Archive | August 16th, 2013

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित योजना को प्रदेश के समस्त जनपदों में विस्तार में नियमानुसार आवश्यक सहयोग किया जायेगा: मुख्य सचिव

Posted on 16 August 2013 by admin

  • प्रतिभावान विद्यार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए विकसित करने का अवसर उपलब्ध कराया जाये: जावेद उस्मानी
  • एक मेधावी बच्चे पर कक्षा 6 से 12 तक (7 वर्ष में) लगभग 10 लाख रूपये व्यय की धनराशि शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा वहन की जायेगी: टी0एस0आर0 सुब्रमण्यन
  • उ0प्र0 सरकार एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समझौते मसौदे पर हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित योजना को प्रदेश के समस्त जनपदों में विस्तार कराने में नियमानुसार आवश्यक सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में दो स्कूल-सीतापुर एवं बुलंदशहर में स्थापित किये जा चुकेे है जिनमें 59 जनपदों के 1400 से भी अधिक मेधावी विद्यार्थी विश्व स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अब इस योजना का विस्तार प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में विस्तार कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद से प्रतिवर्ष अंतिम प्रतियोगिता लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित टापर्स में से 08 मेधावी विद्यार्थियों जिनमें कम से कम एक तिहाई बालिकाएं होंगी, को विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश प्रदान कर विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षा कक्षा 6 से 12 तक नितान्त निःशुल्क शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए विकसित करने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने आज शास्त्री भवन स्थित मुख्य सचिव के सभागार कक्ष में उ0प्र0 सरकार एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समझौते मसौदे पर किये गये हस्ताक्षर के समय अपने उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं शिव नाडर फाउंडेशन समझौते मसौदे के माध्यम से शिक्षा के स्तर को शिखर पर ले जाने हेतु मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा उपलब्ध होगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष विद्याज्ञान स्कूल प्रबंधक बोर्ड श्री टी0एस0आर0 सुब्रमण्यन ने बताया कि एक मेधावी बच्चे पर कक्षा 6 से 12 तक (7 वर्ष में) लगभग 10 लाख रूपये व्यय की धनराशि शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को शिक्षा विभाग द्वारा चयनित करके प्रत्येक जनपद में प्रारम्भिक लिखित परीक्षा जिलाधिकारी के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों में से, विद्याज्ञान स्कूल की अंतिम लिखित परीक्षा में भाग लेने हेतु चयनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन के फलस्वरूप न केवल विद्याथर््िायों वरन अध्यापकों के मध्य एक स्वस्थ समन्वय स्थापित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार, परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान श्रीमती अमृता सोनी, परियोजना निदेशक विद्याज्ञान, श्री एस0के0 महेश्वरी, प्रधानाचार्य, विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर श्री एस0जे0 डेविड, निदेशक प्रोजेक्ट शिक्षा नोयडा, श्री राबिन सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होने का दिन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 सरकार बाढ़ की समस्या से निपटने में पूरी तरह से फेल

Posted on 16 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान तथा मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने आज सीतापुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर सीतापुर जिलाध्यक्ष आर0पी0 सिंह चैहान द्वारा आयोजित धरने को सम्बोधित किया।
धरने को सम्बोधित करते हुये प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि उ0प्र0 सरकार बाढ़ की समस्या से निपटने में पूरी तरह से फेल हो गयी है इस समय प्रदेष के लगभग दो दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में हैं परन्तु सरकार अपने राजकाज में मस्त है उसका बाढ़ पीडि़तों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने सीतापुर में बाढ़ की विभीषिका से जनपद वासियों को बचाने हेतु स्थाई उपाय करने तथा  वर्तमान समय में बाढ़ से परेषान नागरिकों की जान माल की सुरक्षा करने की बात की तथा जिला प्रषासन को आगाह किया कि यदि सीतापुर की जनता ने जिला मुख्यालय पर डेरा डाल दिया तो उनके शासन में बैठे रहनुमा जनता से बचा नहीं पायेगे जिससे पूरे जनपद में अराजकता का वातावरण फैल जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि बाढ़  में राहत के नाम पर करोड़ोे का बजट प्रतिवर्ष अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ठेकेदारों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है यदि यही धन बाढ़ से जनपद को मुक्त करने हेतु स्थाई उपाय में खर्च किया जाये तो दो वर्षों के बजट में ही जनपद बाढ़ मुक्त हो सकता है परन्तु अधिकारी जान बूझ कर  अपनी जेब भरने के लिए जनपद को बाढ़ मुक्त नहीं होने देना चाहते जिससे प्रतिवर्ष उनकी जेब भारी होती रहे। जनपद की जनता अब अंगड़ाई ले चुकी है शासन व जिला प्रषासन ने जनपद वासियों के भावनाओं को समझते हुये सीतापुर को बाढ़ मुक्त न किया  तो राष्ट्रीय लोकदल आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि धरने के उपरान्त जिला प्रषासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया  जिसमें जनपद को बाढ़ मुक्त करने, बाढ़ राहत के नाम पर किये गये धन के दुरूपयोग की जांच तथा दुरूपयोग करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा चलाने व धन की रिकवरी कराने की मांग मुख्य रूप से शामिल है। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आर0पी0 सिंह चैहान ने किया तथा प्रदेष महासचिव प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला, मध्य जोन के महासचिव बिजेन्द्र वर्मा, सचिव अविनाष सिंह अंषू आदि ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 16 August 2013 by admin

edited-press-5x10
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 14 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारत में अमेरिका की राजदूत सुश्री नैन्सी जे0 पाॅवेल से भेंट करते हुए।

edited-press2उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 14 अगस्त, 2013 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारत में अमेरिका की राजदूत सुश्री नैन्सी जे0 पाॅवेल का स्वागत करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट की है।
ज्ञातव्य है कि शहीद जवानों में से दो जवान स्व0 महेन्द्र सिंह, औरैया और स्व0 मनोज सिंह, आगरा के रहने वाले थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नाकामियां छिपाने के लिए मुख्यमंत्री ले रहे हैं झूठ का सहारा-डा0 चन्द्रमोहन।

