भारतीय कुंग फू टीम के सदस्य स्वप्निल कुमार ने विश्व कुंग फू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव और बढ़ा दिया हैद्य 23 अगस्त 1996 में जन्मे स्वप्निल लष्एकल दू मोंडे ;अवध स्कूलद्ध में कक्षा 12 के छात्र है।स्वप्निल ने ड्रैगन एकेडेमी ऑफ़ मर्शिअल आर्ट्स इंदिरा नगर लखनऊ से अपनी ट्रेनिंग हासिल करी हैद्य स्वप्निल के पिता विजय कुमार की पोल्ट्री फर्म है और माता गृहणी है द्यभारतीय कुंग फू टीम 23 जुलाई को लखनऊ से बीजिंग ;चीनद्ध के लिए रवाना हुईं थी और प्रतियोगिता में 85 देशों के आठ हज़ार कुंग फू खिलाडियों ने हिस्सा लिया द्य स्वप्निल के पिता बेहद ख़ुशी के साथ बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था के स्वप्निल की कड़ी मेहनत और लगन उसे इस मुकाम तक जरूर पहुंचाएंगी द्य स्वर्ण पदक विजेता स्वप्निल ने बताया था के खेल की कमजोरियों को खत्म होने से विरोधी को कड़ी चुनौती दी जा सकती है इसीलिए वे प्रतियोगिता में जीतने से ज्यादा सीखने पे ध्यान देते है और वही शायद उनके सबसे ज्यादा काम आयाद्य
वर्ल्ड कुंग फू चैंपियनशिप के इलावा स्वप्निल ने अन्य राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रतियोगिताएं में भी अपना लोहा मनवाया है । उन्होंने 8जी राष्ट्रीय सीनियर कुंग फू चैंपियनशिप में ताओलू और लाइट सांडा क्रमशः में स्वर्ण पदक हासिल किए। 8जी यू पी स्टेट कुंग फू चैंपियनशिप में ताओलू में एक स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया ।
कुंग फु संघ के महासचिव जी पी त्रिपाठी ने बताया चीन जैसे देश में जो कुंग फु का लम्बे अरसे से महारथी है उस देश में अपनी पहचान बनाना अपने में एक बड़ी उपलब्धि हैद्य भारतीय कुंग फू टीम 6 अगस्त को वापस भारत लौटेगीद्य कुंग फू टीम में उत्तर प्रदेश से स्वप्निल कुमार के इलावा अंकित पवार और गुरु प्रताप सिंह एवं तेनगंाना से साईं कुमार गजुला और हरियाणा के प्रमोद कुमार भी शामिल थेद्य
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com