लोकसभा चुनाव 1014 का चुनाव जनपद में वरूण गाॅधी का भाजपा से चुनाव लड़ने की उम्मीद्वारी को लेकर पुराने भाजपाई भी सक्रिय हो गये है। हम बात कर रहे है। 1984 के विधानसभा में भाजपा से विधानसभा अमेठी क्षेत्र से चुनाव लड़े डा0 बी0सी0 मिश्रा की। जिन्होंने उसे समय कांग्रेस के प्रत्याषी रहे वर्तमान सांसद सुलतानपुर के डा0 संजय सिंह का निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया था। कांग्रेस प्रत्याषी को सीधी टक्कर देते हुए लगभग 80 हजार के करीब मत पाये थे। और उस समय का चुनाव दिलचस्प इस लिए भी था कि एक ओर राजा अमेठी थे तो दूसरी ओर डा0 बी0सी0मिश्रा। निर्विरोध चुनाव जीतने के सपने को डा0 संजय सिंह का सपना नही पूरा होने दिया था । उस 1984 के विधानसभा अमेठी के चुनाव में लगभग एक लाख बीस हजार मत डा0 संजय सिंह को मिला था और लगभग 80 हजार मत डा0 वी0सी0 मिश्रा को । उस समय के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर डा0 वी0सी0 मिश्रा ने उच्च न्यायालय में इलेक्षन पीटिषन न010 डा0 वी0सी0 मिश्रा बनाम डा0 संजय सिह न्यायालय जस्टिक सगीर हसन ने तकनीकी गलती पर चुनाव याचिका निरस्त किया था। जिसके खिलाफ डा0 वीवसी0 मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय सुर्पीम कोर्ट में पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी बाचपेयी के संज्ञान में प्रस्तुत किया था। जो सम्भवतः आज भी विचाराधाीन है। उस चुनाव का बदला लेने के लिए वर्तमान समय में कांग्रेस प्रत्याषी अमिता सिंह जो डा0 वर्तमान सांसद व 1984 के अमेठी विधान सभा रहे प्रत्याषी संजय सिंह को चुनाव में हराने के लिए जी जान से जुट गये हैं और वाकायदा अपने समर्थकों के साथ ताल ठोक दिए हैं। इसी परिपेक्ष्य में वरूण गाॅधी के सुलतानपुर के आगमन पर हुई मुलाकात से भी देखा जा सकता है। सक्रिय राजनीति में आने का कारण पूछने पर डा0 मिश्रा का कहना है डा0 संजय सिंह को हराने 2009 मं हराने के लिए भाजपा कोई सषक्त उम्मीद्ववार नहीं खड़ा था। इस लिए हम सक्रिय नही हुए थे परन्तु इस बार 2014 में कांग्रेस के खिलाफ वरूण गाॅधी के आ जाने से हमें भी पुनः सक्रिय होने का मौका मिल गया है। एक लगाव मेरा और भी है कि उस चुनाव के बाद मेरा राजनीति से मन उचट सा गया था। परन्तु वरूण गाॅधी की माॅ मेनका गाॅधी के चुनाव में पूर्व में मैं प्रस्तावक भी था जब वे अमेठी संसदीय क्षेत्र से अपना नामाकंन किया था और संजय गाॅधी की गिरफ्तारी 1977 में हुई थी तो मैं उनका पेरोकार भी था। ज्ञात हो कि अमेठी विधानसभा 1984 के चुनाव में डा0 संजय सिंह द्वारा भीषण गड़बड़ी करने के विरोध में सव0 पूर्व सांसद सत्य प्रकाष मालवीय के नेतृत्व में लगभग 40 सांसदों के साथ महामहिम राष्टपति महोदय को ज्ञापन भी सौंपा था। वर्तमान समय में डा0 वी0सी0 अपने पूर्व प्रतिद्ववन्दी डा0 संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह जो चुनाव लड़ रही हैं के खिलाफ अपने चुनाव में की गई गड़बड़ी का पर्दाफाष करने का पूरा मन बना लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com