भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर धूमधाम से ध्वजारोहण का कार्यक्रम मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्व के विधायक श्री कलराज मिश्र ने ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें लोकतांत्रिक आजादी तो मिल गयी, लेकिन आर्थिक आजादी आज तक नहीं मिल पायी।
श्री मिश्र ने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी को आज भी दो जून की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है। इसका ताजा उदाहरण है कि अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी की जनता ने घेर लिया और उनसे दो रोटी की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सर्वाधिक समय तक शासन चलाने वाली कांग्रेस ने देश को हर स्तर से खोखला किया है। देश की जनता अब इस घोटालेबाज सरकार से ऊब चुकी है। कांग्रेस की गलत कूटनीति के कारण हमें दुनियां के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं, हमारी सीमा में घुसपैठ हो रही है और हम असहाय बने, हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश को आगे बढ़ा सकती है तथा उसका खोया सम्मान वापस दिला सकती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों लोगों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। भारतीय जनता पार्टी शहीदों के वलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और उनके सपनों का भारत बना कर ही रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चै0 लक्ष्मण चैधरी, राजकुमार, आशुतोष मिश्र, करूणेश शर्मा, मैथली शरण शुक्ल आदि लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com