Archive | July 27th, 2013

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में प्राचार्य, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान की बैठक आयोजित

Posted on 27 July 2013 by admin

  • शिक्षक/प्रशिक्षक दोनों गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें -राम गोविन्द चैधरी

26 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर जोर देेते हुए कहा कि प्रशिक्षक/शिक्षक दोनों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की पूरी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में एक क्रान्ति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बी0टी0सी0 शुल्क को भी कम करने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा हो सके।
श्री चैधरी आज यहाँ निदेशालय स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में आयोजित प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की बहुत आवश्यकता है ताकि प्राइवेट स्कूलोें में बच्चे न जाकर अधिक से अधिक परिषदीय स्कूलों में पढ़ें। उन्हांेने कहा कि हरित क्रांति व श्वेत क्रांति की तरह ही शिक्षा में भी क्रांति लाने की आवश्यकता है।
राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा श्री वसीम अहमद ने कहा कि स्कूलों व प्रशिक्षण संस्थानों दोनों में गुणवत्ता को सुनिश्चित करना होगा। हर शिक्षक अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करे कि उसे ईमानदारी से कर्तव्य वहन करना है और पूरी ईमानदारी से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना है।
बैठक में राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा श्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक माहौल तैयार करना पड़ेगा। प्राथमिक स्कूलों में गरीब का बच्चा पढ़ता है दूसरी तरफ निजी स्कूल एक व्यवसायिकता की दुकान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंे नैतिकता की कमी हुई है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने का दायित्व इसी विभाग पर है।
बैठक में बताया गया कि 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं को एन0सी0टी0आई0 से बी0टी0सी0 प्रशिक्षण संचालन हेतु मान्यता प्राप्त है, 7 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बी0टी0सी0 की मान्यता हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। 63 डायटों एवं एक कालेज आॅफ टीचर्स एजुकेशन में बी0टी0सी0 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में कुल सीटों की संख्या 10450 है। निजी क्षेत्रों में बी0टी0सी0 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निजी संस्थाओं को संबद्धता दी गयी है। मई, 2013 में बी0टी0सी0 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालन हेतु 68 संस्थान सम्बद्धता प्राप्त थे। वर्तमान मंे 451 संस्थानों को सम्बद्धता दी गयी है, इससे 22650 छात्रों को प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा।
बैठक में बताया गया कि निजी बी0टी0सी0 प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है एवं इन निजी संस्थानों में कई हजार प्रशिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्राप्त हुआ है। वर्कशाप में विषय से सम्बन्धित सभी लोगों ने अपने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों की तैयारी/बाढ़ स्थिति की समीक्षा

Posted on 27 July 2013 by admin

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य की तैयारी सुनिश्चित करें -राहत आयुक्त
  • आपदा से सम्बन्धित टोल फ्री नं0 1077 को हर-हाल में क्रियाशील रखा जाये -एल0 वेंकटेश्वर लू

26 जुलाई, 2013

प्रदेश के राहत आयुक्त श्री एल0 वेंकेटेश्वर लू ने निर्देश दिये कि प्रदेश में बाढ़ की स्थित से तेजी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी जनपदों को पर्याप्त धनराशि राज्य आपदा निधि से निर्गत की जा चुकी है। राहत आयुक्त ने कहा कि प्रदेश के जनपदों को बाढ़ से निपटने के लिये यदि अतिरिक्त धनराशि एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है, तो तुरन्त उसकी मांग की जाये ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य की तैयारी में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिला प्रशासन राहत सामग्री व नावों का किराया आदि के भुगतान के सम्बन्ध में नियमानुसार प्रचलित स्थानीय दर के आधार पर वित्तीय नियमों के अन्तर्गत पूर्व में ही तय कर लिया जायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त उसका क्रियान्वयन किया जा सके।
श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने प्रदेश में बाढ़ की स्थित, उससे सम्बंधित तैयारी तथा अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सभाकक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिये। श्री लू ने अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बाढ़/कटान से विस्थापित/पीडि़त परिवार के पुनर्वास के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये निर्णय से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ के समय नदियों द्वारा सम्भावित कटान स्थलों का पूर्व में ही चिन्हीकरण कर लिया जाये तथा कटान के कारण विस्थापित होने वाले परिवार के लोगों को शासनादेश के अनुसार पुनर्वासित किया जाये।
राहत आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में स्थापित कंट्रोल रुम का संचालन जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किया जाये तथा आपदा से सम्बंधित टोल फ्री नं0 1077 हर-हाल में क्रियाशील रखा जाये तथा नियंत्रण कक्ष को वर्षाऋतु में 27 ग् 7 निरन्तर संचालित रखें। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। श्री लू ने निर्देश दिये कि कंट्रोल रुम में पूर्ण विवरण के साथ शिकायत पंजिका/सुझाव पंजिका रखे तथा कंट्रोल रुम को सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि इसके लिए धनराशि की आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल शासन के प्रस्ताव उपलब्ध करवायें।
बैठक में बाढ़ प्रभावित जनपदों के अपर जिला अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री बी0पी0 सिंह, वित्त नियंत्रक श्री शिव राम, प्रोजेक्ट ऐसोसियेट श्री पंकज कुमार, श्री गफ्फार हुमायूँ साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन विभाग द्वारा 35272 हे0 क्षेत्र में 257.430 लाख पौधे रोपित किये गये

