Archive | August 14th, 2013

प्रदेश में चालू वर्ष में 100 करोड़ रूपये के नये प्रोजेक्ट लगाये जायेंगे

Posted on 14 August 2013 by admin

  • प्रदेश में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत चालू वर्ष में 188 करोड़ रूपये व्यय होंगे

प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार ने कहा है कि प्रदेश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। इसलिए प्रदेश में उद्योगों की स्थापना में कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार के सहयोग से जो भी योजनाएं चल रही है। उनके प्रोत्साहन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी दण्डित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायेगी।
श्री गंगवार आज यहां बापू भवन स्थिति सभाकक्ष में प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक (उद्योग) आयुक्त एवं निदेशक (उद्योग) निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो के अधिकारियों तथा प्रमुख सचिव लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत चालू वर्ष में 188 करोड़ रूपये भारत सरकार से प्राप्त हुए हंै। इससे प्रदेश में 44 हजार परिवारों को रोजागर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कलस्टर योजना से भी प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें, जिससे प्रदेश की जनता इसका लाभ उठा सके, एवं प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्राप्त हो सके।

श्री गंगवार ने कहा कि प्रदेश में जिन औद्योगिक इकाइयों की मशीने घिस गयी हैं, उन्हें ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन इकाइयों को 05 लाख रूपये प्रति इकाई की दर से देने की योजना है, जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इकाइयों एवं योजनाओं पर व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजा जाय, जिससे उस योजना पर आगे धनराशि की मांग की जा सके।
श्री गंगवार ने कहा कि चालू वर्ष में प्रदेश में 100 करोड़ रूपये के नये प्रोजेक्ट लगाने की योजना है। इससे प्रदेश में उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग विभाग को पी0 एम0 जी0 एस0 वाई योजना के अन्तर्गत 60 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं लेकिन उसकी भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सन्तोषजनक नहीं है।
श्री गंगवार ने कहा कि आगामी माह तक जिन योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति शून्य होगी उनके प्रभारी अधिकारी को दण्डित करने की कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के 26 जनपदों में संकर मक्का के उत्पादन में वृद्धि का विशेष कार्यक्रम संचालित

Posted on 14 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के 26 चयनित जनपदों में राज्य सरकार, निजी क्षेत्र के संकर बीज निर्माता कम्पनियों एवं किसानों के सहयोग से 1.50 लाख हे0 में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत कम्पनियों द्वारा 25 प्रतिशत किसानों द्वारा तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा संकर मक्का के बीजों का मूल्य वहन किया जायेगा।
कृषि निदेशक श्री देवमित्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ में धान के बाद मक्का प्रदेश की मुख्य फसल है एवं इसकी मांग में निरन्तर वृद्धि हो रही है। मक्का की खेती लघु, सीमान्त एवं सीमित साधनों वाले कृषकों द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि मक्का की औसत पैदावार 14 कु0 प्रति हे0 है जबकि संकर मक्का की सम्भावित पैदावार 70 से 75 कु0 प्रति हे0 तक है, लेकिन संकर मक्का के बीज के दाम अत्यधिक होने के कारण कृषकों के मध्य इसका व्यापक उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि संकर मक्का के आच्छादन से उत्पादन एवं उप्तादकता में वृद्धि आयेगी। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से 50 लाख कु0 अतिरिक्त मक्का का उत्पादन होगा तथा लाभार्थी कृषकों को 10 हजार रूपये प्रति हे0 लाभ प्राप्त होगा।
कृषि निदेशक ने बताया कि संकर मक्का के उत्पादन में वृद्धि के लिए  चयनित 26 जनपदों में बलिया, मऊ, गोण्डा, बहराइच श्रावस्ती, बलरामपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फर्रूखाबाद, कन्नौज कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, देवरिया, कुशीनगर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, सोनभद्र एवं बदायू शामिल हंै। उन्होंने बताया कि इन जनपदों में क्षेत्र के आधार पर एक ग्राम पंचायत अथवा दो या तीन ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए फसल के प्रारम्भ एवं परिपक्वता होने पर प्रशिक्षण भी आयोजित किये जायेंगे।

1. लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री श्री भगवत सरन गंगवार 13.08.2013 को बापू भवन के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए।
चि0 सू0 वि0

