Archive | March 31st, 2014

लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भारी अंतर से विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गया है।

Posted on 31 March 2014 by admin

लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भारी अंतर से विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गया है। प्रचार के क्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने चारबाग स्थित रेलवे कालोनी में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक किया। बैठक में श्री सिंह ने कहा कि आज देश मंहगाई व भ्रष्टाचार के बोझ के तले कराह रहा है। प्रदेश की सपा-बसपा की सरकारों ने पिछले 10-12 सालों में जातिवाद व तुष्टीकरण का जहर बो कर महौल को दूषित कर दिया है। उन्होंने देश को समृद्ध व शक्तिशाली बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि लखनऊ से राजनाथ सिंह के विजयी होने पर अटल जी की गौरवमयी परम्परा बरकरार रहेंगी और लखनऊ में विकास का पहिया दौड़ने लगेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. प्रतिनिधि थाईलैण्ड रवाना

Posted on 31 March 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रतिनिधि श्री अभिषेक अग्रवाल थाईलैण्ड में आयोजित हो रहे चिल्ड्रेन इण्टरनेशनल समर विलेज (सी.आई.एस.वी.) एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन में सी.आई.एस.वी. यूपी चैप्टर का प्रतिनिधित्व करने हेतु थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक रवाना हो गये। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व के लगभग 16 देशों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन मुख्यतः सी.आई.एस.वी. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग सेशन है जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के  बीच मित्रता, न्याय, समता, उत्साह तथा सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया जायेगा। यह सम्मेलन इस बात को रेखांकित करेगा कि विश्व एकता व शान्ति की शिक्षा वर्तमान समय की सर्वोपरि आवश्यकता है एवं भावी पीढ़ी को इस बात के लिए तैयार करना है कि हम अपने लिए जिस प्रकार की दुनिया चाहते हैं, उसी के अनुरूप हमें स्वयं भी बदलना होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन विशेषकर एशियाई देशों के सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों को विचारों के आदान-प्रदान एवं सी.आई.एस.वी गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा, साथ ही साथ विभिन्न देशों के प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, सामन्जस्य, समझदारी एवं सीखने के महत्व से अवगत करायेगा तथापि यही अनुभव आगे चलकर सी.आई.एस.वी. कैम्प के बच्चों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के बच्चे एक साथ एक छत के नीचे एक माह के सी.आई.एस.वी. कैम्प में साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति व सौहार्द के गुण सीखते हैं। विदित हो कि सी.एम.एस. विगत 20 वर्षों से चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प की मेजबानी प्रतिवर्ष लखनऊ में कर रहा है, साथ ही सी.एम.एस. के कई छात्र दल विश्व के अन्य देशों में आयोजित सी.आई.एस.वी. कैम्प में प्रतिभाग करते हैं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वव्यापी स्तर पर शिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्रों में यह सम्मेलन प्रतिभागी देशों के बीच अनुभव तथा ज्ञान के आदान-प्रदान के रचनात्मक रिश्ते बनाने का एक नया अध्याय जोड़ेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरूण गाॅधी के पक्ष में पुराने भाजापाई की सक्रियता बढ़ी

