाइवर, बोकारो, झारखण्ड, श्री साबू जाॅर्ज, वुमेन्स राइट्स ऐक्टिविस्ट, नई दिल्ली, सुश्री शमीना शफीक, सदस्या, नेशनल कमीशन फाॅर वुमेन, नई दिल्ली, श्री जावेद नकवी, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली, श्री संजय झा, इण्डिया ब्यूरो चीफ, आई.टी.वी. न्यूज, लंदन, सुश्री किट्टी तवाकाले, डिप्टी हेड, प्रेस एण्ड कम्युनिकेशन, ब्रिटिश हाई कमीशन, नई दिल्ली, सुश्री रूपरेखा वर्मा, पूर्व वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री माइकल डी सालाबेरी, भूतपूर्व राजदूत, मिनिस्ट्री आॅफ फाॅरेन अफेयर्स, कनाडा, डा. डेविड रिस्ले, यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेन्ट आॅफ जस्टिस, इजिप्ट आदि प्रमुख थे।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात शिक्षाविद् व
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दिन भर चले विचार-विमर्श से पत्रकारों को रूबरू कराते हुए कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों व विद्वजनों ने महिलाओं व बालिकाओं खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति के कारणों, परिस्थितियों एवं उनके समाधान पर व्यापक चर्चा की एवं सभी की आम राय थी कि महिलाओं व बालिकाओं का शोषण समेत अन्य सामाजिक बुराईयों को दूर करने में मीडिया व स्कूल की अहम भूमिका है एवं विद्यालय व मीडिया का संयुक्त प्रयास समाज में रचनात्मक बदलाव ला सकता है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य के अनुरूप इस अत्यन्त सामयिक एवं ज्वलन्त मुद्दे पर आवाज उठाना एवं अन्तर्राष्ट्रीय बिरादरी को एक मंच पर एकत्रित करना भावी पीढी के सुन्दर व सुरक्षित भविष्य हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in