Posted on 05 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उर्दू ने हमेशा दिलों को जोड़ा है। जब उर्दू बोली जाती है तो प्यार झलकता है और मोहब्बत दिखाई देती है। ये भाषा ऐसी है, जो दिलों में बस जाती है। इसलिए उर्दू को दिलों को जोड़ने वाली ज़बान कहा जाता है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के पुस्तक पुरस्कार वितरित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने अकादमी के वर्ष 2011-12, 2012-13 तथा 2013-14 के पुरस्कार प्रदान किए। प्रत्येक लेखक को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह् एवं पुरस्कार राशि का चेक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। अकादमी द्वारा पुरस्कृत लेखकों में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के साहित्यकार शामिल थे।
श्री यादव ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज में मोहब्बत और भाईचारा बढ़ाने का पैग़ाम जाएगा। आपसी समझ के लिए भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हांेने कहा कि हिन्दी और उर्दू मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि दोनों भाषाएं आगे बढ़ें और अंग्रेजी का मुकाबला करें। वर्तमान समय में जो प्रतिष्ठा और सम्मान अंग्रेजी को हासिल है, वह इन भाषाओं को भी प्राप्त हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के प्रति समाजवादी सरकारों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में भी उर्दू को प्रोत्साहित किया गया था। वर्तमान सरकार ने संस्कृत, हिन्दी और उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने का कार्य दोबारा शुरु किया। पिछली सरकार के कार्यकाल में साहित्यकारों को सम्मान देने और उनकी रचनाओं को पुरस्कृत करने का कार्य ठप पड़ा था। उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी की मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव मदद देगी।
इसके पूर्व, अकादमी के चेयरमैन डाॅ0 नवाज़ देवबन्दी ने स्वागत सम्बोधन में संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। भावी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि अकादमी द्वारा उर्दू लैंग्वेज लैब तथा ई-पब्लिशिंग परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। बच्चों के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन शुरु करने की भी योजना है। अकादमी के केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तकों का डिजिटलाइजेशन कार्य प्रगति पर है। अकादमी ने आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की कोचिंग के लिए केन्द्र स्थापित करने की योजना भी बनाई है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह, प्रो0 मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद, प्रो0 शारिब रुदौलवी, प्रमुख सचिव श्रम
श्री शैलेष कृष्ण, सचिव मुख्यमंत्री श्री आमोद कुमार, सूचना निदेशक डाॅ0 रूपेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सैय्यद मोहम्मद हाशिम ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ”मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014“ का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि महामहिम श्री राम नाईक, राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के आॅडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में इण्डोनेशिया, कतर, बांग्लादेश, नेपाल सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया। बाल वैज्ञानिकों के चमकते चेहरों व उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न उद्घाटन समारोह का दृश्य देखने लायक था। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे भावी वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि गणित एवं कम्प्यूटर के नवीन ज्ञान से विश्व एकता होगी। मैं विश्व के इन गणितज्ञों में वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को साकार होते देख रहा हूँ जिसका आधार सारी मानव जाति से प्रेम, विश्व एकता तथा विश्व शान्ति है। देश-विदेश के बाल गणितज्ञ एवं कम्प्यूटर इंजीनियर न केवल यहाँ से कम्प्यूटर व गणित विषयांे में अपनी सर्वोच्चता सिद्ध करके जायेंगे वरन् सम्पूर्ण संसार के लिए प्यार, अमन-चैन और विश्व एकता का सन्देश लेकर जायेंगे।
उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक्शन साॅग, भांगड़ा, गरबा तथा कव्वाली सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर एक शानदार विश्व संसद का आयोजन भी किया। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने विश्व की समस्याओं की गहन चर्चा की और वैज्ञानिक व शान्ति पूर्ण ढंग से समाधान भी सुझाए। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन 2 अगस्त से 5 अगस्त 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हो रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर दो ग्रुपों मंें मैथ्स क्विज, हाॅफ-ए-मिनट, कोरियोग्राफी, रोबो रन, न्यूमरोविज, स्पिन-ए-यार्न, मैक ट्विन, सिने मैक, द माउस ट्रैप, मैथ मैक, डिजी विजी तथा साई मैक इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु नेपाल व देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 500 भावी वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं।
मैकफेयर इण्टरनेशनल के पहले दिन देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रेस कान्फ्रेन्स में अपने विचार व्यक्त करते हुए बुडी मुलिया दुआ स्कूल, योग्यकरता, इण्डोनेशिया से पधारे छात्रों ने कहा कि मैकफेयर एक अनूठा विज्ञान महोत्सव है जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भरपूर अवसर मिलता है। इन छात्रों ने जोर देते हुए कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिये होना चाहिए न कि उसके विनाश के लिए। त्रियोग हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल से पधारे छात्रों ने कहा कि अगर वैज्ञानिकों ने अपनी सूझ बूझ का परिचय नहीं दिया तो पूरी दुनियाॅ को नष्ट होने से नहीं बचाया जा सकता। हम बाल वैज्ञानिकों का कर्तव्य है कि हम सम्पूर्ण मानवता की भलाई के लिए काम करें। कायनात फाउन्डेशन, दोहा, कतर से पधारे छात्रों का कहना था कि विज्ञान तो सत्य की खोज है, हम जितनी गहराई में जाते हैं उतनी ही नई-नई जानकारियों से रूबरू होते जाते हैं। जरूरत इस बात की है कि विज्ञान के ज्ञान का उपयोग सूझ-बूझ से एवं मानवता की भलाई के लिए हो। ढाका कालेज, बांग्लादेश से पधारे छात्रों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन प्रतियोगिताआंे में जीतने का तो है पर उससे भी अधिक है कि सम्पूर्ण विश्व में एकता एवं शान्ति का राज कायम करें। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों से पधारे छात्रों का कहना था कि हम संसार के सभी वैज्ञानिकों से अपील करते हैं कि वह विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें।
”मैकफेयर इन्टरनेशनल 2014“ की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों को गणित, कम्प्यूटर टैक्नालाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। मैकफेयर देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराता है जहाँ छात्र अपने ज्ञान का भरपूर प्रदर्शन कर सकते हैं साथ ही साथ विभिन्न देशों के छात्रों से भी ज्ञान का आदान-प्रदान कर अपने ज्ञान में और विकास कर सकते हैं। उन्होंने देश-विदेश से पधारे सभी बाल वैज्ञानिकों व उनके टीम लीडरों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का यहाँ इस एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है कि बाल वैज्ञानिक दुनिया को एकजुट करना चाहते हैं।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मैकफेयर में पधारे देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करते हैं अपितु यह विश्व मंच छात्रों को किताबी ज्ञान से ऊपर उठाकर आध्यात्मिक उन्नति व मानवजाति के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। इसके अलावा देश-विदेश के छात्र एक ही छत के नीचे रहकर एक-दूसरे की संस्कृतियों से भी अवगत होते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम ईश्वर की बनाई धरती के अद्भुद रहस्यों की परते खोलते हैं और सत्य को पहचानते हैं और यही सत्य एक दिन मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोयेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें विश्वव्यापी समस्याओं को सुलझाना है तो विज्ञान के रचनात्मक व मानवतावादी विकास पर बल देना होगा। विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व शान्ति के लिए होना चाहिए, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2014’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर कतर, नेपाल, बांग्लादेश व भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के आज लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। कल सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में कम्प्यूटर एवं गणित की विभिन्न प्रतियोगितायें आयेाजित की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
लोकतन्त्र सेनानियों का एक विशाल सम्मेलन विधान सभा मार्ग स्थित ओ0सी0आर0 भवन में आज हुआ जिसकी अध्यक्षता लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा कर रहे थे जिसमें 9 अगस्त को दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर रैली करने का निर्णय लिया गया।
लोकतन्त्र सेनानी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लोकतन्त्र सेनानियों को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बराबर सुविधायें देने, केन्द्र सरकार द्वारा सम्मान राशि देने तथा रेलवे के ए0सी0 पास जारी करने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि 9 अगस्त को लोकतन्त्र सेनानी नई दिल्ली में जन्तर मन्तर पर विशाल रैली करगें तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मान पेंशन राशि तथा रेलवे का पास देने की मांग की जायेगी।
श्री मेहरोत्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लोकतन्त्र सेनानियों की सम्मान राशि तीन हजार से बढ़ाकर 6 हजार रू0 करने तथा वोल्वों एवं प्लेटिनम बसों में सहवर्ती के साथ निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने पर बधाई देते हुए मांग की है कि विधान सभा में एक्ट पारित किया जाये जिससे लोकतन्त्र सेनानियो की सम्मान पेंशन राशि अनवरत जारी रहे कोई सरकार इसे कभी बन्द ना कर पाये।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि आपातकाल में बन्द लोकतन्त्र सेनानियों के महासंग्राम से देश में लोकतन्त्र बहाल हुआ था। उन्होनें कहा कि आपातकाल का महासंग्राम आजादी की दूसरी लड़ाई था।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों के सम्मान से देश् में लोकतन्त्र और अधिक मजबूत होगा और फिर कोई क्रूर जालिम शासक देश में लोकतन्त्र को समाप्त कर तानाशाही एवं राजतंत्र की स्थापना का प्रयास नहीं कर पायेगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों का सम्मान होने से आने वाली पीढि़या प्रेरणा लेकर लोकतन्त्र की रक्षा के लिए संघर्षों के लिए उत्प्रेरित होगी। लोकतन्त्र सेनानियों का सम्मान समय की आवश्यकता है। श्री मेहरोत्रा ने लोकतन्त्र सेनानियों को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के समान सुविधायंे दिये जाने की भी मांग की।
लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने सभी लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मानित किया। उन्होनें घोषणा की अब हर माह की 15 तारीख को ओ0सी0आर0 भवन में लोकतन्त्र सेनानियों की सभा जिसमें संघर्ष की रणनीति तय होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक आज यहां उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0ॅ निर्मल खत्री की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी, पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग के नवनियुक्त सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त करके मौजूद पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया।