Posted on 31 March 2014 by admin

लोकसभा चुनाव 1014 का चुनाव जनपद में वरूण गाॅधी का भाजपा से चुनाव लड़ने की उम्मीद्वारी को लेकर पुराने भाजपाई भी सक्रिय हो गये है। हम बात कर रहे है। 1984 के विधानसभा में  भाजपा से विधानसभा अमेठी क्षेत्र से चुनाव लड़े डा0 बी0सी0 मिश्रा की। जिन्होंने उसे समय कांग्रेस के प्रत्याषी रहे वर्तमान सांसद सुलतानपुर के डा0 संजय सिंह का निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया था। कांग्रेस प्रत्याषी को सीधी टक्कर देते हुए लगभग 80 हजार के करीब मत पाये थे। और उस समय का चुनाव दिलचस्प इस लिए भी था कि एक ओर राजा अमेठी थे तो दूसरी ओर डा0 बी0सी0मिश्रा। निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को डा0 संजय सिंह का सपना नही पूरा होने दिया था । उस 1984 के विधानसभा अमेठी के चुनाव में लगभग एक लाख बीस हजार मत डा0 संजय सिंह को मिला था और लगभग 80 हजार मत डा0 वी0सी0 मिश्रा को ।  उस समय के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर डा0 वी0सी0 मिश्रा ने उच्च न्यायालय में इलेक्षन पीटिषन न010 डा0 वी0सी0 मिश्रा बनाम डा0 संजय सिह न्यायालय जस्टिक सगीर हसन ने तकनीकी गलती पर चुनाव याचिका  निरस्त  किया था। जिसके खिलाफ डा0 वीवसी0 मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय सुर्पीम कोर्ट में पूर्व  प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी बाचपेयी के संज्ञान में प्रस्तुत किया था। जो सम्भवतः आज भी विचाराधाीन है। उस चुनाव का बदला लेने के लिए वर्तमान समय में कांग्रेस प्रत्याषी  अमिता सिंह  जो डा0 वर्तमान सांसद  व 1984 के अमेठी विधान सभा रहे प्रत्याषी संजय सिंह को चुनाव में हराने के लिए जी जान से जुट गये हैं और वाकायदा अपने समर्थकों के साथ ताल ठोक दिए हैं। इसी परिपेक्ष्य में वरूण गाॅधी के सुलतानपुर के आगमन पर हुई मुलाकात से भी देखा जा सकता है। सक्रिय राजनीति में आने का कारण पूछने पर डा0 मिश्रा का कहना है डा0 संजय सिंह को हराने 2009 मं हराने के लिए भाजपा कोई सषक्त उम्मीद्ववार नहीं खड़ा था। इस लिए हम सक्रिय नही हुए थे परन्तु इस बार 2014 में  कांग्रेस के खिलाफ वरूण गाॅधी के आ जाने से हमें भी पुनः सक्रिय होने का मौका मिल गया है। एक लगाव मेरा और भी है कि उस चुनाव के बाद मेरा राजनीति से मन उचट सा गया था। परन्तु वरूण गाॅधी की माॅ मेनका गाॅधी के चुनाव में पूर्व में मैं प्रस्तावक भी था जब वे अमेठी संसदीय क्षेत्र से  अपना नामाकंन किया था और संजय गाॅधी की गिरफ्तारी 1977 में हुई थी तो मैं उनका पेरोकार भी था। ज्ञात हो कि अमेठी विधानसभा 1984 के चुनाव में डा0 संजय सिंह द्वारा भीषण गड़बड़ी करने के विरोध में  सव0 पूर्व सांसद सत्य प्रकाष मालवीय के नेतृत्व में लगभग 40 सांसदों के साथ महामहिम राष्टपति महोदय को ज्ञापन भी सौंपा था। वर्तमान समय में डा0 वी0सी0  अपने पूर्व प्रतिद्ववन्दी डा0 संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह जो चुनाव लड़ रही हैं के खिलाफ अपने चुनाव में की गई गड़बड़ी का पर्दाफाष करने का पूरा मन बना लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरूण गाॅधी के चुनाव में उतरने से सुलतानपुर पुनः सुर्खियों में

