Archive | August 28th, 2013

भाजपा लखनऊ महानगर के 2 प्रकोष्ठ संयोजक घोषित

Posted on 28 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने 3 प्रकोष्ठों के संयोजकों की घोषणा की। नगर मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि श्रीमती करूणा सारस्वत को साहित्य एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ तथा नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बहराइच राजमार्ग पर बाढ़ का पानी

Posted on 28 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार पर निषाना साधते हुये कहा कि प्रदेष में लगभग 30 जनपद बाढ़ की चपेट में है परन्तु सरकार विहिप व भाजपा की मिलीभगत से प्रदेष वासियों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकते हुये अपना वोट बैंक साधने का प्रयास कर रही है।
श्री चैहान ने बताया कि बहराइच राजमार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है। सड़क यातायात बाधित है परन्तु सरकार का प्रदेष वासियों की परेषानी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी जी ने आज उ0प्र0 की बाढ़ की समस्या का मुदद्ा लोकसभा में उठाया तथा सरकार से बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुये उसको अमली जामा पहनाने की बात कही।
श्री चैहान ने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ के प्रकोप से लगातार प्रदेष में बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलभराव, कटान तथा बीमारियों से जनता परेषान है। प्रदेष में लगभग बाढ़ से 300 मौते हो चुकी है परन्तु सरकार कुम्भकर्णी की नींद सो रही है वह न तो बाढ़ सामग्री उपलब्ध करा पा रही है और न ही बाढ़ से बचाव का कोई ठोस उपाय कर रही है।
श्री चैहान ने वर्तमान प्रदेष सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुये कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी है, प्रदेष में कानून व्यवस्था जर्जर है तथा सरकारी पार्टी के कार्यकर्ता थाने व तहसील की दलाली में मस्त है और प्रदेष सरकार उनको संरक्षण दे रही है। इस समय यह कहना गलत न होगा कि जनता पस्त है और सरकार भ्रष्टाचार व लूट घसोटे में मस्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा’’ करने की आड़ में ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ को बिगाड़ने की कोशिश विफल

