भारतीय सुंदरी रजनी सुब्बा महिलाओं के लिए विष्व से सबसे प्रतिश्ठित ब्यूटी पेज़ेंट ‘मिस एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल पेज़ेंट 2014’ में भारतीय एम्बेसडर के रूप में देष का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह 21 से 23 अगस्त 2014 के बीच बाल्टीमोर, यूएसए में आयोजित होगा। रजनी को मिस इंडिया एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल 2014 के लिए नामांकित किया गया है और वे समूचे विष्व की सुंदरियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
मिस एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल पेजेंट का मिषन महिलाओं को अपनी खूबसूरती, समझदारी के प्रदर्षन का अवसर और एक षानदार उच्च ऊर्जा वाले षो के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, जो आज की अनूठी और बहुमुखी महिलाओं को सम्मानित करता है। एक्सक्वीसीट इंटरनेषनल, एल एल सी एक ईवेंट कंपनी है, जो हर आयु, आकार और जाति की महिला के लिए ब्यूटी पेज़ेंट का निर्माण करती है। इन पेज़ेंटों के द्वारा वे अपने अंदर और बाहर की खूबसूरती को अपनाती हैं, और वाॅल्युन्टियरिज़्म की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उनका लक्ष्य आत्मविष्वास से भरी रोल माॅडलों को पेष करना और हमारी युवा पीढ़ी के साथ सभी महिलाओं को सषक्त बनाना है।
रजनी एक इंडोभूटानी हैं, जो भूटानी मां और भारतीय पिता की संतान हैं। उन्होंने भूटान में रहकर पढ़ाई की है और उसके बाद अपने पिता के घर कलिमपोंग लौट आईं, और अपना उच्च अध्ययन पूरा किया। वे पांच सालों तक जनरल सेक्रेटरी के रूप में कलिंगपोंग जिले, दार्जिलींग में नारी विकास संगठन नामक एक एनजीओ में भी रहीं और कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करती रहीं। रजनी एक काॅस्मेटोलाॅजिस्ट और वेलनेस कोच हैं, जो जम्मू और दिल्ली में स्वस्थ पोशक आहार पर जागरुकता बढ़ाते हुए कम्युनिटी बिल्डिंग प्रोग्राम एक्टिव लाईफ पर कार्य कर रही हैं। वास्तव में रजनी एक सच्ची ब्यूटी क्वीन हैं, जो समाज और समुदाय को अपना योगदान देने में और बेहतर जीवन के लिए लोगों की मदद करने में भरोसा रखती हैं। वे हेल्प लाईफ फाउंडेषन, पुणे में विषिश्ट योग्यता रखने वाले (अपाहिज) बच्चों के लिए भी कार्य कर रही हैं।
पेजेंट बनने के लिए रजनी टियारा पेजेंट ट्रेनिंग स्टूडियो में गईं, जहां पेजेंट कोच रितिका राम्त्री ने उन्हें पेजेंट प्रतियोगिता के चरणाों की जानकारी दी। इसमें इमेज कंसलटेषन से लेकर ग्रूमिंग, सामयिक ईवेंट्स, क्वेष्चन हैंडलिंग, मेंटल प्रिपरेषन, पब्लिक स्पीकिंग, पेजेंट वाॅक और स्टांस एवं दूसरी तकनीकें षामिल थीं, जिन्होंने उन्हें प्रतियोगिता में सबसे आगे रखा। हाजिरजबाव और मधुर बोलने वाली रजनी ब्यूटी क्वीन के गुणों की प्रतिमा हैं। वे खूबसूरती और समझदारी का षानदार मिश्रण हैं, और एक सच्ची प्रतिनिधि हैं, जो अपनी अतीव सुंदरता और आकर्शण के साथ भारत की संपन्न विरासत और संस्कृति का प्रदर्षन करेंगी। रजनी इस ताज को वापस लाने और अपने देष को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com