चुनाव आयेाग के षख्त निर्देष के चलते आखिरी दिन 30 मार्च को लोग अपना मतदाता पहचान बनवाने पहुॅचे। मतदाता पहचान पत्र उनके बूथेंा पर बनाया गया। कुछ लोग जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते भी दिखाई दिएण्। प्रचार -प्रसार की कमी के चलते लोग अपने मुहल्ले में बीएलओं का इन्तजार करते रहे। बाद में जब उन्हें पता चला कि मतदाता पहचान पत्र पेालिंग बूथों पर बनाया जा रहा है तो लोग वहीॅ गये। ष्षत प्रतिषत मतदाता पहचान पत्र बनने का लक्ष्य पूरा नही हो सका। प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को अतिंम मौके की जानकारी नहीं हो पाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com