Posted on 28 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बी.जे.पी. अपने वी.एच.पी. व अन्य संगठनों की आड़ में ये दोनांे पार्टियाँ अर्थात सपा और बीजेपी अन्दर-अन्दर आपस में मिलकर देश में इस बार होने वाले लोकसभा आमचुनाव को ध्यान में रखकर, अपने-अपने राजनैतिक स्वार्थ में यहाँ उत्तर प्रदेश में ‘‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा’’ करने की आड़ में ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ को बिगाड़ने की कोशिश मंे लगी हुई हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तुरन्त ही इनके इस  ‘‘राजनैतिक स्वार्थ’’ के इस ‘‘गेम-प्लान’’ को समझा, जिसकी वजह से फिर, सपा और बीजेपी को कल परिक्रमा के पहले दिन ही अपने इस राजनैतिक स्वार्थ के इस ‘‘गेम-प्लान’’ से पीछे हटना पड़ा है अर्थात् उन्हें मुँह की खानी पड़ी है।
अर्थात इस परिक्रमा को लेकर वहाँ ना बीजेपी के सहयोगी संगठनों के समर्थन में हिन्दू समाज के लोग खुलकर सामने आये है और ना ही मुस्लिम समाज के लोग भी इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में खुलकर सामने आये हैं और इसके लिये मैं उत्तर प्रदेश की आमजनता का और उसमे भी ख़ासतौर से वहाँ के हिन्दू व मुसलमानों का दिल से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने इनके इस राजनैतिक स्वार्थ के, इस ‘‘गेम-प्लान’’ की कल बहुत बुरी तरह से हवा निकाल दी है, वर््ना कल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में भी ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ बिगड़ सकता था।
ऐसी साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति को आगे भी बरकरार रखने के लिए पूर्णतः देश व जनहित में, बिना कोई देरी किये हुये उत्तर प्रदेश में केन्द्र की सरकार को, तुरन्त ही राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये उचित क़दम ज़रूर उठाना चाहिये अन्यथा इन दोनों पार्टियों की इस घिनौनी हरकत से फिर पूरे देश में कभी भी, इस कि़स्म के अन्य और मुद्दों को लेकर, यहाँ ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ बिगड़ सकता है और ऐसे हालातों में यदि केन्द्र की सरकार ने, उत्तर प्रदेश में जल्दी ही वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये कोई ठोस क़दम नहीं उठाये तो फिर इस मामले में, पूरे देश में स्थिति बिगड़ने के लिये सपा व बीजेपी के साथ-साथ केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृृत्व में चल रही यू.पी.ए. की सरकार भी, इसके लिये पूरेतौर से बराबर की जि़म्मेवार होगी।
वैसे यह सर्वविदित है कि धर्म को राजनीति और राजनीति को धर्म से जोड़कर सत्ता का लाभ प्राप्त करते रहने के कारण ही कांग्रेस पार्टी ने देश का बड़ा नुकसान किया है, और फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी ने धर्म की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने और सत्ता हथियाने के लिए धर्म व धार्मिक लोगों का शोषण करके देश का अनर्थ व देश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति पहुँचायी है, जिसका दुष्परिणाम इस देश की संवैधानिक संस्थाओं व आम जनता एवं खासकर गरीब व उपेक्षित वर्ग के लोगों को विभिन्न रूपों में आज तक भुगतना पड़ रहा है।
और इस मामले में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी का भी रवैया तो हमेशा ही कुछ ज्यादा ही आपत्तिजनक व दुःखदायी रहा है, क्योंकि इस पार्टी ने कांग्रेस व बीजेपी से दो कदम आगे बढ़कर साम्प्रदायिका से लड़ने के नाम पर समाज को दो भागों में बांटने वाले भड़काऊ बयानबाजी व वैसे ही भड़काने वाले काम करके दो प्रमुख समुदायों में नफरत को बढ़ावा देकर अपनी घोर स्वार्थी राजनीति व चुनावी लाभ को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसका ही लाभ सपा के साथ-साथ भाजपा को भी पूर्व में काफी ज्यादा मिला है, जिसके विरूद्ध सम्पूर्ण रूप से जनहित व देशहित में साम्प्रदायिकता का जहर का एण्टी डाँट (ंदजपकवजम) के रूप में बी.एस.पी. को विभिन्न स्तर पर लगातार काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। यही कारण है कि साम्प्रदायिकता और नफरत की आग को काफी ज्यादा बढ़ाकर अपना मजबूत गढ़ बना लेने वाले उत्तर प्रदेश राज्य में आज भाजपा काफी ज्यादा कमजोर होकर राजनीति से उफान से नीचे आकर बिल्कुल ही हाशिये पर है और इसका सारा श्रेय लोग बी.एस.पी. मूमवमेन्ट की समता व मानवतावादी नीतियों को देते हैं, जिसके शासनकाल में ‘‘कानून द्वारा कानून का राज‘‘ स्थापित करके साम्प्रदायिक शक्तियों को भी शान्ति व कानून-व्यवस्था के आगे घुटने टेकने को मजबूर किया गया, जिस कारण बी.एस.पी. के शासनकालों में उत्तर प्रदेश दशकों बाद और सम्भवतः आजादी के बाद के वर्षों में पहली बार पूर्णरूप से ‘‘साम्प्रदायिक दंगा-मुक्त‘‘ प्रदेश रहा और इसी वजह से पूरे देश में भी शान्ति व्यवस्था व अमन-चैन का माहौल रहा है।
परन्तु वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के आते ही फिर से वही तनावपूर्ण गर्म माहौल बन गया है, जिस कारण मात्र डेढ़ वर्ष के भीतर ही छोटे-बड़े कुल मिलाकर एक सौ से ज्यादा साम्प्रदायिक दंगे उत्तर प्रदेश में अब तक हो चुके हैं, जिनमें फैजाबाद, मथुरा और बरेली का दंगा काफी ज्यादा घातक रहा, जहाँ जान-माल की भारी हानि हुयी और तनावपूर्ण माहौल काफी लम्बे समय तक चलकर अब भी बरकरार है। वैसे भी श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौरान हुये करनैलगंज (गोण्डा जिला) के भीषण दंगे की भयावहता व उसमें हुयी जान-माल की भारी हानि को कौन भुला सकता है।
और अब वर्तमान सपा सरकार में जो उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश जो लगातार जारी है, वह पूर्ण रूप से संकीर्ण व स्वार्थ की घिनौनी राजनीति है, जिसका उद्देश्य लोगों को साम्प्रदायिकता के आधार पर गुमराह करके अपनी सरकार की नाकामी व निकम्मेपन एवं व्यापक भ्रष्टाचार की तरफ से लोगों का ध्यान बांटकर, विशुद्ध रूप से आने वाले लोकसभा आमचुनाव में अपनी स्थिति को गर्त में जाने से बचाना है। इस ध्रवीकरण का लाभ भाजपा भी उठाना चाहती है। इस प्रकार, भाजपा और सपा दोनों एक दूसरे को ध्रुवीकरण का चुनावी लाभ उठाने पर अमादा लगते हैं। इसी क्रम में सपा और भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जैसे संवेदनशील राज्य में आपसी भीतरी गठजोड़ करके लोकसभा आमचुनाव के लिए साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बनाने में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। और इसी के तहत सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव व उ.प्र. के मुख्यमंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद व इनके अन्य सहयोगी संगठनों के खास नेताओं, जिनमें, कुछ लोग अयोध्या में विवाधित स्थल के विध्वंस के प्रमुख आरोपी भी हैं, की लखनऊ में दिनांक 17 अगस्त, 2013 को सरकारी आवास पर लम्बी मुलाकात भी हुयी और आगे की षड़यन्त्रकारी रणनीति भी तय हुयी है। इस मुलाकात की खबर को काफी प्रमुखता के साथ छपवाने के लिए सरकारी जुगाड़ भी लगाये गये थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 से 1991 के बीच अयोध्या-फैजाबाद में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी कि ‘‘परिन्दा भी पर नहीं मार सकेगा‘‘, जैसी भड़काऊ बयानबाजी करके श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने साम्प्रदायिक माहौल को खराब करके स्थिति को तनावपूर्ण बनाया था फिर गोलियां चली और लोग मारे गये, जिससे खासकर बीजेपी को काफी ज्यादा राजनीतिक फायदा हुआ था और सन् 1991 में वह उत्तर प्रदेश में सत्ता में भी आ गयी थी, जिस कारण साम्प्रदायिकता के माहौल की भारी भूमिका तय हुयी और अन्ततः दिनांक 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या के विवादित स्थल का विध्वन्स कर दिया गया, जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस की सरकार भी उतनी ही जिम्मेवार है जितनी कि बीजेपी। और अब सर्वविदित है कि एक बार फिर राजनीतिक व चुनावी लाभ के लिए सपा-भाजपा की आपसी मिलीभगत व नूरा-कुश्ती जारी है अर्थात् प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल को खराब करके उसे काफी ज्यादा तनावपूर्ण बनाया जा रहा है, जो अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय व आमजनता के हित में बड़ी चिन्ता की बात है।
साथ ही, इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सपा सरकार की दोगली नीति एवं दोहरा व संदिग्ध चरित्र स्पष्ट है, क्योंकि पहले विश्व हिन्दू परिषद व इनके अन्य सहयोगी संगठनों के लोगांे के साथ श्री मुलायम सिंह यादव व उ.प्र. के मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी आवास पर लगभग दो घन्टे की लम्बी बैठक करना ‘‘दाल में काला ही काला‘‘ होना साबित करता है। अगर सपा सरकार की नीयत साफ होती तो उस बैठक में ही विहिप को सख्त निर्देंश दिये जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। और अब कल परिक्रमा के पहले दिन विहिप के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगडि़या आदि जिस प्रकार से सपा सरकार के तथाकथित सख्त सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अयोध्या पहुँच गये और इतना ही नहीं जितने भी गिरफ्तारियां आदि की गयीं उन सबको ‘‘मीडिया शो‘‘ के रूप में इस्तेमाल करने की जो पूरी-पूरी व्यवस्था सरकार व जिला प्रशासन द्वारा की गयी इससे भी यह साबित हो गया है कि सपा और बीजेपी, विहिप आदि में पूरी सांठ-गांठ व मिलीभगत सुनियोजित तौर पर थी, जिसकी भूमिका इनके नेताओं की आपसी मुलाकात में ही तय हो गयी थी। सुश्री मायावती ने कहाकि तथाकथित 84 कोसी परिक्रमा साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़कर हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराकर बड़े-पैमाने पर तनाव आदि पैदा करके उसका चुनावी व राजनीतिक लाभ उठाने की नीयत से सपा और भाजपा-विहिप की राजनीतिक सांठ-गांठ व मिलीभगत का परिणाम है, यह इस बात से भी साबित होता है कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से आसामयिक व गैर-परम्परागत है एवं ऐसा कोई कार्यक्रम बी.एस.पी. के पाँच वर्ष के शासनकाल में कभी भी आयोजित करने की कल्पना तक भी नहीं की जा सकी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा अपनी पार्टी की विधायिका साध्वी सावित्री बाई फूले (वि0स0 बल्हा) बहराइच की गिरफ्तारी की घोर निन्दा

