Archive | August, 2014

विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहंुचे

Posted on 06 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों की प्रगति की जमीनी हकीकत जानने के लिए विकास कार्यों से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों प्रमुख सचिव/सचिव तथा मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को मौके पर पहंुचने के लिए निर्देशित किया है। शासन ने विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का अनुश्रवण करें और सक्रियता के साथ निर्धारित अवधि में उन्हें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
प्रदेश के मुख्य सचिव स्तर से इस आशय के निर्देश समस्त विभागाध्यक्षों को भेजे जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने विभागों के कार्यालयों में ही बैठ करके प्रगति रिपोर्ट तैयार न करें बल्कि अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार स्थलीय भ्रमण करके प्रगति रिपोर्ट के अनुसार उसका सत्यापन करें। यदि निचले स्तर से शासन को भेजी गयी रिपोर्ट तथा सत्यापन रिपोर्ट में भिन्नता अथवा रिपोर्ट के अनुसार विकास कार्यों तथा योजनाओं की प्रगति नहीं पायी जायेगी तो दोषी अधिकारियों एवं फर्जी रिपोर्ट भेजने वालों कर्मियों को खिलाफ़ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेंगी।
सरकार द्वारा विकास कार्यों में सक्रियता लाने के लिए मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों को भी जनपदों में संचालित कार्यक्रमों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करनी अनिवार्य की गयी है। मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी को शासन के प्रमुख सचिव तथा सचिव स्तर के अधिकारियों अथवा प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यों के क्षेत्रीय भ्रमण, विकास कार्यों/योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निःशुल्क बोरिंग योजना में सीतापुर जनपद के लिए प्रथम चार माह की धनराशि अवमुक्त

Posted on 06 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क बोरिंग योजना में सीतापुर जनपद के लिए प्राविधानित धनराशि 10 लाख रुपये के सापेक्ष प्रथम चार माह के लिए 3.33 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, डा0 सूर्य प्रताप सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत लघु/सीमान्त श्रेणी के सामान्य/अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों हेतु संचालित निःशुल्क बोरिंग योजना में सामान्य श्रेणी के लघु कृषक को 05 हजार रुपये प्रति बोरिंग तथा 4,500 रुपये प्रति पम्पसेट कुल 9,500 रुपये अनुदान दिया जाता है। सामान्य श्रेणी के सीमान्त कृषक को 07 हजार रुपये प्रति बोरिंग तथा 06 हजार रुपये प्रति पम्पसेट कुल 13 हजार रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषक को प्रति बोरिंग 10 हजार रुपये तथा प्रति पम्पसेट 09 हजार रुपये कुल 19 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूएसए में 21 से 23 अगस्त 2014 के बीच मिस एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल पेज़ेंट 2014 में रजनी सुब्बा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी! वे मिस कैटेगरी में देष का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

Posted on 06 August 2014 by admin

भारतीय सुंदरी रजनी सुब्बा महिलाओं के लिए विष्व से सबसे प्रतिश्ठित ब्यूटी पेज़ेंट ‘मिस एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल पेज़ेंट 2014’ में भारतीय एम्बेसडर के रूप में देष का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह 21 से 23 अगस्त 2014 के बीच बाल्टीमोर, यूएसए में आयोजित होगा। रजनी को मिस इंडिया एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल 2014 के लिए नामांकित किया गया है और वे समूचे विष्व की सुंदरियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मिस एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल पेजेंट का मिषन महिलाओं को अपनी खूबसूरती, समझदारी के प्रदर्षन का अवसर और एक षानदार उच्च ऊर्जा वाले षो के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, जो आज की अनूठी और बहुमुखी महिलाओं को सम्मानित करता है। एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल, एल एल सी एक ईवेंट कंपनी है, जो हर आयु, आकार और जाति की महिला के लिए ब्यूटी पेज़ेंट का निर्माण करती है। इन पेज़ेंटों के द्वारा वे अपने अंदर और बाहर की खूबसूरती को अपनाती हैं, और वाॅल्युन्टियरिज़्म की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उनका लक्ष्य आत्मविष्वास से भरी रोल माॅडलों को पेष करना और हमारी युवा पीढ़ी के साथ सभी महिलाओं को सषक्त बनाना है।