Posted on 31 March 2014 by admin

लोकसभा चुनाव इस समय काफी दिलचस्प होता जा रहा है। सुलतानपुर लोकसभा 38 का चुनाव अहमियत जनपद में वरूण गाॅधी का चुनाव लड़ना भी है। वहुत वर्षों से उपेक्षित रहा जनपद सुलतानपुर लोकसभा सीट  वरूण गाॅधी के चुनावी मैदान में आने से भारत में वर्ष में पुनः काफी चर्चित हो गया है। पूर्व में जनपद  में दो संसदीय लोक सभा सीट होती थी परन्तु इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में जिले का बॅटवारा हो जाने से एक मात्र संसदीय क्षेत्र का रह गया है। 2009 के लोक सभा चुनाव में मायावती सरकार द्वारा छत्रपति ष्षाहू जी महराज के नाम से सुलतानपुर की तीन तहसील मुसाफिरखाना, गौरीगंज तथा अमेठी और रायबरेली जनपद की दो तहसील जायस व सलवन को मिला कर छत्रपति
षाहू जी महराज जनपद का गठन हुआ । परन्तु अखिलेष की सपा सरकार ने नामकरण बदलते हुए अमेठी कर दिया। जनपद सुलतानपुर गाॅधी परिवार का कोई सदस्य 1977 में अपना चुनावी क्षेत्र बनाया। वरूण गाॅधी के पिता स्व0 संजय गाॅधी सर्व प्रथम 1977 का चुनाव अमेठी संसदीय क्षेत्र से लड़ा और नामाकंन करने सुलतानपुर जनपद मुख्यालय आये। परन्तु वह चुनाव भाजपा प्रत्याषी स्व0 रवीन्द्र प्रताप सिंह से हार गये थे। परन्तु दुबारा उपचुनाव में संजय गाॅधी चुनाव लड़े और विजयी हुए। तब से लेकर आज तक जनपद गाॅधी परिवार से जुडा़ रहा। परन्तु 2014 के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर को गाॅधी परिवार का दूसरा नया चेहरा वरूण गाॅधी के रूप में मिल गया। संजय गाॅधी की विमान दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के पष्चात भारत की पूर्प प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गाॅधी ने राजनीत से कोसों दूर राजीव गाॅधी को संजय गाॅधी की भरपाई करने के लिए अमेठी सौंप दिया। और वे चुनाव जीते तथा श्रीमती गाॅधी की हत्या के बाद  राजीव गाॅधी देष के प्रधानमं.ी भी बने और भारत को तकनीकी तथा कम्यूटर की दुनिया में आगे बढ़ाया।   स्व0 संजय गाॅधी की पत्नी मेनका गाॅधी से अनबन होने के कारण वे संजय विचार मंच कें नाम से पार्टी गठित की तथा अमेठी को ही कर्मभूमि माना तथा चुनाव लड़ा। परन्तु वह चुनाव हार गई थी। उस समय वरूण गाॅधी वहुत छोटे थे। कहने का आषय यह है कि लगभग 40 वर्षों से सुलतानपुर में अमेठी का भी जिले का दूसरा संसदीय क्षेत्र हाने के कारण गाॅधी परिवार को नामांकन करने के लिए जनपद सुलतानपुर आना तथा भारत की राजनीति में  सुर्खियों में  बना रहता था। 2009 के बाद सुलतानपुर से अमेठी का अलग हो जाना सुलतानपुर का एक हाथ कट जाने के समान हो गया और लगने लगा कि सुलतानपुर जनपद अब गाॅधी परिवार से दूर चला गया। परन्तु 2014 में  वरूण गाॅधी का भाजपा से सुलतानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना जनपद वासियों में पूनः अपने को अनसे जुड़ता देखने लगा है। वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी से वर्तमान सांसद की पत्नी अमिता सिंह, सपा से षकील अहमद तथा बसपा से पवन पाण्डेय चुनाव लड़ रहे है। स्व0 संजय गाॅधी के समय से जुड़े नेता जो खाटी के कांगे्रसी  नेता भी स्व0 संजय गाॅधी के पुत्र और दनकी विरासत को सम्हालने आये वरूण गाॅधी को अपना समझ कर उनके साथ बैक डोर से लग गये है। कुछ पुराने और वरिष्ठ कांगे्रसियों से राय सुमारी की गई तो उनका कहना है कि अभी तो हम लोग खुल कर सामने नहीं आ रहे हैं परन्तु जैसे और जब भी हमारी आवष्यकता वरूण गाॅधी को पड़ेगी जो उनकी जानकारी में भी है हम सभी उनके साथ खुलकर  सभी के सामने आ जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सार्वजनिक स्थलों पर पेय जल की व्यवस्था न होने से परेषानी

