केंद्रीय इस्पा त मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एमएसटीसी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री एसण्केण्त्रिपाठी से आज यहां वित्त वर्ष 2012.13 के लिए 23ण्72 करोड़ रूपये के लाभांश का चेक प्राप्ते किया।
मंत्री महोदय ने कंपनी के बढ़ते हुए लाभ और कारोबार पर प्रसन्न2ता व्यूक्तश की। श्री वर्मा ने एमएसटीसी लिमिटेड से कहा कि वह अन्यप विभिन्नए वस्तुाओं में ई.नीलामी द्वारा विविधता लाये ताकि बाजार में उसकी मौजूदगी सुदृढ़ हो सके।
27 सितंबरए 2013 को हुई वार्षिक आम बैठक में एमएसटीसी लिमिटेड का वित्तय वर्ष 2012.13 के लिए लाभांश चुकता इक्विटी पूंजी का तीन सौ प्रतिशत घोषित किया गया।
एमएसटीसी लिमिटेड ने वित्तट वर्ष 2012.13 के दौरान कर अदायगी से पहले पीबीटी का 193 करोड़ रूपये का रिकार्ड लाभ घोषित किया जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य वर्ष के दौरान कुल 25ए 506 करोड़ रूपये का करोबार हुआ। कंपनी ने अपनी आरक्षित निधि में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
इस्पाित मंत्रालय के सचिव श्री जीण्मोहन कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
एमएसटीसी लिमिटेड का पिछले चार वर्षों का वित्तीेय निष्पा दन निम्नपलिखित हैरू.
विवरण इकाई 2009.10 2010.11 2011.12 2012.13
प्रति शेयर बुक वेल्यू रूपये 1857 2296 2709 791
प्रति शेयर आमदनी रूपये 391 450 538 148
नेटवर्थ पर रिटर्न प्रतिशत 21ण्08 19ण्63 19ण्86 18ण्75
लाभ प्रति कर्मचारी रूपये ;लाखों मेंद्ध 43ण्70 47ण्28 57ण्28 60ण्59
पीबीटी रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 136 149 176 193
पीएटी रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 86 99 118 130
व्याेपार का आकार रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 12738 14101 21751 25506
आरक्षित निधि रूपये ;करोड़ों मेंद्ध 406 503 594 687
वर्ष 2012.13 के दौरान बोनस शेयरों के जारी होने पर शेयरों की संख्याथ में 3रू1 के अनुपात से चार गुना वृद्धि हुई।