रजनी एक इंडोभूटानी हैं, जो भूटानी मां और भारतीय पिता की संतान हैं। उन्होंने भूटान में रहकर पढ़ाई की है और उसके बाद अपने पिता के घर कलिमपोंग लौट आईं, और अपना उच्च अध्ययन पूरा किया। वे पांच सालों तक जनरल सेक्रेटरी के रूप में कलिंगपोंग जिले, दार्जिलींग में नारी विकास संगठन नामक एक एनजीओ में भी रहीं और कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करती रहीं। रजनी एक काॅस्मेटोलाॅजिस्ट और वेलनेस कोच हैं, जो जम्मू और दिल्ली में स्वस्थ पोशक आहार पर जागरुकता बढ़ाते हुए कम्युनिटी बिल्डिंग प्रोग्राम एक्टिव लाईफ पर कार्य कर रही हैं। वास्तव में रजनी एक सच्ची ब्यूटी क्वीन हैं, जो समाज और समुदाय को अपना योगदान देने में और बेहतर जीवन के लिए लोगों की मदद करने में भरोसा रखती हैं। वे हेल्प लाईफ फाउंडेषन, पुणे में विषिश्ट योग्यता रखने वाले (अपाहिज) बच्चों के लिए भी कार्य कर रही हैं।

पेजेंट बनने के लिए रजनी टियारा पेजेंट ट्रेनिंग स्टूडियो में गईं, जहां पेजेंट कोच रितिका राम्त्री ने उन्हें पेजेंट प्रतियोगिता के चरणाों की जानकारी दी। इसमें इमेज कंसलटेषन से लेकर ग्रूमिंग, सामयिक ईवेंट्स, क्वेष्चन हैंडलिंग, मेंटल प्रिपरेषन, पब्लिक स्पीकिंग, पेजेंट वाॅक और स्टांस एवं दूसरी तकनीकें षामिल थीं, जिन्होंने उन्हें प्रतियोगिता में सबसे आगे रखा। हाजिरजबाव और मधुर बोलने वाली रजनी ब्यूटी क्वीन के गुणों की प्रतिमा हैं। वे खूबसूरती और समझदारी का षानदार मिश्रण हैं, और एक सच्ची प्रतिनिधि हैं, जो अपनी अतीव सुंदरता और आकर्शण के साथ भारत की संपन्न विरासत और संस्कृति का प्रदर्षन करेंगी। रजनी इस ताज को वापस लाने और अपने देष को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के स्वप्निल ने चीन में जीता स्वर्ण पदक

Posted on 06 August 2014 by admin

भारतीय कुंग फू टीम के सदस्य स्वप्निल कुमार ने विश्व कुंग फू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव और बढ़ा दिया हैद्य 23 अगस्त 1996 में जन्मे स्वप्निल लष्एकल दू मोंडे ;अवध स्कूलद्ध में कक्षा 12 के छात्र है।स्वप्निल ने ड्रैगन एकेडेमी ऑफ़ मर्शिअल आर्ट्स इंदिरा नगर लखनऊ से अपनी ट्रेनिंग हासिल करी हैद्य  स्वप्निल  के पिता विजय कुमार की पोल्ट्री फर्म है और माता गृहणी है द्यभारतीय कुंग फू टीम 23 जुलाई  को लखनऊ से बीजिंग ;चीनद्ध के लिए रवाना हुईं थी और  प्रतियोगिता में 85 देशों के आठ हज़ार कुंग फू खिलाडियों ने हिस्सा लिया द्य स्वप्निल के पिता बेहद ख़ुशी के साथ बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था के स्वप्निल की कड़ी मेहनत और लगन उसे इस मुकाम तक जरूर पहुंचाएंगी द्य स्वर्ण पदक विजेता स्वप्निल ने बताया था के खेल की कमजोरियों को खत्म होने से विरोधी को कड़ी चुनौती दी जा सकती है इसीलिए वे प्रतियोगिता में जीतने से ज्यादा सीखने पे ध्यान देते है और वही शायद उनके सबसे ज्यादा काम आयाद्य
वर्ल्ड कुंग फू चैंपियनशिप के इलावा स्वप्निल ने अन्य  राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रतियोगिताएं में भी अपना लोहा मनवाया है ।  उन्होंने 8जी  राष्ट्रीय सीनियर कुंग फू चैंपियनशिप में ताओलू और लाइट सांडा क्रमशः में  स्वर्ण पदक हासिल किए।  8जी  यू पी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में ताओलू में एक स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया ।
कुंग फु संघ के महासचिव जी पी त्रिपाठी ने बताया चीन जैसे देश में जो  कुंग फु का लम्बे अरसे से  महारथी है उस देश में अपनी पहचान बनाना अपने में एक बड़ी उपलब्धि हैद्य भारतीय कुंग फू टीम 6 अगस्त को वापस भारत लौटेगीद्य कुंग फू टीम में उत्तर प्रदेश  से स्वप्निल कुमार के इलावा  अंकित पवार और गुरु प्रताप सिंह एवं तेनगंाना से साईं कुमार गजुला और हरियाणा के प्रमोद कुमार  भी शामिल थेद्य

