Categorized | आगरा, लखनऊ.

कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार अभियान 18-22 अक्टूबर तक

Posted on 18 October 2013 by admin

सूचना विभाग व्दारा शासन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलबिधयों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किए जाने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 18 से 22 अक्टूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि शासन व्दारा चलार्इ जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधा धन, हमारी बेटी उसका कल, किसान बीमा रू0 5 लाख, पंजीकृत व्यापारी बीमा रू0 4 लाख, पुलों एवं सड़कों का जाल, 500 की आबादी वाली बसावट हेतु सम्पर्क मार्ग, हार्इस्कूल इण्टर पास विधार्थियां को टेबलेट एवं लेप टाप वितरण, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, नहरों एवं नलकूपों से मुफत सिंचार्इ, समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद, लखनऊ में पांच लाख ली. क्षमता की डेरी की स्थापना, कृषि उपज व्यवस्था में सुधार तथा किसानों के लिए अपना बाजार का विकास, प्रदेश के समस्त ग्रामों के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त, सहकारी समितियों तथा जिला सहकारी बैंकों का सुदृढीकरण, सबको मुफत दवा, बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफत इलाज तथा समाजवादी एम्बूलेन्स सेवा, महिलाओं की सुरक्षा हेतु 1090 टोल फ्री नम्बर पर हेल्प लाइन सुविधा, भूमि सेना का गठन, शहरी गरीब एवं अल्प संख्यक वर्ग के लिए आवास योजना, आसरा, 419 लाख किसानों को रू0 900 करोड का ऋण, 10 हजार प्रदेश के लोहिया ग्रामों का समग्र विकास, लखनऊ में  आर्इ0टी0 सिटी का निर्माण तथा लोकतंत्र सेनानियों की पेशन 1000 से बढाकर तीन हजार रूपए किए जाने सम्बंधी आदि का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
श्री वर्मा ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सूचना निदेशालय व्दारा 4 दलों को लगाया गया है। प्रत्येक दल व्दारा एक दिन में प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से 6 बजे तक प्रचारात्मक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमंत एस0 मेहंकार जादूगर एण्ड पार्टी व्दारा 18 अक्टूबर को विकास खण्ड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नवलपुर तथा गढी बच्ची में, 19 को सराय जयराम व नगला बरी, 20 को सिकतरा व चिरहोली तथा विकास खण्ड खन्दौली की ग्राम पंचायत गदपुरा व अगरपुर में 21 अक्टूबर तथा 22 अक्टूबर को ग्राम पैसर्इ व सैमरा में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। श्रीमंत जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड अछनेरा में 18 को ग्राम पंचायत मोरी व विधापुर, 19 को अरसेना व गढी चद्रभान, 20 को सहता व सकतपुर तथा फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड में 21 को ग्राम औलेण्डा व मंगौली कला (हंसपुरा), 22 को गोठरा व जहानपुर में कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि श्रीमंत जादूगर अखिलेश जैसवाल एण्ड पार्टी व्दारा विकास खण्ड शमशाबाद की ग्राम पंचायत गुबरारी व हिंमायुपुर में 18 अक्टूबर को, लुहेटा व नगला पाटम में 19 को तथा बड़ोबरा खुर्द व सिकतरा में 20 अक्टूबर को, विकास खण्ड फतेहाबाद में 21 को ग्राम पैंतीखेडा व मेवली खुर्द तथा 22 अक्टूबर को धिमश्री व वाजिदपुर में कार्यक्रम प्रदर्शित किए जायेंगे। श्रीमंत भजन पार्टी व्दारा विकासखण्ड खेरागढ के ग्राम पंचायत अयेला व गोरऊ में 18 को, बीसलपुर व चीत में 19 को, पहाडी खुर्द व ऊंटगिरि में 20 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड जगनेर की ग्राम पंचायत शाहगंज व चाचौंद में 21 अक्टूबर को तथा सरैंधी व सिंगायच में 22 अक्टूबर को कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा।
श्री वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में पहेुचकर योजनाओं की जानकारी कर लाभ उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in