उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सदस्यों के निर्वाचन के लिये निर्वाचन अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण के संयुक्त सचिव श्री राकेश कुमार मिश्रा ने आज विस्तृत नोटिस जारी कर दी है। इस संबंध में शासन स्तर से अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।
जारी नोटिस के अनुसार इस निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन आगामी 04 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 05 बजे के मध्य निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये जायेंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आगामी 07 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से होगी। नाम-निर्देशन पत्रों की वापसी आगामी 08 अगस्त को सायं 5 बजे से पूर्व तक होगी। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान आगामी 12 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगा और इसी दिन मतदान की समाप्ति के बाद अपराह्न 3ः15 बजे से मतों की गणना की जायेगी और मतगणना के तुरंत बाद परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी। नाम निर्देशन दाखिल किये जाने, मतदान, मतगणना व परिणामों की घोषणा से जुड़ी समस्त कार्यवाही यहां बापू भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न होगी, जबकि नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व इनकी वापसी इसी भवन के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष संख्या-231 में होगी।
इस चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य से शिया समुदाय के दो सांसद, राज्य से ही शिया समुदाय के दो विधान मण्डल सदस्य, राज्य के शिया समुदाय के दो राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य तथा प्रतिवर्ष एक लाख रुपये या इससे अधिक आय वाले वक़्फ़ के दो मुतवल्लियों को चुना जाना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com