- अधिक से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवा देने के निर्देश
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत राधाग्राम ठाकुरगंज, मल्लाही टोली प्रथम वार्ड में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय जनता से कहा कि स्वास्थ्य शिविर उनके स्वास्थ्य तथा जीवन रक्षा के लिए आयोजित किये गये हैं। अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शिविर का लाभ उठायें।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा डाक्टरों को निर्देश दिये कि बारिश के मौसम में डेंगू तथा मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों की ज्यादा सम्भावना रहती है। इसलिए गरीब तथा मलिन बस्तियों में लगातार एक निश्चित अन्तराल पर अलग-अलग स्थानों पर कैम्प लगाये जायें। उन्होंने डाक्टरों को निर्देश दिये कि आने वाली क्षेत्रीय जनता का ध्यान रखें तथा अधिक से अधिक परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण करें जिससे उन्हें भटकना न पड़े। प्रो0 मिश्र ने स्थानीय पार्षद श्री अनुराग पाण्डेय तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डाक्टरों के प्रयास की सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा निःशुल्क दवायें प्राप्त कीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com