- सद्भावना दल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शरीक होगा
- दल 15 अगस्त को आगरा के लिए रवाना होगा
राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टेन श्री एस0सुब्रमणि के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद का एक 30 सदस्यीय सद्भावना दल आज यहां स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह के सरकारी आवास पर मिला। इस दल में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के अलावा 50 से 75 वर्ष के 12 दम्पत्ति शामिल हैं। यह दल यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शरीक होगा।
राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टेन श्री एस0सुब्रमणि ने बताया कि यह दल 11 अगस्त को जम्मू से चला था तथा 19 अगस्त को आगरा से जम्मू के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत यह दल 15 अगस्त को यहां से आगरा के लिए प्रस्थान करेगा।
स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने अपने आवास पर सद्भावना दल का स्वागत किया तथा उनके सम्मान में मध्याह्न भोज दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com