26 जुलाई, 2013
प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत होने के बाद गति से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में वर्षाकाल 2013 के चतुर्थ सप्ताह में बृहस्पतिवार (25 जुलाई, 2013) तक वन विभाग द्वारा 49500 हे0 क्षेत्र के विरुद्ध 35272 हे0 क्षेत्र में अब तक 257.272 लाख पौधे रोपित किये गये हैं। इस सप्ताह भी प्रदेश के कुछ स्थानों में वर्षा रुक-रुक कर हुई है, परन्तु वृक्षारोपण कार्य में फिर भी गत सप्ताह से काफी अच्छी प्रगति आयी है।
प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने आज यहां इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इटावा में फिशर फारेस्ट में 5-5 हे0 में ब्लाक बनाकर उनमें एक ही प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है, जो भविष्य में एक विशिष्ट वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जा रही है। फिशर फाॅरेस्ट में 1000 एकड़ में इको रेस्टोरेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 104650 पौधों का रोपण किया जा चुका है। यह अभिनव प्रयास देश में प्रथम बार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 58 जनपदों में 50 एकड़/100 एकड़ योजना में अब तक 5.16 लाख पौधों का रोपण हो चुका है।
सम्पूर्ण प्रदेश में वन महोत्सव का आयोजन भी विस्तृत रूप से किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार जन प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में कुल 861 स्थलों पर 411110 पौधे रोपित किए गये।
श्री अस्थाना ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 2013-14 में 67600 हे0 क्षेत्र में 4,39,40,000 पौधे रोपित किया जाना प्रस्तावित है। इस वृक्षारोपण लक्ष्य में वन विभाग द्वारा 49,500 हे0 क्षेत्र में 3,21,75,000 पौध एवं अन्य राजकीय विभाग यथा ग्राम्य विकास, ऊर्जा, औद्योगिक विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, सिंचाई, लोक निर्माण, सहकारिता, भूमि एवं जल संसाधन, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 18,100 हे0 क्षेत्र में 1,17,65,000 पौधे रोपित किए जा रहे हैं। अन्य विभागों को वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति का अनुश्रवण करने के लिए इस वर्ष प्रदेश में प्रत्येक विभाग में वृक्षारोपण के लिए एक नोडल अधिकारी शासन द्वारा नामित किया गया है तथा अन्य विभागों के वृक्षारोपण लक्ष्यों की पूर्ति का अनुश्रवण करने के लिए शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की जा चुकी है तथा इनमें समन्वय हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क का अनुश्रवण करने के लिए शासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की जा चुकी है तथा इनमें समन्वय हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क भी किया गया है। इसके फलस्वरूप इस सप्ताह अन्य विभागों द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य में प्रगति आई है। इस क्रम में अन्य विभागों द्वारा अब तक 17.55 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम 2013-14 में रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण में स्थानीय मृदा व जलवायु के अनुकूल पौध रोपित की जा रही है। रोपित की जाने वाली पौध प्रजातियों में शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जेकरेण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल, महुआ व इमली सहित विभिन्न प्रजातियाँ शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com