राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार पर निषाना साधते हुये कहा कि प्रदेष में लगभग 30 जनपद बाढ़ की चपेट में है परन्तु सरकार विहिप व भाजपा की मिलीभगत से प्रदेष वासियों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकते हुये अपना वोट बैंक साधने का प्रयास कर रही है।
श्री चैहान ने बताया कि बहराइच राजमार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है। सड़क यातायात बाधित है परन्तु सरकार का प्रदेष वासियों की परेषानी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी जी ने आज उ0प्र0 की बाढ़ की समस्या का मुदद्ा लोकसभा में उठाया तथा सरकार से बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुये उसको अमली जामा पहनाने की बात कही।
श्री चैहान ने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ के प्रकोप से लगातार प्रदेष में बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलभराव, कटान तथा बीमारियों से जनता परेषान है। प्रदेष में लगभग बाढ़ से 300 मौते हो चुकी है परन्तु सरकार कुम्भकर्णी की नींद सो रही है वह न तो बाढ़ सामग्री उपलब्ध करा पा रही है और न ही बाढ़ से बचाव का कोई ठोस उपाय कर रही है।
श्री चैहान ने वर्तमान प्रदेष सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुये कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी है, प्रदेष में कानून व्यवस्था जर्जर है तथा सरकारी पार्टी के कार्यकर्ता थाने व तहसील की दलाली में मस्त है और प्रदेष सरकार उनको संरक्षण दे रही है। इस समय यह कहना गलत न होगा कि जनता पस्त है और सरकार भ्रष्टाचार व लूट घसोटे में मस्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com