Posted on 18 October 2013 by admin
कृषि और खाद्य प्रंसस्करण उद्योग मंत्री श्री शरद पवार ने कहा है कि खाद्य और पौष्टिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का एकमात्र दीर्घकालिक समाधान अनाज की उपज बढ़ाना है।
विश्व खाद्य दिवस पर अपने संदेश में श्री शरद पवार ने टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को प्रोत्साहित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चूंकि फार्म क्षेत्र का टिकाऊपन बहुत हद तक छोटे और मझौले किसानों के निष्पादन पर निर्भर करता हैए इसलिए सरकार ने इन किसानों और अन्य लाभार्थियों विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं।
विश्व खाद्य दिवस पर मंत्री महोदय के संदेश का अनुदित पाठ निम्नलिखित हैरू.
ष्संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ;एफएओद्ध की स्थापना के उपलक्ष्य समूचे विश्व में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य विश्व के भूखे और कुपोषित लोगों की दशा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना और भूख के अभिशाप से मुक्ति पाना तथा इस समस्या के समाधान के ठोस उपाय करने के लिए सभी संबद्ध व्यक्तियोंध्संस्थाओं को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस के लिए चुना गया विषय है . खाद्य सुरक्षा और पौष्टिकता के लिए टिकाऊ खाद्य प्रणालियां।ष्
ष्देश में खाद्य और पौष्टिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का एकमात्र दीर्घकालिक समाधान कृषि क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाना हैए ताकि प्रत्येक नागरिक को पौष्टिक खुराक उपलब्ध की जा सके। देश में तेजी से हुए औद्योगिकीकरण और शहरीकरण ने अनाज की पैदावार के लिए आवश्यक प्राकृतिक संसाधन जैसे जमीन और पानी की उपलब्धता कम कर दी है। इस कारण यह जरूरी हो गया है कि देश में लगातार बढ़ती हुई आबादी के लिए अनाज की सतत् उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कुशल और कारगर नीतियां अपनाई जाएं। खाद्य प्रणालियों का टिकाऊपन सुनिश्चित करते समय हमें न केवल अपनी मौजूदा आबादी के लिए पौष्टिक अनाज पैदा करना हैए बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए क्षमता भी बनाए रखनी है। टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए खाद्य उत्पादकों के साथ.साथ खाद्य उपभोक्ताओं से प्रतिबद्धता की आवश्यकता हैए ताकि प्रत्येक स्तर पर पानी की प्रत्येक बूंदए जमीन के प्रत्येक इंचए उर्वरक के प्रत्येक दाने और मजदूरों के समय का सर्वाधिक लाभ उठाने के लिए संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जा सके। टिकाऊपन व्यर्थ के पदार्थों को बहुमूल्य उर्वरक अथवा ऊर्जा के रूप में बदलकर और अनाज के नुकसान तथा बर्बादी को कम से कम रखकर सुधारा जा सकता है। भारत में टिकाऊ कृषि विकास और खाद्य सुरक्षा का भविष्य बहुत हद तक छोटे और मझौले किसानों के निष्पादन पर निर्भर करता है। भारत सरकार ने इन किसानों और अऩ्य लाभार्थियों विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं।ष्
ष्आओ हम सब इस दिन हमारे पास उपलब्ध सीमित संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग करने का संकल्प लेंए ताकि देश में कुपोषण और भूख का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मैं सभी हितधारकों से फिर से संकल्प लेने का आग्रह करता हूंए ताकि इस देश के लोगों की खाद्य और पौष्टिक सुरक्षा टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए जोरदार उपायों के जरिए सुनिश्चित की जा सके।ष्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
केंद्रीय इस्पा त मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एमएसटीसी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री एसण्केण्त्रिपाठी से आज यहां वित्त वर्ष 2012.13 के लिए 23ण्72 करोड़ रूपये के लाभांश का चेक प्राप्ते किया।
मंत्री महोदय ने कंपनी के बढ़ते हुए लाभ और कारोबार पर प्रसन्न2ता व्यूक्तश की। श्री वर्मा ने एमएसटीसी लिमिटेड से कहा कि वह अन्यप विभिन्नए वस्तुाओं में ई.नीलामी द्वारा विविधता लाये ताकि बाजार में उसकी मौजूदगी सुदृढ़ हो सके।
27 सितंबरए 2013 को हुई वार्षिक आम बैठक में एमएसटीसी लिमिटेड का वित्तय वर्ष 2012.13 के लिए लाभांश चुकता इक्विटी पूंजी का तीन सौ प्रतिशत घोषित किया गया।
एमएसटीसी लिमिटेड ने वित्तट वर्ष 2012.13 के दौरान कर अदायगी से पहले पीबीटी का 193 करोड़ रूपये का रिकार्ड लाभ घोषित किया जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य वर्ष के दौरान कुल 25ए 506 करोड़ रूपये का करोबार हुआ। कंपनी ने अपनी आरक्षित निधि में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
इस्पाित मंत्रालय के सचिव श्री जीण्मोहन कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
एमएसटीसी लिमिटेड का पिछले चार वर्षों का वित्तीेय निष्पा दन निम्नपलिखित हैरू.
