प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन एवं आवास आयुक्त, श्री सदाकान्त ने बताया कि उ0प्र0 आवास विकास परिषद से वित्तीय वर्ष 2014-15 में 3192.93 करोड़ रुपये आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि परिषद द्वारा वर्ष 2013-14 में 2545.61 करोड़ रुपये वार्षिक आय अर्जित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 2630 करोड़ रुपये आय अर्जित किया गया है।
श्री सदाकान्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 परिषद द्वारा 630 करोड़ रुपये प्रतिकर धनराशि जमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में निर्माण कार्यों हेतु 13063 नग सम्पत्तियां सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछले वर्ष 8146 नग सम्पत्तियों को विकसित करने के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2014 तक 10226 नग सम्पत्तियों पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार परिषद द्वारा चालू वर्ष में 396.14 हेक्टेयर भूमि विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 389 नग इकाई निर्माण डिपाजिट कार्य के अन्तर्गत पूर्ण करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा चालू वर्ष में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा निर्माणाधीन सम्पत्तियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक निर्माण कार्य की समय सीमा निर्धारित कर दी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अभियन्ता/ठेकेदार के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस कार्य में लिप्त विभागीय अभियन्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com