समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, विपक्षी दलों की भूमिका इसके प्रति नकारात्मक और विरोध की ही रही है। बसपा तो सत्ता खोकर मानसिक दिवालियापन की स्थिति में आ गई जबकि केन्द्र में सत्ता पाकर भाजपा दंभ में ऐसी डूबी है कि उसका उचित अनुचित विवेक भी मिट गया है। कांग्रेस तो करारी हार से हताशा में कुंठित हो चली है, उसकी भूमिका दिशाहीन है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने तमाम विरोध के बावजूद प्रदेश में विकास का नया एजेण्डा बनाकर उसे गति देने का दृढ़ संकल्प लिया है।
भारत के संाख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की छठी आर्थिक गणना रिपोर्ट के अनुसार जो जनवरी,2013 और अप्रैल,2014 के बीच की है, दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश ने रोजगार के मामले में श्रेष्ठ कार्य किया है। प्रदेश में 75 प्रतिशत कर्मचारियों को अधिक रोजगार मिला है। रोजगार वृद्धि की दृष्टि से पांच राज्य शीर्ष पर हैं जिसमें उत्तर प्रदेश पहले नम्बर पर है। उत्तर प्रदेश में रोजगार वृद्धि का 75Û26 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज है जबकि गुजरात में रोजगार वृद्धि का प्रतिशत 56Û47 है तो आंध्र प्रदेश का 27Û46। महाराष्ट्र में रोजगार वृद्धि का प्रतिशत 36Û54 और तमिलनाडु में यह वृद्धि दर 13Û22 प्रतिशत मानी गई हैं।
भारत सरकार के उपरोक्त आंकड़ो से जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में विकास की गाड़ी, जो पिछली बसपा सरकार के समय पटरी से उतर गई थी, न केवल पटरी पर आ गई है अपितु उसकी गति भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिस कौशल के साथ सरकार की कमान सम्हाली है और समग्र विकास की दिशा में कदम उठाए हैं उससे उत्तर प्रदेश अब आदर्श प्रदेश अनने की ओर अग्रसर है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश की औद्योगिक ताकत में असाधारण वृद्धि हुई है। वे निरंतर पूंजीनिवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहे है। इसके सुखद परिणाम आ रहे हैं।
विपक्षी दलों ने प्रदेश में अशांति और सांप्रदायिकता फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे कुछ क्षेत्रों में यह भ्रम फैला कि प्रदेश में विकास तेजी नहीं पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने बुनियादी अवस्थापनाओं को विस्तार देते हुए कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के कदम उठाए। इसका परिणाम सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में प्रगति की जो मंजिलें तय हुई हैं, अब उनका लोहा भारत सरकार भी मानने को बाध्य हो गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com