विवरण इकाई 2009.10 2010.11 2011.12 2012.13
प्रति शेयर बुक वेल्यू रूपये 1857 2296 2709 791
प्रति शेयर आमदनी रूपये 391 450 538 148
नेटवर्थ पर रिटर्न प्रतिशत 21ण्08 19ण्63 19ण्86 18ण्75
लाभ प्रति कर्मचारी रूपये ;लाखों मेंद्ध 43ण्70 47ण्28 57ण्28 60ण्59
पीबीटी रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 136 149 176 193
पीएटी रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 86 99 118 130
व्याेपार का आकार रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 12738 14101 21751 25506
आरक्षित निधि रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 406 503 594 687
वर्ष 2012.13 के दौरान बोनस शेयरों के जारी होने पर शेयरों की संख्याथ में 3रू1 के अनुपात से चार गुना वृद्धि हुई।
Posted on 18 October 2013 by admin
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बाभाली बैराज पर निगाह रखने के लिए तीन सदस्यीतय निरीक्षण समिति के गठन को अपनी स्वीैकृति दी है। ऐसा उच्चनतम न्याययालय के 28 फरवरीए 2013 के आदेश का अनुपालन करने के लिए किया गया है।
केंद्रीय जल आयोग का एक प्रतिनिधि निरीक्षण समिति का अध्यकक्ष होगा। आंध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्रो राज्यि सरकारों के एक . एक प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
श्री शर्मा कल सुबह लखनऊ आकर कानपुर पहुंचेगे व कानपुर में रैली सम्बनिधत तैयारियों में भाग लेगे। 19 अक्टूबर को श्री शर्मा रैली में भाग लेकर रात्रि को ही दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
सूचना विभाग व्दारा शासन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलबिधयों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किए जाने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 18 से 22 अक्टूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि शासन व्दारा चलार्इ जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधा धन, हमारी बेटी उसका कल, किसान बीमा रू0 5 लाख, पंजीकृत व्यापारी बीमा रू0 4 लाख, पुलों एवं सड़कों का जाल, 500 की आबादी वाली बसावट हेतु सम्पर्क मार्ग, हार्इस्कूल इण्टर पास विधार्थियां को टेबलेट एवं लेप टाप वितरण, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, नहरों एवं नलकूपों से मुफत सिंचार्इ, समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद, लखनऊ में पांच लाख ली. क्षमता की डेरी की स्थापना, कृषि उपज व्यवस्था में सुधार तथा किसानों के लिए अपना बाजार का विकास, प्रदेश के समस्त ग्रामों के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त, सहकारी समितियों तथा जिला सहकारी बैंकों का सुदृढीकरण, सबको मुफत दवा, बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफत इलाज तथा समाजवादी एम्बूलेन्स सेवा, महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 टोल फ्री नम्बर पर हेल्प लाइन सुविधा, भूमि सेना का गठन, शहरी गरीब एवं अल्प संख्यक वर्ग के लिए आवास योजना, आसरा, 419 लाख किसानों को रू0 900 करोड का ऋण, 10 हजार प्रदेश के लोहिया ग्रामों का समग्र विकास, लखनऊ में आर्इ0टी0 सिटी का निर्माण तथा लोकतंत्र सेनानियों की पेशन 1000 से बढाकर तीन हजार रूपए किए जाने सम्बंधी आदि का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
श्री वर्मा ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सूचना निदेशालय व्दारा 4 दलों को लगाया गया है। प्रत्येक दल व्दारा एक दिन में प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से 6 बजे तक प्रचारात्मक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमंत एस0 मेहंकार जादूगर एण्ड पार्टी व्दारा 18 अक्टूबर को विकास खण्ड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नवलपुर तथा गढी बच्ची में, 19 को सराय जयराम व नगला बरी, 20 को सिकतरा व चिरहोली तथा विकास खण्ड खन्दौली की ग्राम पंचायत गदपुरा व अगरपुर में 21 अक्टूबर तथा 22 अक्टूबर को ग्राम पैसर्इ व सैमरा में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। श्रीमंत जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड अछनेरा में 18 को ग्राम पंचायत मोरी व विधापुर, 19 को अरसेना व गढी चद्रभान, 20 को सहता व सकतपुर तथा फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड में 21 को ग्राम औलेण्डा व मंगौली कला (हंसपुरा), 22 को गोठरा व जहानपुर में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि श्रीमंत जादूगर अखिलेश जैसवाल एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड शमशाबाद की ग्राम पंचायत गुबरारी व हिंमायुपुर में 18 अक्टूबर को, लुहेटा व नगला पाटम में 19 को तथा बड़ोबरा खुर्द व सिकतरा में 20 अक्टूबर को, विकास खण्ड फतेहाबाद में 21 को ग्राम पैंतीखेडा व मेवली खुर्द तथा 22 अक्टूबर को धिमश्री व वाजिदपुर में कार्यक्रम प्रदर्शित किए जायेंगे। श्रीमंत भजन पार्टी व्दारा विकासखण्ड खेरागढ के ग्राम पंचायत अयेला व गोरऊ में 18 को, बीसलपुर व चीत में 19 को, पहाडी खुर्द व ऊंटगिरि में 20 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड जगनेर की ग्राम पंचायत शाहगंज व चाचौंद में 21 अक्टूबर को तथा सरैंधी व सिंगायच में 22 अक्टूबर को कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
श्री वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में पहेुचकर योजनाओं की जानकारी कर लाभ उठायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि स्टेट न्यूटि्रशन मिशन की विस्तृत कार्य योजना बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य पोषण मिशन के कार्यों का कुशल संचालन हेतु महानिदेशक के पद पर आर्इ0ए0एस0 संवर्ग के सचिव स्तर के अधिकारी को तत्काल तैनात किया जाए। उन्हाेंने कहा कि जनपद स्तर पर न्यूटि्रशन मिशन के कार्यों के सम्पादन हेतु मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में एक सेल का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट न्यूटि्रशन मिशन के राज्य कार्यकारिणी की नियमित रूप से तीन माह में बैठक अवश्य आयोजित करार्इ जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टेट न्यूटि्रशन मिशन की राज्य कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बेस लार्इन सर्वे पूरे प्रदेश में कराए जाने हेतु सैद्धानितक सहमति प्रदान करते हुए कहा कि यूनीसेफ एवं अन्य तकनीकी एजेनिसयां जो सर्वे कार्य में निपुण हैं, के साथ सर्वे के स्कोप, तरीके इत्यादि पर विचार कर आगामी बैठक में सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि विजन डाक्युमेंट का परीक्षण कराने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाए तथा संशोधित विजन डाक्युमेंट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए, जिसके आधार पर पोषण मिशन की गतिविधियां संचालित की जा सकें। उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्य योजना पुन: तैयार कर पत्रावली पर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राज्य में कुपोषण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए राज्य पोषण मिशन के गठन का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि यूनीसेफ अन्य विभागों के सहयोग से पूरे प्रदेश में एक सर्वे कराकर कुपोषण के सम्बन्ध में वर्तमान स्तर का आंकलन कर अधिक कुपोषित क्षेत्रों की प्राथमिकता तय की जाए। उन्होंने कहा कि गठित मिशन का उददेश्य बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य सहयोगी विभागों जैसे बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास तथा पंचायती राज आदि के समन्वय से कुपोषण को दूर करने की कार्य योजना बनाकर उसके प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा समस्या को दूर करने का प्रयास करना है। बैठक में मिशन निदेशक एन0आर0एच0एम0 (एन0एच0एम0) को अनुश्रवण समिति व क्रियान्वयन समिति का सदस्य बनाए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार श्री सदाकांत, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल सहित अन्य विभागों तथा यूनीसेफ के अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
लखनऊ। सहादतगंज के एक तेल व्यवसायी के पुत्र आयुष साहू की कैम्पवेल रोड पर हत्या कर दिए जाने पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कटु शब्दों में घोर आलोचना करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आयुष के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए।