Posted on 31 March 2014 by admin

नगर के सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेषन, रेलवे स्टेषन पर षुद्ध षीतल पेय जल की व्यवस्था न होने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। दीवानी, कलेक्ट्रेट, व तहसील परिसर में भी षुद्ध पेय जल की किल्लत से अपने मुकदमों की पैरवी करने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे है। नगर पालिका प्रषासन की अनदेखी के चलते जनपदवासी पेय जल की समस्या से जूझ रहे रहे हैं। बस स्टेषन व रेलवे स्टेषन पर षीतल जल की व्यवस्था न होने से बसों व रेल गाडि़यों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में षुद्ध व षीतल जल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। परिवहन विभाग व रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चो पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड सभासद तथा अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिली है । आये दिन नलों से गन्दे पानी की सप्लाई की जा रही हैै। जनपद वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से सार्वजनिक स्थलों  व घरों में षुद्ध व षीतल जल की व्यवस्था करवाने की मांग की  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता पहचान पत्र खूब बना परन्तु लख्य पूरा नहीं

Posted on 31 March 2014 by admin

चुनाव आयेाग के षख्त निर्देष के चलते आखिरी दिन 30 मार्च को लोग अपना मतदाता पहचान बनवाने पहुॅचे। मतदाता पहचान पत्र उनके बूथेंा पर बनाया गया। कुछ लोग जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते भी दिखाई दिएण्। प्रचार -प्रसार की कमी के चलते लोग अपने मुहल्ले में बीएलओं का इन्तजार करते रहे। बाद में जब उन्हें पता चला कि मतदाता पहचान पत्र पेालिंग बूथों पर बनाया जा रहा है तो लोग वहीॅ गये। ष्षत प्रतिषत मतदाता पहचान पत्र बनने का लक्ष्य पूरा नही हो सका। प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को अतिंम मौके की जानकारी नहीं हो पाई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिम नेता बेतुकी बयानबाजी से परहेज करें- कलीम खान

Posted on 31 March 2014 by admin

इंडियन माइनारिटी फं्रट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा चुनाव में अच्छी छवि के मुस्लिम उम्मीदवारों को जिताएं
लखनउ 30 मार्च। भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कलीम खान ने कहा आज कहा है कि मुस्लिम नेताओं को चाहिए कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरा बेजा बयानबाजी न करें और ऐसी बयानबाजी करने से परहेज करें। उन्होेने कहा कि इस तरह की बेजा बयानबाजी से सिर्फ माहौल खराब होगा और इससे कोई फायदा हासिल होने वाला नहीं हैं। श्री ,खान ने सहारनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद के बयान को गलत बताते हुंए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि इमरान को कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए और ऐसा कोई भी बयान देने से परहेज करना चाहिए।
अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलीम खान और उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन नदवी ने आज संयुक्त बयान में कहा कि इमरान मसूद के बयान से सिर्फ उनका ही नुक्सान होगा और दूसरों को इसका फायदा मिल जाएगा। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को चााहिए कि वह अच्छी छवि के प्रत्याशियों को ही जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के बजाए सिर्फ और सिर्फ अच्छी छवि के मुस्लिम उम्मीदवारों को जिताएं तो इसका फायदा निश्चय ही मुसलमानों को होगा और ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम प्रतिनिधि निर्वाचित होकर संसद में पहुंचेंगे।श्री खान और श्री अमीनुद्दीन ने कहा कि साम्प्रदायिकता के खिलाफ कोई भी ऐसा बयान न दें जिससे साम्प्रदायिक लोगो को इसका फायदा हो और चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों के साथ ही अन्य सेक्युलर प्रत्याशियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े। दोनो नेताओं ने कहा कि जहां तक संभव हो इस तरह की बेतुकी बयानबाजी से परहेज किया जाए। भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलीम खान ने भाजपा में शामिल होने वाले साबिर जिन्हें बाद में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, के मामले में जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वैश्य महासभा उ.प्र. के होली मिलन में शामिल हुए सभी उपवर्गों के लोग