डाॅ0 खत्री ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को उनके मनोनयन पर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के ऊपर संगठन की अहम जिम्मेदारी है। आप लोगों को क्षेत्रों में जाकर अनुसूचित जाति के बीच भावनात्मक रूप से रिश्ता बनाना है और लगाव पैदा करना है ताकि जब भी आपको आवश्यकता हो तो वह सभी आपके साथ डटकर खड़े रहें। अनुसूचित जाति के लोगों को प्रदेश के कुछ लोगों द्वारा गुमराह किया गया है किन्तु यह वर्ग उनके साथ खुश नहीं है, इस वर्ग में काफी बेचैनी है, जिसका असर प्रदेश के हर कोने में दिख रहा है। हम सभी को एक बार पुनः इस वर्ग को अपनी तरफ जोड़ने का कार्य करना है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जो विकास के आंकड़े बताये जा रहे हैं वह दिख नहीं रहे हैं। आज आर्थिक और सामाजिक विषमता एवं विकास की चुनौती सामने खड़ी है। इसके लिए दलित नेतृत्व की संख्या में वृद्धि करना है, जिसमें मात्रात्मक नहीं बल्कि गुणवत्ता देखना है। हम सभी को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ दलित वर्ग को कांग्रेस के पक्ष में लामबन्द करना है।
इस मौके पर विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी, पूर्व विधायक ने नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई है। सभी तबके के लोगों से सुझाव मिले हैं। इन सभी बिन्दुओं को नेतृत्व के समक्ष रखा जायेगा। उन्होने कहा कि आज प्रदेश का दलित वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलित वर्ग का हो रहा है। प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। कंाग्रेस पार्टी द्वारा जो दलितों के हितों के लिए कार्य किये गये थे वह सभी आज बंद हैं। श्री चैधरी ने इसके उपरान्त बैठक में मौजूद पदाधिकारियों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उन्होने बताया कि आगामी 11 एवं 12अगस्त को कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में ‘ओरियन्टेशन प्रोग्राम’ आयोजित किया गया है जिसे कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गंाधी जी एवं अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0राजू सम्बोधित करेंगे। इस प्रोग्राम में सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
बैठक को विभाग के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश कंाग्रेस के पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, श्री मदनमोहन शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।
श्री राजपूत ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से डाॅ0 ओम प्रकाश, श्री माधव प्रसाद पूर्व विधायक, पूर्व सांसद श्री बलिहारी बाबू, श्री हरिओम कठेरिया, श्रीमती पूनम शंखवार, श्रीमती सरलेश रावत सहित लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
वंशानुगत राजनीति का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी द्वारा आज एक जनसभा में अपने पुत्र को उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा है कि उ0प्र0 की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से किसी भी ऐसे राजनीतिक दल को जो जाति, क्षेत्र व धर्म के नाम पर अलगाववादी राजनीति करती हो, उसको सत्ता में नहीं आने देगी।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेशवासी श्री वरूण गांधी के पीलीभीत में दिये गये भाषण को कभी नहीं भूल सकते, जिसमें उन्होने स्पष्ट रूप से प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने की घृणित कोशिश की थी।
डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा कि आने वाले वर्ष 2017 में उ0प्र0 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता निश्चित रूप से कंाग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान कर एक स्थिर एवं विकासशील सरकार प्रदेश में बनायेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की जिस प्रकार की भ्रष्ट सरकारें पिछले 15 वर्ष से प्रदेश में शासन कर रही हैं जिससे प्रदेश आज देश के सबसे पिछड़े हुए राज्यों में गिना जाने लगा है, निश्चित तौर पर इन क्षेत्रीय दलों से जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी जो कि मंहगाई के मुद्दे एवं झूठे तथ्यों को रखकर पिछला लोकसभा चुनाव जीती है अब धीरे-धीरे उसकी सच्चाई सबके सामने आ रही है। आज देश में भारतीय जनता पार्टी की खराब आर्थिक नीतियों एवं बिचैलियांे को प्रोत्साहन के कारण आम जनता सब्जी, फल, जिन्स, रेल भाड़ा के बढ़ते हुए दामों से परेशान हो चुकी है और जिस प्रकार से जनता ने उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी को नकारा है उसी तरह से उत्तर प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी नकारेगी तथा कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