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा

Posted on 05 August 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, विपक्षी दलों की भूमिका इसके प्रति नकारात्मक और विरोध की ही रही है। बसपा तो सत्ता खोकर मानसिक दिवालियापन की स्थिति में आ गई जबकि केन्द्र में सत्ता पाकर भाजपा दंभ में ऐसी डूबी है कि उसका उचित अनुचित विवेक भी मिट गया है। कांग्रेस तो करारी हार से हताशा में कुंठित हो चली है, उसकी भूमिका दिशाहीन है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने तमाम विरोध के बावजूद प्रदेश में विकास का नया एजेण्डा बनाकर उसे गति देने का दृढ़ संकल्प लिया है।
भारत के संाख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की छठी आर्थिक गणना रिपोर्ट के अनुसार जो जनवरी,2013 और अप्रैल,2014 के बीच की है, दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश ने रोजगार के मामले में श्रेष्ठ कार्य किया है। प्रदेश में 75 प्रतिशत कर्मचारियों को अधिक रोजगार मिला है। रोजगार वृद्धि की दृष्टि से पांच राज्य शीर्ष पर हैं जिसमें उत्तर प्रदेश पहले नम्बर पर है। उत्तर प्रदेश में रोजगार वृद्धि का 75Û26 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज है जबकि गुजरात में रोजगार वृद्धि का प्रतिशत 56Û47 है तो आंध्र प्रदेश का 27Û46। महाराष्ट्र में रोजगार वृद्धि का प्रतिशत 36Û54 और तमिलनाडु में यह वृद्धि दर 13Û22 प्रतिशत मानी गई हैं।
भारत सरकार के उपरोक्त आंकड़ो से जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में विकास की गाड़ी, जो पिछली बसपा सरकार के समय पटरी से उतर गई थी, न केवल पटरी पर आ गई है अपितु उसकी गति भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिस कौशल के साथ सरकार की कमान सम्हाली है और समग्र विकास की दिशा में कदम उठाए हैं उससे उत्तर प्रदेश अब आदर्श प्रदेश अनने की ओर अग्रसर है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश की औद्योगिक ताकत में असाधारण वृद्धि हुई है। वे निरंतर पूंजीनिवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहे है। इसके सुखद परिणाम आ रहे हैं।
विपक्षी दलों ने प्रदेश में अशांति और सांप्रदायिकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे कुछ क्षेत्रों में यह भ्रम फैला कि प्रदेश में विकास तेजी नहीं पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने बुनियादी अवस्थापनाओं को विस्तार देते हुए कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के कदम उठाए। इसका परिणाम सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में प्रगति की जो मंजिलें तय हुई हैं, अब उनका लोहा भारत सरकार भी मानने को बाध्य हो गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को मंहगाई राहत की अतिरिक्त किश्त स्वीकृत

Posted on 05 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को दी जाने वाली पेंशन पर 165 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत कर दिया है। अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को पेंशन 3150 रुपये, मंहगाई राहत 165 प्रतिशत के हिसाब से 5197 रुपये तथा विभिन्न प्रयोजनों के लिए अनुमन्य धनराशि 464 रुपये मिलेंगे। इस प्रकार अब उन्हें कुल 8811 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी।
प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आवास विकास परिषद द्वारा 2014-15 में 3192 करोड़ रुपये अर्जित करने का लक्ष्य-प्रमुख सचिव, आवास

Posted on 05 August 2014 by admin

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन एवं आवास आयुक्त, श्री सदाकान्त ने बताया कि उ0प्र0 आवास विकास परिषद से वित्तीय वर्ष 2014-15 में 3192.93 करोड़ रुपये आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि परिषद द्वारा वर्ष 2013-14 में 2545.61 करोड़ रुपये वार्षिक आय अर्जित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 2630 करोड़ रुपये आय अर्जित किया गया है।
श्री सदाकान्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 परिषद द्वारा 630 करोड़ रुपये प्रतिकर धनराशि जमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में निर्माण कार्यों हेतु 13063 नग सम्पत्तियां सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछले वर्ष 8146 नग सम्पत्तियों को विकसित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 10226 नग सम्पत्तियों पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार परिषद द्वारा चालू वर्ष में 396.14 हेक्टेयर भूमि विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 389 नग इकाई निर्माण डिपाजिट कार्य के अन्तर्गत पूर्ण करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा चालू वर्ष में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा निर्माणाधीन सम्पत्तियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक निर्माण कार्य की समय सीमा निर्धारित कर दी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अभियन्ता/ठेकेदार के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस कार्य में लिप्त विभागीय अभियन्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिवपाल सिंह यादव ने किया जनेश्वर जी पर प्रथम ई-बुक का विमोचन