Posted on 28 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा अपनी पार्टी की विधायिका साध्वी सावित्री बाई फूले (वि0स0 बल्हा) बहराइच को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा था। जिनसे मिलने अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, अक्षयवरलाल गौड़, सुरेश्वर सिंह, चन्द्रभान सिंह संचित, परसुराम कुशवाहा, हरिश्चन्द्र गुप्ता, रामराज वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये। जिला प्रशासन बहराइच ने इन लोगों को गिरफ्तार कर जिला जेल में बंद कर दिया। इस तानाशाही रवाइया से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने इस तरीके की गिरफ्तारी की घोर निन्दा की।  निम्न जिलों में भी गिरफ्तारियां की गयी।
अम्बेडकरनगर में ओम प्रकाश सिंह, मनोज गुप्ता, जगनन्नाथ गुप्ता, शिवजीत वर्मा एवं प्रमुख 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये। फैजाबाद जिलाध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, पूर्व विधायक लल्लू सिंह, रामचन्द्र यादव विधायक व भारी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हरदोई  माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, अविराम सिंह, मदन पाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, मीनू सिंह, राजबहादुर सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, हरनाम सिंह, सुरजीत सिंह आदि को गिरफ्तार किया गया।बलरामपर/गोण्डा  मंे भी सैकड़ों कार्यकर्ताआंे को गिरफ्तार किया गया।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, राजेश कटियार, अतुल दीक्षित, महामंत्री भिखारी सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, मंत्री विजय प्रताप सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव आदि ने गिरफ्तारी की घोर निन्दा की।
यह जानकारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहकारी चीनी मिलों का मुख्य उद्देश्य गन्ना कृषकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना ।