वास्तविक रूप में अब 4 मार्च, 2014 के काफी समय बाद शेष रू. 7000 करोड़ को एकत्रित करने का काम शुरू होगा।
सामान्य रूप में कहा जाए तो अब विश्वास उभरेगा और अस्थिरता के चलते हुयी अस्पृश्यता की स्थिति दूर होगी।
आज श्री सुब्रत राॅय सहारा को तिहाड़ जेल के कान्फ्रेंस रूम में स्थानांतरित कर दिया गया। 22 जुलाई को माननीय कोर्ट ने सहारा की विदेश स्थित तीन होटल प्रापर्टीज को बेचने/मोर्टगेज करने से व्यावसायिक प्रतिषेध हटा दिया। इससे पूर्व क्योंकि श्री राॅय को अनेक फिजिकल गतिरोध के कारण इस प्रकार की डील में शामिल होने में अनेक रूकावटें थीं और सहारा के संस्थापक और चेयरमैन श्री सुब्रत राॅय सहारा की सम्पूर्ण अनुपस्थिति के चलते कई वास्तविक डील्स हिचकिचाहट के चलते सहारा से दूरी बनाए हुयी थीं। अब क्योंकि श्री राॅय ग्रुप बिजनेस अफेयर्स में सक्रिय हो गए हैं तो सहारा अपनी अंतरराष्ट्रीय सम्पत्तियों के लिए विविध वित्तीय विकल्पों को लेकर तैयार बैठा है। इस हेतु वह उन इच्छुक पार्टियों से सम्वाद शुरू करेगा। श्री राॅय की व्यावसायिक कुशाग्रता और वित्तीय माामलों में गहरी पकड़ संस्था को शीघ्रता से एक बेहतर डील तैयार करने में मददगार होगी। वास्तविक रूप में अब कुल रू. 10000 करोड़ में से शेष जमानत राशि को एकत्रित किये जाने का काम शुरू होगा।
सहारा अब इस गतिरोध को समाप्त करने की हर सम्भव कोशिश करेगा जो कि नवम्बर 2013 से सहारा की सम्पत्तियों पर व्यावसायिक प्रतिषेध लागू होने से ýका था और श्री राॅय की पिछले 5 माह से कैद का कारण बना। इन डीलों से एकत्रित फंड को सिर्फ और सिर्फ माननीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करने के वास्ते जमा किया जाएगा क्योंकि सहारा के पास ऐसी कोई देनदारी किसी भी निवेशक के प्रति नहीं है और वास्तविकता में यह भुगतान एकल देनदारी के बदले में दोहरा भुगतान का उदाहरण होगा। यद्यपि सहारा को विश्वास है कि सेबी के पास रखी रू. 8700 करोड़ की राशि और अन्य राशियां जो सहारा को जमा करनी हैं वह सभी तब सहारा को वापस मिल जाएंगी, जब सेबी निवेशकों की पड़ताल शुरू करने के साथ ही उसे समाप्त करेगा और साथ ही यह भी जांच लेगा कि सहारा द्वारा 93 प्रतिशत निवेशकों का रिफण्ड वापस किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 August 2014 by admin
जन अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने आरोप लगाया है कि पिछले एक सप्ताह से कलेक्ट्रेट और तहसील से आम आदमी बेहद परेशान हो चुका है और उसके सभी सम्बन्धी काम ठप पडे है। हड़ताल समाप्त कराने मे प्रशासन असफल रहा है। ऐसे में सरकार को मामले को अपने हाथ मे लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच कराने का फैसला कर हड़ताल समाप्त कराने की प्रभावी पहल करनी चाहिए।
उन्होने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव को समूचे प्रकारण से अवगत कराते हुए कहा कि वकीलो और तहसील कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट ने जिस तरह से अराजकता तालाबंदी और हडताल हुई है उससे निपटने के स्थान पर प्रशासन के रवैये से चिंगारी आग का रुप धारण कर चुके है और अब कार्मचारियों के साथ-साथ वकील भी हडताल पर उतर आए है। यह स्थिति तब और भी भयानक हो जाएगी जब प्रशासनिक कार्य के साथ-साथ न्यायीक कार्य भी ठप हो जाएगा। ऐसे में हालात और बिगडने से पहले स्थिति को ठंडा करना चाहिए।
उन्होने मुख्यमंत्री को हालात से अवगत कराते हुए कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय मैं प्रतिदिन हजारो लोग सम्पति तथा सम्बन्धी कार्यो के लिए आते है साथ ही प्रशासन स्तर से आय निवास प्रमाण पत्र आयोजनो हेतु अनुमति जिसमे धरना, प्रर्दशन, जुलुस आदि सभी कार्य शामिल है वह पूर्णता ठप पडे है। रजिस्ट्री कार्यालय से प्रतिदिन करोड़ो का राजस्व सरकार के खजाने मे जाता है।