Posted on 05 August 2014 by admin

जनेश्वर मिश्र जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में प्रख्यात समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व, कृतित्व, योगदान व महत्व को रेखांकित करने वाली प्रथम ई-बुक ूूूण्रंदमेीूंतरपण्पद का विमोचन करते हुए समाजवादी नेता व काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र प्रतिबद्ध समाजवादी थे जिन्होंने पूरा जीवन समाजवाद और लोकतंत्र को मजबूत करने में लगाया। उनके जीवन-दर्शन से सादगी और कमजोर तबके के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। वे सम्प्रदायिकता और भेदभाव को समाज के लिए घातक मानते थे। छोटे लोहिया के साथ अपनी स्मृतियों एवं संस्मरणों को साझा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र हमारे अभिभावक और आदर्श थे। समाजवादी दर्शन को हम लोगों ने जनेश्वर जी के माध्यम से ही जाना। उन्होंने शिक्षक की तरह बहुत कुछ सिखाया। जनेश्वर जी के मन में हमेशा गरीबों और कमजोरों के लिए पीड़ा रही है। वे मुझसे अक्सर कहते थे कि गरीबों के आंसू पोंछना ही सच्चा समाजवाद है। वे चलते-फिरते ज्ञान-कोष थे। कभी भी धन-दौलत के पीछे नहीं भागे, न ही संपदा का संचय किया। वे कई बड़े पदों पर रहे, कई बार केन्द्रीय मंत्री बने लेकिन उनमें कभी पद व सत्ता का दर्प नहीं आया। उन्होंने अपनी सादगी और सरलता नहीं छोड़ी। वह आजादी के समय के समाजवादियों और हम लोगों की पीढ़ी के सेतु थे। जनेश्वर जी चाहते थे कि सामाजिक व राजनीतिक जीवन में आम महिलाओं की सहभागिता बढ़े। उन्होंने हमेशा गरीब घर की नारियों को विशेष अवसर देकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। वह छोटी-छोटी घटनाओं से सूक्ष्म व जटिल दर्शन को समझा देते थे। यदि उन्हें अपने दौर का सबसे बड़ा समाजवादी चिंतक व समाजवादी अवधारणाओं का व्याख्याता कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वे समतामूलक समृद्ध समाज के नवनिर्माण और डाॅक्टर राममनोहर लोहिया के प्रतिबद्ध व अग्रिम पंक्ति के सिपाही थे। लोहिया के विचारों को मूर्तरूप देने के लिए ही उन्होंने माननीय मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बनायी। वे संसद और राजधानी में आम हिन्दुस्तानी और गांव-जवार की आवाज होते थे। डाॅक्टर राम मनोहर लोहिया ने एक बार उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि जनेश्वर जी में प्रतिभा है और दबे-कुचले वर्ग की बेहतरी के लिए बड़ा काम करने की इच्छा भी। ये दोनों बातें विरले लोगों में मिलती है। डाॅ लोहिया का यह कथन युवा जनेश्वर के लिए था जो मानसरोवर कांड व कच्छ आन्दोलन का नायक थे।
छात्र जीवन से लेकर अंतिम समय तक वह जन-आन्दोलनों की अगुवाई करते रहे। उनके शब्द आज भी कानों में गूंजते हैं, “समाजवादियों को देश की तकदीर बदलनी है तो भारी बलिदानों के लिए तैयार रहना होगा। समाजवादियों को राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस चलानी चाहिए। सिर्फ नेताओं के भाषण सुन लेने पर से सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की राजनीति नहीं गरमायेगी।” मुझे पूरी उम्मीद है कि इस ई-बुक पुस्तक को हमारे युवा साथी पढ़कर सीखेंगे और राजनीति की चमक-दमक वाली मृगमरीचिका न फँसते हुए वैचारिक राजनीति से जुड़ेगे तभी देश व समाज का भला कर सकेंगे।
जो कौमें व पीढ़ी अपने बुजुर्गों व विरासत को भूल जाती हैं मिट जाती है। आज जनेश्वर जी और उनके विचार अपने जीवन काल से भी प्रासंगिक प्रतीत होते हैं।
जनेश्वर जी आम आदमी की पीड़ा को समझते थे और चाहते थे कि आम आदमी को उसका हक मिले, उसका काम समय से हो। उन्हें श्रद्धांजली देते हुए मैं राजस्व विभाग में सिटिजन चार्टरशिप लागू करता हूँ। समाजवादी आन्दोलन को और अधिक धारदार तथा विचारधारा को और अधिक व्यापक बनाना ही छोटे लोहिया को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर काबीना मंत्री शिवाकान्त ओझा, नारद राय, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी, एस०आर०एस० यादव, जनेश्वर जी की पुत्री श्रीमती मीना तिवारी, दामाद चन्द्रशेखर तिवारी, धर्मानन्द तिवारी, उपनिवेशवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राजू श्रीवास्तव समेत कई समाजवादी नेता मौजूद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनके वरिष्ठ मंत्री के बीच तनातनी उचित नही। ताजुब्ब की बात है कि ताकतवर मंत्री पत्र लिखते है,