Posted on 28 August 2013 by admin

उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक डा0 वी0के0यादव ने आज यहां बताया कि सहकारी चीनी मिलों का मुख्य उद्देश्य गन्ना कृषकों की गन्ना उपज का मूल्य प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है जिसके लिये सहकारी चीनी मिलें सर्वथा समर्पित एवं निरन्तर तत्पर हैं। पेराई सत्र 2012-13 में सहकारी चीनी मिलों 695.19 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई की गई थी जिसके सापेक्ष्य 1925.16 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य देय हुआ। शासन की नीतियों के अनुरूप गन्ना कृषकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये 1839.55 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसानों को सुनिश्चित कराया जा चुका है। देय गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है- कुल गन्ना क्रय 695.19 लाख कुन्तल, कुल देय गन्ना मूल्य 1925.16 करोड़ रुपये, गन्ना मूल्य भुगतान 1839.55 करोड़ रुपये, गन्ना मूल्य भुगतान का प्रतिशत 95.55 प्रतिशत, अवशेष गन्ना मूल्य 85.61 करोड़ रुपये, अवशेष गन्ना मूल्य का 04.45 प्रतिशत है।
श्री यादव ने बताया कि शासन की नीतियों के अनुरूप सहकारी चीनी मिलें प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उ0प्र0शासन श्री राहुल भटनागर के प्रयासों से कुल देय गन्ना मूल्य का 95.55 प्रतिशत भुगतान करने मे ंसफल रही है तथा इनके मार्गदर्शन में सहकारी चीनी मिलें निरनतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं। आगामी पेराई सत्र 2013-14 के लिये सहकारी चीनी मिलों का बेहतर एवं गुणवत्तापरक रिपेयर एवं मेंटीनेंस कर तैयार किये जाने का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है ताकि चीनी मिलें पूरी क्षमता के साथ पेराई कार्य कर सकें। सम्पूर्ण पेराई क्षमता उपयोग से गन्ना कृषकों की गन्ना उपज की अधिक से अधिक पेराई सम्भव हो सकेगी और शासन की नीतियों के अनुरूप गन्ना कृषकों को उनकी उपज का अधिक से अधिक मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश

Posted on 28 August 2013 by admin

प्रदेश के बैंकों से समन्वय कर लाभार्थियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाया जाये, जिससे निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति समय से की जा सके। जिला प्रशासन से समन्वय कर बैंक देयों की वसूली की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाये।
यह निर्देश विशेष सचिव एवं निदेशक, संस्थागत वित्त (बैंकिंग) श्री शिव सिंह यादव ने आज यहां बापू भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मंे ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, बैंक वित्त पोषित योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की बिन्दुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। उन्हांेंने योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए समयबद्ध रूप से इनकी माॅनीटरिंग करने तथा जनपद मंे जिलाधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये।
श्री यादव ने विभाग का टोल फ्री नम्बर तथा जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी रखने तथा कौशल विकास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 35 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। अतः प्रत्येक इच्छुक एवं पात्र किसान को प्राथमिकता पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जायें। बैठक मंे निदेशालय के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जनपद एवं मण्डल स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in