श्री छाबडा ने मुख्य मंत्री को दिये ज्ञापन मे कहा है कि आरोप प्रत्यारोप और आपसी बातचीत या पंचायत से यह मामला सुलटने वाला नही है। समस्या से निपटने के लिए सरकार को पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने का फैसला करना चाहिए जिसके आधार पर घटना के दोषियों को दण्डीत किया जांए, और तब तक हडताल को आवश्यक सेवाओं के अन्तरगत लाते हुये समाप्त करने का कडा फैसला लेने में और देर नही करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में पहली बार कक्षा 9 व 10 अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति हेतु शैक्षिक सत्र 2014-15 से आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। आवेदन के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 01 अगस्त, 2014 से 30 सितम्बर, 2014 तक नियत की गयी है। आवेदन की तकनीकी जानकारी छात्रवृत्ति वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया छात्रवृत्ति की वेबसाइट खोलते ही होम पेज पर ‘‘स्टूडेंट एक्शन’’ में पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। छात्र को सर्वप्रथम आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
यह जानकारी समाज कल्याण निदेशक श्री सुरेन्द्र विक्रम ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आवेदन आॅनलाइन हेतु अभ्यर्थी को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार स्वयं अपने कम्प्यूटर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र स्वतः सृजित रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर अपना आवेदन पत्र इलाके के किसी जन सुविधा केंद्र अथवा इंटरनेट कैफे या अपने कम्प्यूटर से कर सकता है। जन सुविधा केंद्र से आॅनलाइन आवेदन करने के लिये 8 रुपये प्रति पूर्ण आवेदन निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर के बाद छात्रवृत्ति की वेबसाइट लाॅक कर दी जायेगी तथा अंतिम तिथि के बाद आवेदन किया जाना अनुमन्य नहीं होगा। यदि छात्र किसी अन्य योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है तो इस योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति पाने का हकदार नहीं होगा। माता-पिता/अभिभावक के केवल दो बच्चे छात्रवृत्ति पाने के हकदार होंगे तथा यह प्रतिबन्ध लड़कियों पर लागू नहीं होगा। यदि कोई छात्र वार्षिक परीक्षा में असफल रहा है तो उस कक्षा के लिये दोबारा सुविधा नहीं दी जायेगी।
श्री सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरते ही एक रजिस्ट्रेशन नम्बर जनरेट होगा। वह नम्बर अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं आगे की सम्पूर्ण जानकारी उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर ही प्राप्त हो सकेगी। उसी रजिस्ट्रेशन फार्म में 6 से 8 अंकों का स्वतः निर्मित पासवर्ड डालना पड़ेगा, जिसे भविष्य के लिये नोट किया जायेगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर कम्प्यूटर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगी, जिसके आधार पर छात्र द्वारा आॅनलाइन आवेदन फार्म भरा जोयगा। आवेदन पत्र में गत वर्ष का परीक्षाफल, पूर्णांक एवं प्राप्तांक, बैंक का नाम, शाखा का नाम, आई0एफ0एस0 कोड, छात्र/छात्रा का बैंक खाता, कक्षा में प्रवेश तिथि, बोर्ड का नाम, छात्र हास्टलर है या डे-स्कालर यह जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य है। बिना उक्त जानकारी दिये छात्रवृत्ति फार्म भरना संभव नहीं होगा। छात्रवृत्ति फार्म भरने के बाद छात्र द्वारा अपना फोटो भी आॅनलाइन सबमिट किया जायेगा। फार्म भरने के बाद स्वयं जांचने हेतु उसका प्रिंटआउट लिया जा सकता है। आवश्यक संशोधन के बाद आॅनलाइन आवेदन पत्र सबमिट किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र के प्रिंट के साथ समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ संलग्न कर 07 अक्टूबर 2014 तक संबंधित शिक्षण संस्था में जमा करना अनिवार्य है।
