ऽ हमारा झण्डा बताता है कि कृषि, पषुपालन, व्यापार एवं लेखा सम्बंधी काम वैश्य समाज के काम हैं-के.के.बंसल
लखनऊ, 30 मार्च। वैश्य महासभा उत्त्र प्रदेश द्वारा वैश्य समाज के सभी उपवर्गों में एकजुटता लाने के लिए आज रविवार को महाराजा अग्रसेन (अग्रवाल) इण्टर कालेज, मोतीनगर के प्रांगण में होली मिलन महोत्सव-2014 का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेषभर के वैश्यों के सभी उपवर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाईयां दीं। महासभा के मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक के.के.बंसल ने बताया कि भारत में पहली बार वैश्य समाज का झण्डा फहराया गया है जिसमें किसान, तराजू, कलम-दवात एवं गाय-बछड़े के चित्र उकेरे गये हैं। श्री बंसल ने कहा कि ये झण्डा बताता है कि कृषि, पशुपालन, व्यापार और लेखा सम्बंधी काम वैश्य समाज के काम हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने जनपदों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करके वैश्य एकता प्रदर्शित करें।
इस मौके पर श्री बंसल ने 16 वीं लोकसभा के चुनाव वैश्य समाज को उनकी संख्या के अनुसार टिकट न देने पर चिन्ता जताई और स्वजनों से अपील की कि इस चुनाव में वे सामूहिक रूप से मतदान केन्द्रों पर पहंुचकर मतदान करें तथा शत-प्रतिशत मतदान द्वारा अपने संख्या बल का प्रदर्शन करें।
समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. यू. के. जैन ने कहा कि आज सभी वैश्य उपवर्गों को एक मंच पर देखकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने वैश्य उपवर्गों के पदाधिकारियों के साथ इतिहास को समर्पित “वैश्य स्मारिका” का भी विमोचन किया। जिसमें श्री बंसल के वैश्यों को संगठित होने के लिए आवश्यक 12 प्रमुख बिन्दुओं वाला लेख उल्लेखनीय है। महासभा की अध्यक्षा डाॅ. वीना बंसल ने स्मारिका में प्रकाशित लेख में अपील की है कि वैश्य को वैश्य ही मार सकता है, वाली कहावत को असत्य सिद्ध करके अन्याय के विरूद्ध खड़े हों और शासक बनें। डाॅ. बंसल का कहना है कि वैश्य समाज अपने गौरवशाली इतिहास को याद करके गाय नहीं शेर बनें। समारोह को पूर्व महापौर डाॅ. दाऊजी गुप्ता, उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. धनंजय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ. पी.के.गुप्ता आदि विशिष्ट जनों ने भी सम्बोधित किया। विकलांगों के लिए उत्कृष्ट काम करने के लिए रमेश चन्द जिन्दल को सम्मानित किया गया।
होली मिलन समारोह में फूलों व गुलाब की होली, बेबी शो, बच्चों के ड्रेस शो, बैस्ट कपल प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। बेबी शो व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को एवं बैस्ट कपल प्रतियोगिता (50 वर्ष से कम व 50 वर्ष से अधिक) के प्रथम पुरस्कार विजेताओं एवं लकी ड्रा के द्वारा विजयी लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गये। समारोह का संचालन महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सुधीर हलवासिया, पुष्पलता अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता, प्रेम कुमारी अग्रहरि, पी.के.बंसल, राजेन्द्र गुप्ता ‘शिमला परिवार’, जी.पी.जायसवाल, गिरिजाशंकर जायसवाल, नृपेन्द्र जैन आदि प्रमुख रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com