Posted on 31 March 2014 by admin

ऽ    हमारा झण्डा बताता है कि कृषि, पषुपालन, व्यापार एवं लेखा सम्बंधी काम वैश्य समाज के काम हैं-के.के.बंसल
लखनऊ, 30 मार्च। वैश्य महासभा उत्त्र प्रदेश द्वारा वैश्य समाज के सभी उपवर्गों में एकजुटता लाने के लिए आज रविवार को महाराजा अग्रसेन (अग्रवाल) इण्टर कालेज, मोतीनगर के प्रांगण में होली मिलन महोत्सव-2014 का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेषभर के वैश्यों के सभी उपवर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाईयां दीं। महासभा के मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक के.के.बंसल ने बताया कि भारत में पहली बार वैश्य समाज का झण्डा फहराया गया है जिसमें किसान, तराजू, कलम-दवात एवं गाय-बछड़े के चित्र उकेरे गये हैं। श्री बंसल ने कहा कि ये झण्डा बताता है कि कृषि, पशुपालन, व्यापार और लेखा सम्बंधी काम वैश्य समाज के काम हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने जनपदों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करके वैश्य एकता प्रदर्शित करें।
इस मौके पर श्री बंसल ने 16 वीं लोकसभा के चुनाव वैश्य समाज को उनकी संख्या के अनुसार टिकट न देने पर चिन्ता जताई और स्वजनों से अपील की कि इस चुनाव में वे सामूहिक रूप से मतदान केन्द्रों पर पहंुचकर मतदान करें तथा शत-प्रतिशत  मतदान द्वारा अपने संख्या बल का प्रदर्शन करें।
समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. यू. के. जैन ने कहा कि आज सभी वैश्य उपवर्गों को एक मंच पर देखकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने वैश्य उपवर्गों के पदाधिकारियों के साथ इतिहास को समर्पित “वैश्य स्मारिका” का भी विमोचन किया। जिसमें श्री बंसल के वैश्यों को संगठित होने के लिए आवश्यक 12 प्रमुख बिन्दुओं वाला लेख उल्लेखनीय है। महासभा की अध्यक्षा डाॅ. वीना बंसल ने स्मारिका में प्रकाशित लेख में अपील की है कि वैश्य को वैश्य ही मार सकता है, वाली कहावत को असत्य सिद्ध करके अन्याय के विरूद्ध खड़े हों और शासक बनें। डाॅ. बंसल का कहना है कि वैश्य समाज अपने गौरवशाली इतिहास को याद करके गाय नहीं शेर बनें। समारोह को पूर्व महापौर डाॅ. दाऊजी गुप्ता, उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. धनंजय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ. पी.के.गुप्ता आदि विशिष्ट जनों ने भी सम्बोधित किया। विकलांगों के लिए उत्कृष्ट काम करने के लिए रमेश चन्द जिन्दल को सम्मानित किया गया।
होली मिलन समारोह में फूलों व गुलाब की होली, बेबी शो, बच्चों के ड्रेस शो, बैस्ट कपल प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। बेबी शो व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को एवं बैस्ट कपल प्रतियोगिता (50 वर्ष से कम व 50 वर्ष से अधिक) के प्रथम पुरस्कार विजेताओं एवं लकी ड्रा के द्वारा विजयी लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गये। समारोह का संचालन महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सुधीर हलवासिया, पुष्पलता अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता, प्रेम कुमारी अग्रहरि, पी.के.बंसल, राजेन्द्र गुप्ता ‘शिमला परिवार’, जी.पी.जायसवाल, गिरिजाशंकर जायसवाल, नृपेन्द्र जैन आदि प्रमुख रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के द्वितीय चरण हेतु 151 प्रत्याशी मैदान में तृतीय चरण हेतु आज 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