समाज कल्याण निदेशक ने बताया कि योजना के मुख्य आकर्षण का केंद्र है कक्षा 9 व 10 अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 02 लाख रुपये वार्षिक से कम आमदनी के अभिभावकों के डे स्कालर बच्चों को 150 रुपये प्रतिमाह की दर से 10 माह की छात्रवृत्ति तथा 750 रुपये वार्षिक तदर्थ अनुदान देय है। छात्रावास में निवास करने वाले छात्रों की मासिक छात्रवृत्ति 350 रुपये तथा तदर्थ अनुदान 1000 रुपये वार्षिक है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे ग्रामीण क्षेत्रों में 19,884 रुपये वार्षिक तथा शहरी क्षेत्रों में 25546 रुपये वार्षिक से कम आमदनी के सामान्य वर्ग के छात्रों को 60 रुपये प्रति माह की दर से 12 माह की एकमुश्त 720 रुपये छात्रवृत्ति देय है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति केवल उन्हीं को देय है जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तथा प्रदेश में किसी राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय/मदरसा एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालय/शिक्षण संस्था में अध्यनरत हैं। छात्रवृत्ति हेतु तहसील से निर्गत आय प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी नत्थी करनी है। उन्होंने बताया कि संबंधित छात्र आॅनलाइन आवेदन समय से करके छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सदस्यों के निर्वाचन के लिये निर्वाचन अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण के संयुक्त सचिव श्री राकेश कुमार मिश्रा ने आज विस्तृत नोटिस जारी कर दी है। इस संबंध में शासन स्तर से अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।
जारी नोटिस के अनुसार इस निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन आगामी 04 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 05 बजे के मध्य निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये जायेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आगामी 07 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से होगी। नाम-निर्देशन पत्रों की वापसी आगामी 08 अगस्त को सायं 5 बजे से पूर्व तक होगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान आगामी 12 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगा और इसी दिन मतदान की समाप्ति के बाद अपराह्न 3ः15 बजे से मतों की गणना की जायेगी और मतगणना के तुरंत बाद परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी। नाम निर्देशन दाखिल किये जाने, मतदान, मतगणना व परिणामों की घोषणा से जुड़ी समस्त कार्यवाही यहां बापू भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न होगी, जबकि नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व इनकी वापसी इसी भवन के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष संख्या-231 में होगी।
इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य से शिया समुदाय के दो सांसद, राज्य से ही शिया समुदाय के दो विधान मण्डल सदस्य, राज्य के शिया समुदाय के दो राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य तथा प्रतिवर्ष एक लाख रुपये या इससे अधिक आय वाले वक़्फ़ के दो मुतवल्लियों को चुना जाना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 August 2014 by admin
जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ के महाप्रबन्धक ने बताया कि कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, लखनऊ में पंजीकृत समस्त औद्योगिक उत्पादन सहकारी समितियों को सूचित किया जाता है कि यदि इनके द्वारा समिति के संचालक मण्डल का चुनाव नहीं कराया गया है तो अपनी समिति के संचालक मण्डल का चुनाव करवाने हेतु निम्न प्रपत्रों सहित कार्यालय, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ 8 कैण्ट रोड कैसरबाग लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क करें ताकि उनके समिति का चुनाव कराने हेतु प्रस्ताव ‘‘उप आयुक्त एवं उपनिबन्धक सहकारिता, लखनऊ मण्डल लखनऊ’’ को भेजा जा सके। इस हेतु निर्वाचन हेतु समिति का प्रस्ताव, सदस्यता रजिस्ट्रर (अद्यतन) की दो प्रतियां, समिति सचिव का नाम व टेलीफोन/मोबाइल नं0 (पता सहित), बैंक आफ इण्डिया की सर्वोदय नगर शाखा में ‘‘राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग’’ के नाम से खुले खाता संख्या-683610210000106 में 1,250 रुपये जमा अवधारण शुल्क की रसीद की प्रमाणित प्रति, पिछले निर्वाचन क्षेत्र अवधारण की प्रमाणित प्रति, प्रस्तावित निर्वाचन क्षेत्र अवधारण तथा अनुरोध पत्र लेकर सम्पर्क करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com