कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कायर्यक्रमों में निष्ठा एवं विश्वास, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं कंाग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हेतु आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी श्री फजले मसूद ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती ममता मौर्या की प्रेरणा से राष्ट्रीय समानता दल के जिलाध्यक्ष श्री लालचन्द कुशवाहा एवं जन अधिकार मंच, इलाहाबाद के पदाधिकारियों तथा तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सदस्यता प्रभारी श्री मदनमोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने श्री फजले मसूद एवं अन्य सभी नेताओं का कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया एवं पार्टी को मजबूत करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अकलियत के साथ ही अन्य सभी वर्गों के लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, जिससे प्रदेश की अवाम की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर श्री फजले मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही वह कंाग्रेस पार्टी में आने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्होने कहा कि हम सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए संघर्ष करेंगे और सोनिया जी एवं राहुल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं डाॅ0 निर्मल खत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारेाह में प्रमुख रूप से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया, राज्यसभा सदस्य श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी एवं श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी मौजूद रहे।
श्री सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर श्री फजले मसूद के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कंाग्रेस पार्टी के प्रान्तीय पदाधिकारीगण श्री श्रवण कुमार अवस्थी एडवोकेट, श्रीमती किरन बाजपेयी, श्री हनुमान प्रसाद, श्री हरिमोहन सिंह‘टप्पू बाबू’, डा0 आनन्द श्रीवास्तव, श्री दुर्गाचरण त्रिपाठी, श्री महेश सचान, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री खालिद अख्तर खां, श्री करमचन्द श्रीवास्तव, इंजी. शशिकान्त श्रीवास्तव, डा0 ज्योति द्विवेदी, श्री गुलजार अहमद कुरैशी , श्री रामदुलारे गुप्ता, श्री मुनेब अन्सारी, श्री नुरूद्दीन खान, श्री संजय सिंह विशेन सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय समानता दल के जिलाध्यक्ष श्री लालचन्द्र कुशवाहा सहित इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के जनअधिकार मंच के पदाधिकारी श्रीमती शान्ती कुशवाहा, मो0 इकबाल, श्री प्रियतम सिंह, श्रीमती प्रेमलता मौर्य, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्री अलगू प्रसाद, मो0 मुर्तजा सहित सैंकड़ों लोगों ने कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस छोड़कर श्री अंजुम सहाय विसारिया, श्री अभिषेक माहेश्वरी ने अपने साथियों के साथ कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com