Posted on 16 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन के सामने ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दिये भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए झूठे सरकारी आंकड़ों का सहारा लिया है।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने व्यंग करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ’वायदा कारोबार’ के भरोसे चल रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब सरकार की असलियत जान चुकी है, इसलिए वह इनके बहकावे में नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री के भाषण का इंतजार रहता है, क्योंकि वह प्रदेश के विकास व अमन चैन की बहाली के लिए आस लगाये रहती है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संबोधन से प्रदेश की जनता को निराशा हाथ लगी है। पूरे भाषण में केवल सूचना विभाग के प्रेस नोट के सहारे सरकार की उपलब्धियाँ गिनायी गयीं।
प्रदेश प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा ’व्यवस्था परिवर्तन’ की अपील को महज राजनैतिक भाषण करार देते हुए कहा कि आखिर मुलायम सिंह किससे व्यवस्था परिवर्तन की अपील कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने पूछा कि तीन-तीन बार प्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुलायम सिंह को व्यवस्था परिवर्तन करने से किसने रोका था। वर्तमान समय में भी उनकी पार्टी की सरकार चल रही है और वह ही उसके संरक्षक हैं, फिर भी प्रदेश में हो रही अराजकता को क्यों नहीं रूकवाते।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रदेश की जनता ने विश्वास पूर्वक अपना समर्थन देकर सपा को प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी, उसी भोली-भली जनता को अब पिता-पुत्र दोनों अगल-अलग बयानबाजी करके गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली, पानी तथा कानून व्यवस्था को लेकर हाहाकार मचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धियाँ हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति के लिए सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी है, साथ ही प्रदेश में माफियावाद जोरों पर है। खनन माफियाओं की गिरफ्त में प्रदेश सरकार है। मुख्यमंत्री और उनके पिता ने जनता को युवा आई.ए.एस. दुर्गा नागपाल के मुद्दे पर पूर्ण रूपेण निराश किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण

Posted on 16 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर धूमधाम से ध्वजारोहण का कार्यक्रम मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्व के विधायक श्री कलराज मिश्र ने ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लोकतांत्रिक आजादी तो मिल गयी, लेकिन आर्थिक आजादी आज तक नहीं मिल पायी।
श्री मिश्र ने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी को आज भी दो जून की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है। इसका ताजा उदाहरण है कि अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी की जनता ने घेर लिया और उनसे दो रोटी की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सर्वाधिक समय तक शासन चलाने वाली कांग्रेस ने देश को हर स्तर से खोखला किया है। देश की जनता अब इस घोटालेबाज सरकार से ऊब चुकी है। कांग्रेस की गलत कूटनीति के कारण हमें दुनियां के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं, हमारी सीमा में घुसपैठ हो रही है और हम असहाय बने, हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश को आगे बढ़ा सकती है तथा उसका खोया सम्मान वापस दिला सकती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों लोगों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। भारतीय जनता पार्टी शहीदों के वलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और उनके सपनों का भारत बना कर ही रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चै0 लक्ष्मण चैधरी, राजकुमार, आशुतोष मिश्र, करूणेश शर्मा, मैथली शरण शुक्ल आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई

Posted on 16 August 2013 by admin

प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार ने 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल एवं विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने भी 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय निकायों के कर/करेत्तर राजस्व लक्ष्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2013-14 में नगर निगमों/जल संस्थानों तथा नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के लिये कर एवं करेत्तर राजस्व संबंधी लक्ष्य को विगत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में नगर विकास द्वारा निदेशक, स्थानीय निकाय, समस्त मंडलायुक्तों/जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों, जलकल महाप्रबंधकों तथा अधिशासी अधिकारियों को भेजे गये परिपत्र में निर्देश दिये गये है कि वे इस बढ़े हुये लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

15 मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

Posted on 16 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने अस्पतालों के लिए औषधि खरीद में आवंटित धनराशि व्यय न करने पर 15 मुख्य चिकित्साधिकारियांे को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।
यह निर्देश आज यहाँ विधान भवन के कक्ष संख्या 80 में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। समीक्षा में हापुड़, मथुरा, शाहजहांपुर, कानपुर नगर, झांसी, गाजीपुर, देवरिया, उन्नाव, सीतापुर, गाजियाबाद, रमाबाई नगर, मऊ, सिद्धार्थनगर, औरैया, छत्रपति साहूजी महाराज नगर के मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा औषधि क्रय मद में आवंटित धनराशि के विरुद्ध प्रगति शून्य पाये जाने पर उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि औषधि क्रय के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 380 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है, जिसके अन्तर्गत 204 करोड़ रुपये जनपदों को जारी किये गये हैं। अभी तक इस योजना के तहत 60 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवनों की सुस्त प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन भवनों को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूरा किया जाये।
श्री हसन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 सूची 2002 में सम्मिलित गरीब परिवारों को 30,000 रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसके तहत 51 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत रिक्शाचालक, मनरेगा श्रमिक, स्वच्छकार, शहरी क्षेत्र के आवासित बी0पी0एल0 परिवार, शहरी क्षेत्र के अन्त्योदय कार्डधारकांे को भी शामिल किये जाने की चर्चा हुई। उन्होंने प्रमुख सचिव श्री प्रवीण कुमार को निर्देश दिये कि इस हेतु एक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in