Posted on 27 July 2013 by admin

26 जुलाई, 2013

प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत होने के बाद गति से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में वर्षाकाल 2013 के चतुर्थ सप्ताह में बृहस्पतिवार (25 जुलाई, 2013) तक वन विभाग द्वारा 49500 हे0 क्षेत्र के विरुद्ध 35272 हे0 क्षेत्र में अब तक 257.272 लाख पौधे रोपित किये गये हैं। इस सप्ताह भी प्रदेश के कुछ स्थानों में वर्षा रुक-रुक कर हुई है, परन्तु वृक्षारोपण कार्य में फिर भी गत सप्ताह से काफी अच्छी प्रगति आयी है।
प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने आज यहां इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इटावा में फिशर फारेस्ट में 5-5 हे0 में ब्लाक बनाकर उनमें एक ही प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो भविष्य में एक विशिष्ट वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जा रही है। फिशर फाॅरेस्ट में 1000 एकड़ में इको रेस्टोरेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 104650 पौधों का रोपण किया जा चुका है। यह अभिनव प्रयास देश में प्रथम बार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 58 जनपदों में 50 एकड़/100 एकड़ योजना में अब तक 5.16 लाख पौधों का रोपण हो चुका है।
सम्पूर्ण प्रदेश में वन महोत्सव का आयोजन भी विस्तृत रूप से किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार जन प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में कुल 861 स्थलों पर 411110 पौधे रोपित किए गये।
श्री अस्थाना ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 2013-14 में 67600 हे0 क्षेत्र में 4,39,40,000 पौधे रोपित किया जाना प्रस्तावित है। इस वृक्षारोपण लक्ष्य में वन विभाग द्वारा 49,500 हे0 क्षेत्र में 3,21,75,000 पौध एवं अन्य राजकीय विभाग यथा ग्राम्य विकास, ऊर्जा, औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई, लोक निर्माण, सहकारिता, भूमि एवं जल संसाधन, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 18,100 हे0 क्षेत्र में 1,17,65,000 पौधे रोपित किए जा रहे हैं। अन्य विभागों को वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति का अनुश्रवण करने के लिए इस वर्ष प्रदेश में प्रत्येक विभाग में वृक्षारोपण के लिए एक नोडल अधिकारी शासन द्वारा नामित किया गया है तथा अन्य विभागों के वृक्षारोपण लक्ष्यों की पूर्ति का अनुश्रवण करने के लिए शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की जा चुकी है तथा इनमें समन्वय हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क का अनुश्रवण करने के लिए शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की जा चुकी है तथा इनमें समन्वय हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क भी किया गया है। इसके फलस्वरूप इस सप्ताह अन्य विभागों द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य में प्रगति आई है। इस क्रम में अन्य विभागों द्वारा अब तक 17.55 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम 2013-14 में रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण में स्थानीय मृदा व जलवायु के अनुकूल पौध रोपित की जा रही है। रोपित की जाने वाली पौध प्रजातियों में शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जेकरेण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल, महुआ व इमली सहित विभिन्न प्रजातियाँ शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 27 July 2013 by admin

edited-press-12

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 26 जुलाई, 2013 को राजभवन, लखनऊ में आयोजित रोजा अफ्तार के अवसर पर।

edited-press3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जलनिकासी हेतु पम्पिंग स्टेशन का शिलान्यास

Posted on 27 July 2013 by admin

edited-dsc_6080लखनऊ में कैण्ट विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मवैया अण्डरपास में विगत् कई वर्षो से हो रहे जलभराव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए आज प्रो0 रीता बहुगुणा जोशीए विधायकए लखनऊ कैण्टध्पूर्व अध्यक्ष उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटीए द्वारा जलनिकासी हेतु पम्पिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रो0 जोशी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मवैया अण्डरपास पर बन रहे पम्पिंग स्टेशन के बनने के बाद भविष्य में जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिल जायेगी। वहां पर उपस्थित स्थानीय जनता ने प्रो0 जोशी का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री बोध लाल शुक्लाए अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटीए उपनेताए कांग्रेस पार्षद दल श्री मुकेश सिंह चैहानए श्रीमती शबनम पाण्डेयए श्री ज्ञान प्रकाश रायए श्रीमती सुशीला शर्माए श्री नन्द किशोर अग्रवालए श्री दुर्गा शंकर दूबेए श्रीमती प्रार्मिला अरोड़ाए श्री मुन्ना लाल भारतीए विशाल सोनकरए आदि सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
edited-dsc_6081

edited-dsc_6094

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in