2. नगर विकास मंत्री मो0 आजम खाॅ योजना भवन लखनऊ में 13 अगस्त को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए।
चि0 सू0 वि0
3. राज्यपाल श्री बी0 एल0 जोशी, राजभवन में दिनांक 13 अगस्त 2013 को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड के निदेशक एवं अन्य छात्र/छात्राओं के साथ।
चि0 सू0 वि0
4. राज्यपाल श्री बी0 एल0 जोशी, राजभवन में 13 अगस्त 2013 को जम्मू एवं कश्मीर के पूॅंछ और राजौरी जिलों के धार्मिक भ्रमण पर निकले सदस्यों के साथ।
चि0 सू0 वि0
5. स्टाम्प न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह 13 अगस्त 13 को अपने आवास पर जम्मू कश्मीर से सद्भावना भ्रमण पर आये प्रतिनिधि मण्डल से भेंट करते हुए।
चि0 सू0 वि0
1. लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री श्री भगवत सरन गंगवार 13.08.2013 को बापू भवन के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए।
चि0 सू0 वि0

2. नगर विकास मंत्री मो0 आजम खाॅ योजना भवन लखनऊ में 13 अगस्त को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए।
चि0 सू0 वि0
3. राज्यपाल श्री बी0 एल0 जोशी, राजभवन में दिनांक 13 अगस्त 2013 को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड के निदेशक एवं अन्य छात्र/छात्राओं के साथ।
चि0 सू0 वि0

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बांध के रख-रखाव में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारी मुख्यालय से सम्बद्ध

Posted on 14 August 2013 by admin

प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रमुख सचिव सिंचाई ने संतकबीर नगर के अधिशासी अभियन्ता श्री उमेश कुमार यादव, अधीक्षण अभियन्ता श्री सुरेश चन्द्र पाण्डेय, गंडक बाढ़ मण्डल गोरखपुर तथा श्री चन्द्र कुमार वर्मा वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी गंडक को बांध के रख-रखाव में लापरवाही बरतने के आरोप में जनहित/कार्यहित में स्थानान्तरित करते हुये कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक निश्चित अन्तराल पर स्वास्थ्य शिविर लगायें जायें -प्रो0 मिश्र

Posted on 14 August 2013 by admin

  • अधिक से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवा देने के निर्देश

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत राधाग्राम ठाकुरगंज, मल्लाही टोली प्रथम वार्ड में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय जनता से कहा कि स्वास्थ्य शिविर उनके स्वास्थ्य तथा जीवन रक्षा के लिए आयोजित किये गये हैं। अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शिविर का लाभ उठायें।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा डाक्टरों को निर्देश दिये कि बारिश के मौसम में डेंगू तथा मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों की ज्यादा सम्भावना रहती है। इसलिए गरीब तथा मलिन बस्तियों में लगातार एक निश्चित अन्तराल पर अलग-अलग स्थानों पर कैम्प लगाये जायें। उन्होंने डाक्टरों को निर्देश दिये कि आने वाली क्षेत्रीय जनता का ध्यान रखें तथा अधिक से अधिक परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण करें जिससे उन्हें भटकना न पड़े। प्रो0 मिश्र ने स्थानीय पार्षद श्री अनुराग पाण्डेय तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डाक्टरों के प्रयास की सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा निःशुल्क दवायें प्राप्त कीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जम्मू कश्मीर के पुंछ का एक सद्भावना दल स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री से आज मिला

Posted on 14 August 2013 by admin

  • सद्भावना दल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शरीक होगा
  • दल 15 अगस्त को आगरा के लिए रवाना होगा

राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टेन श्री एस0सुब्रमणि के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद का एक 30 सदस्यीय सद्भावना दल आज यहां स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह के सरकारी आवास पर मिला। इस दल में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के अलावा 50 से 75 वर्ष के 12 दम्पत्ति शामिल हैं। यह दल यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शरीक होगा।
राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टेन श्री एस0सुब्रमणि ने बताया कि यह दल 11 अगस्त को जम्मू से चला था तथा 19 अगस्त को आगरा से जम्मू के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत यह दल 15 अगस्त को यहां से आगरा के लिए प्रस्थान करेगा।
स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने अपने आवास पर सद्भावना दल का स्वागत किया तथा उनके सम्मान में मध्याह्न भोज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 9900 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 14 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9900 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2652 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 335 मेगावाट, अनपरा से 1123 मेगावाट, पनकी से 104 मेगावाट, हरदुआगंज से 333 मेगावाट तथा पारीछा से 757 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 82 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5191 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 999 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 242 मेगावाट तथा लैन्को से 684 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0 के अपीलीय अधिकारी तथा जन सूचना एवं सहायक जन सूचना अधिकारी नामित

Posted on 14 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूगर्भ जल विभाग क निदेशक श्री प्रतीक रंजन चैरसिया को विभाग का अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही सीनियर हाईड्रोजियोलाजिस्ट/वैयक्तिक सहायक श्री आर0एस0सिन्हा को जन सूचना अधिकारी तथा हाईड्रोलाजिस्ट भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0 श्री रविकान्त सिंह को सहायक जनसूचना अधिकारी नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में लगभग 4000 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय

Posted on 14 August 2013 by admin

  • अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रोत्साहित होगी
  • सम्भल के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को धनराशि का आहरण न करने  कारण बताओं नोटिस
  • मुख्य सेविका/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी औरैया को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश

प्रदेश में लगभग 4000 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक मुख्य सेविका स्वयं अपने क्षेत्र से एक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन करेगी। इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी जो सामान्यतः विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जाती हंै, उसे सभागिता के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्री आनन्द कुमार सिंह ने  समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आदर्श आंगबाड़ी केन्द्र जिन राजस्व ग्रामों में स्थित है, उन सभी 4000 से अधिक राजस्व ग्रामों को 31 दिसम्बर, 2013 तक कुपोषण मुक्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इन राजस्व ग्रामों में कोई अति कुपोषित बच्चा है तो उसे 31 दिसम्बर, 2014 तक सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु समयसीमा निर्धारित की गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अच्छा कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्हांेने जनपद स्तर पर इनका चयन कर लिया जाय जिससे कि राज्य स्तर पर इन्हंे सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर पर शिकायतों के निस्तारण हेतु समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका टोल फ्री  नम्बर: 1800-180-5599 है। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुये स्वयं इसकी दैनिक समीक्षा करें।
उन्होंने बताया कि इसकी निदेशालय और शासन स्तर पर भी समीक्षा की जायेगी।
श्री सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाॅट कुक अवश्य बनाया जाय और जिला कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविकायें नियमित तथा औचक निरीक्षण कर इसकी मुणवत्ता सुनिश्चित करेेगी। इसमें लापरवाही हेतु श्रीमती ममता दीक्षित, मुख्य सेविका/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी जनपद औरैया को निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही की गयी है। साथ ही सम्भल के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शीलता प्रसाद यादव को हाॅट कुक्ड योजना के अन्तर्गत आवंटित धनराशि का आहरण न करने हेतु कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण विभाग के दो अधिशाषी अभियंता स्थानान्तरित

Posted on 14 August 2013 by admin

  • एक का स्थानान्तरण निरस्त

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने श्री सुरेश कुमार गर्ग अधिशाषी अभियंता (सिविल) कानपुर को अम्बेडकर सेल, लखनऊ तथा श्री वीरेन्द्र चैधरी अधिशाषी अभियंता एच0आर0डी0 एवं ट्रेनिंग सेल लखनऊ को निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0) मऊ में तैनात किया है। इसके अतिरिक्त श्री प्रेम प्रकाश अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0) कुशीनगर का मऊ में किया गया स्थानान्तरण निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग कल्याण विभाग की समीक्षा

Posted on 14 August 2013 by admin

  • फर्जी विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • वास्तविक लाभार्थी को योजनाओं से लाभान्वित किया जाय -अम्बिका चैधरी

समाज के असहाय, सुविधाविहीन एवं कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विकलांग व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास तथा उनके लाभ एवं सहायता के लिए संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उन तक पहुंचाया जाये। प्रदेश में फर्जी विकलांग प्रमाण-पत्रों को बनाने से रोका जाये तथा ऐसे प्रमाण पत्रों की सक्षम अधिकारी से जांच भी करवाई जाये, ताकि वास्तविक लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और अपने जीवन को सुखमय बना सकें।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में विकलांग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकलांग लोगों के उत्थान एवं आत्मनिर्भरता से सम्बन्धित योजनाओं को अत्यधिक गतिशील एवं प्रभावी बनाये जाने की आवश्यकता है।
श्री चैधरी ने विकलांगजनों के लिए संचालित विकलांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन, राज्य परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा एवं विकलांग व्यक्तियों से शादी प्रोत्साहन पुरस्कार आदि योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी जिला स्तरीय कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत किया जाये, जिससे विकलांगों के मामलों से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों को रिकार्ड किया जा सके। उन्होंने विकलांगजनों की राज्य परिवहन की बसों में यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को और दुरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बसों मंे यात्रा के लिए विकलांग लोगों को उनकी विकलांगता के स्तर का कार्ड होना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विकलांग बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ इनका कौशल विकास करने पर भी बल दिया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा विकलांग व्यक्तियों तक पहुंचने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में जापानी इन्सेफ्लाइटिस से प्रभावित होकर लोग विकलांगता के शिकार हो रहे हैं। अतः विकलांगता को रोकने के लिए रिहैबिलिटेशन सेण्टर खोलने की जरूरत है, जहां पर पीडि़तों को चिकित्सा सुविधा भी मिल सके।
बैठक में प्रमुख सचिव, विकलांग कल्याण, श्री मनोज कुमार, निदेशक विकलांग कल्याण श्री आर0बी0सिंह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री के0एन0 सिंह, उप निदेशक श्री अखिलेन्द्र कुमार एवं ए0के0 वर्मा, अनुसचिव श्री आर0के0 ओझा के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in