लोकतन्त्र सेनानियों का एक विशाल सम्मेलन विधान सभा मार्ग स्थित ओ0सी0आर0 भवन में आज हुआ जिसकी अध्यक्षता लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा कर रहे थे जिसमें 9 अगस्त को दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर रैली करने का निर्णय लिया गया।
लोकतन्त्र सेनानी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लोकतन्त्र सेनानियों को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बराबर सुविधायें देने, केन्द्र सरकार द्वारा सम्मान राशि देने तथा रेलवे के ए0सी0 पास जारी करने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि 9 अगस्त को लोकतन्त्र सेनानी नई दिल्ली में जन्तर मन्तर पर विशाल रैली करगें तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मान पेंशन राशि तथा रेलवे का पास देने की मांग की जायेगी।
श्री मेहरोत्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लोकतन्त्र सेनानियों की सम्मान राशि तीन हजार से बढ़ाकर 6 हजार रू0 करने तथा वोल्वों एवं प्लेटिनम बसों में सहवर्ती के साथ निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने पर बधाई देते हुए मांग की है कि विधान सभा में एक्ट पारित किया जाये जिससे लोकतन्त्र सेनानियो की सम्मान पेंशन राशि अनवरत जारी रहे कोई सरकार इसे कभी बन्द ना कर पाये।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि आपातकाल में बन्द लोकतन्त्र सेनानियों के महासंग्राम से देश में लोकतन्त्र बहाल हुआ था। उन्होनें कहा कि आपातकाल का महासंग्राम आजादी की दूसरी लड़ाई था।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों के सम्मान से देश् में लोकतन्त्र और अधिक मजबूत होगा और फिर कोई क्रूर जालिम शासक देश में लोकतन्त्र को समाप्त कर तानाशाही एवं राजतंत्र की स्थापना का प्रयास नहीं कर पायेगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र सेनानियों का सम्मान होने से आने वाली पीढि़या प्रेरणा लेकर लोकतन्त्र की रक्षा के लिए संघर्षों के लिए उत्प्रेरित होगी। लोकतन्त्र सेनानियों का सम्मान समय की आवश्यकता है। श्री मेहरोत्रा ने लोकतन्त्र सेनानियों को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के समान सुविधायंे दिये जाने की भी मांग की।
लोकतन्त्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने सभी लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मानित किया। उन्होनें घोषणा की अब हर माह की 15 तारीख को ओ0सी0आर0 भवन में लोकतन्त्र सेनानियों की सभा जिसमें संघर्ष की रणनीति तय होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com