Posted on 31 March 2014 by admin

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के द्वितीय चरण हेतु कुल 200 आवेदन पत्र राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किया गया है जिसमें 25 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र वापस लिये तथा नामांकन पत्रों की जाॅच में 24 आवेदन पत्र अपूर्ण पाये गये है। इस प्रकार द्वितीय चरण के चुनाव हेतु कुल 151 प्रत्याशी मैदान में है।
यह जानकारी देते हुए यहाॅ मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में द्वितीय चरण हेतु लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-5 नगीना से 15, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-6 मुरादाबाद से 18, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-7 रामपुर से 12, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-8 सम्भल से 13, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-9 अमरोहा से 15, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-23 बदायॅू से 15, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 आॅवला से 13, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-25 बरेली से 14, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-26 पीलीभीत से 12, लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-27 शाॅहजहाॅपुर से 13 एवं लोेकसभा निर्वाचन क्षेत्र-28 खीरी से 11 उम्मीदवार मैदान में है। इस प्रकार द्वितीय चरण हेतु कुल 151 प्रत्याशी मैदान में है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों की जाॅच के दौरान नगीना मंे 1, सम्भल में 3, अमरोहा में 3, बदायॅू में 1, बरेली में 1, पीलीभीत में 11, शाॅहजहाॅपुर में 1 तथा खीरी मंे 3 नामांकन पत्र अपूर्ण पाये गये है। नगीना से 3, मुरादाबाद से 3, रामपुर से 1, सम्भल से 2, अमरोहा से 2, बदायूॅ से 1, आॅवला से 1 बरेली से 10, तथा खीरी से 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिये। द्वितीय चरण के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुरादाबाद में 18 तथा सबसे कम खीरी से 11 प्रत्याशी मैदान में है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के तीसरे चरण हेतु आज कुल तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील। लखनऊ 29 मार्च 2014

Posted on 31 March 2014 by admin

ऽ    भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये सभी राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों से यह अपेक्षा की है कि वे निर्वाचन डयूटी पर तैनात अधिकारियों का सहयोग करेंगे तथा मतदाताओं को बिना किसी परेशानी या व्यवधान के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। आयोग ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता की शुचिता को बनाये रखने की अपेक्षा की है।
ऽ    आदर्श अचार संहिता के निर्देशों के अन्तर्गत राजनैतिक दलोें के उम्मीदवारों को मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पहले सिनेमा हाॅल, दूरदर्शन तथा अन्य माध्यमों से चुनाव प्रचार से सम्बन्धित सभी सामग्री का प्रदर्शन बन्द करना होगा। इसके साथ ही देवी देवताओं की मूर्तियों/चित्रों से युक्त डायरी, कैलेन्डर, स्टिकर आदि का वितरण भी नहीं किया जा सकेगा। यदि यह प्रमाणित हो जाता है कि ऐसी सामग्री का वितरण किया गया है तो निर्वाचन तंत्र द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
ऽ    सार्वजनिक या निजी सम्पत्तियों, धार्मिक स्थलों या उनके परिसर, किसी विद्यमान मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में, शैक्षिक संस्थानों चिकित्सालयों के निकट राजनैतिक दलों के उम्मीदवार अपना कार्यालय नहीं स्थापित कर सकेंगे। राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव हेतु स्थापित अस्थायी कार्यालय में फोटोग्राफ सहित निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित माप एवं मानकों के अनुसार केवल एक दल का झंडा व बैनर ही प्रदर्शित किया जायेगा।
ऽ     प्रचार प्रसार की अवधि (मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे के पहले प्रारम्भ होने वाली) समाप्त होने के पश्चात ऐसे सभी राजनैतिक पदाधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र में निरन्तर उपस्थित नहीं रहना चाहिये जो निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आये हों और जो उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता न हों, ऐसे पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार की अवधि समाप्त होने के तत्काल बाद उस निर्वाचन क्षेत्र से रवाना हो जाना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in