Posted on 05 August 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनके वरिष्ठ मंत्री के बीच तनातनी उचित नही। ताजुब्ब की बात है कि ताकतवर मंत्री पत्र लिखते है, मुख्यमंत्री उसे संज्ञान में नही लेते। इन ताकतवार मंत्री के विभाग का कार्यक्रर्म होता है मुख्यमंत्री इंतजार करते रहते है शहर में होने के बावजूद कार्यक्रम में शरीक नही होते। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा हो सकता है मुख्यमंत्री के चाचा-भतीजे के रिस्ते हो, किन्तु जब मुख्यमंत्री और मंत्री के रिस्तों की बात होगी, यह मुख्यमंत्री की गरिमा का अपमान है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री-मंत्री की जो सामान्य परम्पराएं है उनका पालन तो होना ही चाहिए। लोकतंत्र में तो विपक्ष मुख्यमंत्री का सम्मान करता है यहाॅ तो उनके मंत्रीपरिषद के सदस्य ही उनके इकबाल को चुनौती देते फिर रहे है। यह पहली घटना नही है चाहे लगातार कैबिनेट की बैठकों में न जाने का प्रकरण रहा हो, नगर आयुक्त के तबादले का प्रश्न रहा हो अथवा अन्य प्रकरण रहे हो। हर बार तनातनी की खबरे सार्वजनिक रही है।
श्री पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं को हर घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी नजर आती है। जब इससे काम नही चलता तो आरएसएस का ऐजेण्ट बता काम चलाने में जुट जाते है। दुविधा में फंसी इस सरकार में मंत्री सार्वजनिक रूप से अपना दर्द बया करते है उनके कहने के बावजूद जांच नही होती। अब इसमें भाजपा का क्या दोष? एक धर्म गुरू और मंत्री के बीच आरोप प्रत्यारोप अखबारों की सुर्खिया बन रहे है, मंत्री बयान देकर काम चला रहे है, धर्म गुरू जांच की मांग कर रहे है, पर इन विषयों पर निर्णय लेगा कौन? फैसला तो सरकार को लेना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजम साहब,‘ये पब्लिक है सब जानती है‘-डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 05 August 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार के ताकतवर मंत्री आजम खांन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि शिया धर्म गुरू और आजम खांन की बयानबाजी में भाजपा नेताओं को आजम खांन द्वारा घसीटना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि बडे़ ताज्जुब की बात है कि श्री आजम खांन की तीन-2 चिट्ठियांे का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान न लिया जाना। व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि जनता श्री आजम खानं के दर्द को समझ सकती है।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने आजम खां के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि जब उन्हें सरकार और अपने मुख्यमंत्री को दबाव में लेना होता है वे प्रेस में चले जाते है और मुख्यमंत्री सरकार समेत उनकी जिद के आगे झुक जाते है। शिया धर्म गुरू और आजम के बयान युद्ध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर आखिर वे अपनी कौम को क्या संदेश देना चाहते है ? डाॅ0 मिश्र ने उन्हें सलाह दी कि हर समय , हर विषय पर राजनैतिक निशानेबाजी से उन्हें बाज आना चाहिए, ‘ये पब्लिक है सब जानती है‘।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने एक बार फिर कहा कि इस तरह की सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त करके वे कहां निशाना साध रहे है ? श्री आजम खांन ताकतवर मंत्री है। उन्हे इस तरह की कार्यवाही से सपा सरकार की फजीहत नही करनी चाहिए सरकार यदि उनकी जायज मांगे नहीं सुनती तो अपनी कौम के हित में उन्हें इस्तीफा देकर सरकार से बाहर आ जाना चाहिए। सरकार और उसके मुखिया की सार्वजनिक आलोचना सपा सरकार की साख को गिरा रही है। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि सपा सरकार पहले से ही अपनी साख के संकट से जूझ रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in