श्री साहू ने कहा कि सपा की सरकार में एक वर्ग विशेष पूरी तरह हावी है और अक्सर आराजकता फैलाने में सलंग्न रहते हैं जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है लेकिन सपा सरकार उनके वाटों के लालच में उनको गुंडागर्दी करने के लिए खुलेआम छूट दे रखी है जिससे आम नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। और सपा सरकार से नागरिक त्रस्त हो चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
गुरूवार को पश्चिमपुरी मैं लोधी समाज के नवनिर्मित संगठन वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक मैं संगठन के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक मैं लोधी समाज के संगठन अखिल भारतीय लोधी महासभा और लोधी विकास मंच के खिलाफ आलोचना प्रस्ताव पारित किया गया। और इस प्रस्ताव को पूरे लोधी समाज मैं प्रचारित करने का संकल्प लिया गया।
बैठक मैं वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना के अध्यक्ष ब्रहमानंद राजपूत ने कहा की लोधी समाज के संगठन अखिल भारतीय लोधी महासभा जिसके जिला अध्यक्ष मिश्रीलाल राजपूत है और लोधी विकास मंच जिसके अध्यक्ष प्रकाश राजपूत हैं जो की एक ही गाँव कलाल खेरिया से आते हैं। और लगातार लोधी समाज को गुमराह कर रहे हैं। मिश्रीलाल राजपूत जी की अखिल भारतीय लोधी महासभा ने ऐलान किया है की वोह देवोथान एकादशी के दिन 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह कलाल खेरिया मैं आयोजित करायेंगे। और प्रकाश राजपूत ने भी ऐलान किया है की वोह देवोत्थान के दिन ५०१ जोड़ों का सामूहिक समारोह कलाल खेरिया मैं करायेंगे। ब्रहमानंद राजपूत ने कहा की 501ए 501मिलाकर 1002 जोड़े होते हैं इतने विवाह तो लोधी समाज मैं आगरा जिले मैं एक साल के भीतर नहीं होते हैं फिर ये लोग देवोत्थान के दिन इतने जोड़ों का विवाह कहा से आयोजित करायेंगे। क्या ये लोग लोधी समाज को गुमराह नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा ब्रहमानंद राजपूत ने कहा की मिश्रीलाल राजपूत और प्रकाश राजपूत ने ये इतने जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की घोषणाएं सालों से चली आ रही प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत की है। जिसमे ये लोग लोधी समाज को गुमराह कर रहे हैं। और बाटने का प्रयास कर रहे है।ं
इसके अलावा ब्रहमानंद राजपूत ने कहा की आज लोधी समाज की सबसे बडी विकट समस्या है समाज की एकजुटता जो की लोधी समाज के लोगों की एक दूसरे के प्रति ईष्र्या के कारण पूरी नहीं हो पा रही है आज पूरे भारत देश मैं लोधी समाज भिन्न भिन्न प्रान्तों और भिन्न भिन्न नामों से विख्यात 4.5 करोड की जनसंख्या मैं भारत के विभिन्न अंचलों मैं बसा हुआ है फिर भी हम इतनी बडी तादाद मैं होने के कारण सामजिक और राजनैतिक रूप से लोधी समाज एकजुट नहीं हो पा रहा हैए इसका प्रमुख कारण है लोधी समाज मैं लोधी नाम से अनेक संघठनो और सभाओं का होना जो की लोधी समाज में विरोधी गुटों का कार्य करतीं है। आज लोधी समाज मैं गुटबाजी चरम पर है और समाज के विभिन्न सेगठन एक.दूसरे को नीचा दिखाने मैं लगे रहते है। कहा जाए तो यह लोग एक.दूसरे के मंच तक साझा नहीं करते हैं। बेशक कोई सामजिक कार्यक्रम हो चाहे वीरांगना अवंतिबाई लोधी का शहीदी दिवस ही क्यों न हो। आज सबसे पहले जरूरत है लोधी समाज की गुटबाजी का अंत किया जाए और एक लकीर खींची जाए जिसमे समाज के सभी छोटे बडे सभी संगठनों और सभाओं का सामजस्य हो। ऐसा ही हमारा प्रयास है वीरांगना अवंतिबाई लोधी सेना के रूप मैं।
इसके अलावा महेश लोधी ने कहा की आज विभिन्न लोधी समाज के संगठन आगरा मैं लोधी समाज मैं एक दुसरे से प्रतिस्पर्धा करने मैं लगे हैं और यह लोग एक दुसरे को नीचा दिखाने से भी नहीं चूकते। ऐसी ही प्रतिस्पर्धा कलाल खेरिया के सामूहिक विवाहों मैं देखने को मिल रही है दोनों संगठनों ने घोषणा कर रखी है की वोह 501ए 501जोड़ों का विवाह करायेंगे यानी की 2004 नवयुवक युवतियों का विवाह करायेंगे। आने वाले समय मैं लोधी समाज भी इन लोगों या संगठनों की प्रतिस्पर्धा को देखेगा। जिसमे ये लोग या संगठन लोधी समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
बैठक मैं भोले लोधी ने कहा की इस आलोचना प्रस्ताव को लोधी समाज के बीच मैं ले जाया जाएगा। और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा जिससे की समाज का गरीब गुमराह न किया जा सके।
इनके अलावा बैठक मैं जतिन राजपूतए अम्बर लोधीए लोकेश लोधीए प्रत्युष लोधी और संगठन के मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com