Posted on 20 July 2013 by admin
19 जुलाई।
राष्ट्रीय छात्र संगठन, उ0प्र0 - मध्य जोन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय के नेतृत्व में आज लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के एनएसयूआई के अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह‘राहुल’ सहित सभी साथियों के साथ कुलपति के आज विश्वविद्यालय में मौजूद न होने के कारण उप-कुलपति को एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद आनन-फानन में विश्वविद्यालय के प्राक्टर द्वारा एक मीटिंग बुलाई गयी, जिसमें एनएसयूआई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री अभिनव तिवारी, सुश्री नीलम अम्बेडकर, मो0 खुर्शीद खां, श्री रंजीत सिंह राहुल और मधुमय जयन्त ने प्रतिनिधित्व किया। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी तीनों मांगों को बताते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री अभिनव तिवारी एवं श्री अभिमन्यु सिंह ने कहा कि तीन दिन में लगभग 3300 छात्र एवं छात्राओं ने इन तीन मुद्दों पर समर्थन दिया।
श्री कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि एनएसयूआई की पहली मांग- बजट आनलाइन है, जिसके लिए उप कुलपति डा0 ए0के0 सेन गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय नवीनीकरण की तरफ अग्रसर है और डबल इन्ट्री सिस्टम कार्यरत है इसके बाद हम लोग जल्द ही आनलाइन बजट पेश करने का प्रयास करेंगे। दूसरी मांग आरटीआई- के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है जिसके बारे में छात्रों को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है किन्तु बजट आनलाइन होने के बाद इसकी आवश्यकता कम ही पड़ेगी, परन्तु यह छात्रों के लिए भविष्य में काफी लाभदायक सिद्ध होगी। तीसरी मांग- छात्र पंचायत, के विषय पर उन्होने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास है। विश्वविद्यालय के सभी लोगों द्वारा इसका सबसे ज्यादा स्वागत किया गया। मीटिंग में मौजूद मुख्य वित्त अधिकारी प्रो0 ए. चटर्जी तथा रजिस्ट्रार श्री अमिताभ प्रकाश व चीफ प्राक्टर प्रो0 पवन अग्रवाल ने भी इसका समर्थन किया।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इससे पूर्व इस हस्ताक्षर अभियान की कमान न्यू कैम्पस में प्रदेश सचिव नरेन्द्र कुमार, मो0 जीशान, आनन्द गौतम तथा चन्द्रशेखर वर्मा ने संभाली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री विक्रम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, मलखान सिंह तोमर, अजय मिश्र नीलू, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 July 2013 by admin
19 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान व प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने आजमगढ़ जनपद के सगड़ी विधान सभा के पूर्व विधायक एवं उनके सुरक्षाकर्मी की दिन दहाड़े बर्बरतापूर्वक नृषंस हत्या की घोर निन्दा करते हुये कहा कि प्रदेष में कानून का राज खत्म हो गया तथा जंगलराज कायम हो चुका है।
श्री चैहान ने आगे बताया कि जब घटनास्थल पर पुलिस समय से नहीं पहुंची तो आक्रोषित जनता ने जंगल राज के खिलाफ थाने पर प्रदर्षन किया जिसके विरोध में निहत्थी जनता पर पुलिस ने गोलियों की बौछार की जिसमें एक निर्दोष व्यक्ति को भी अपनी जान गवानी पड़ी। जघन्य घटना को लेकर पूरे आजमगढ़ जनपद की जनता में भारी आक्रोष व्याप्त है। सरकार की इस दमनकारी नीति की राष्ट्रीय लोकदल घोर निंदा एवं भत्र्सना करता है। पुलिस के आला अफसर घटना को नियंत्रित करने में नाकम रहे जिससे जनता आक्रोषित होकर थाने पर प्रदर्षन करने लिए विवष होना पड़ा।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेष में हत्या, लूट, बलात्कार व साम्प्रदायिक घटनाओं की बाढ़ आ गयी है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेग रही है। सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलते डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में प्रदेष में लगभग 1164 हत्या, 320 बलात्कार, 920 लूट तथा 27 दंगों के अलावा पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों को अपनी जान गवानी पड़ी है आकड़ों से साबित होता है कि प्रदेष में कानून व्यवस्था ध्वस्त है सरकार के संरक्षण में गुण्डों, अपराधियों व माफियाओं का बोलबाला है सरकार गुण्डों माफियाओं, अपराधियों पर अंकुष लगाने में नाकाम साबित हो चुकी है। थानों पर गुण्डों, माफियाओं, अपराधियों का दबदबा है जिससे गरीब जनता थानों पर अपराधियों, गुण्डों के खिलाफ एफ0आई0आर0 लिखाने से घबराती है।
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेष के महामहिम राज्पाल से मांग करता है कि प्रदेष सरकार को तत्काल बर्खास्त कर प्रदेष में राष्ट्रपति शासन लागू करें जिससे आम जनता को गुण्डों, माफियाओं तथा अपराधियों से निजात मिल सके और प्रदेष में कानून का राज कायम हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 July 2013 by admin
बाँदा में पत्रकार शशांक शुक्ल की निर्मम हत्या की उच्चस्तरीय जाँच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के जरिये प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमले को रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की।
अपने छह सूत्री ज्ञापन में संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारीए सचिव सिद्धार्थ कलहंसए उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह और कार्यकारिणी सदस्य श्रीधर अग्निहोत्री ने प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को प्रमुखता से उठाया। समिति ने कहा कि आजमगढ़ में पूर्व विधायक की हत्या के कवरेज को गए पत्रकारों पर गोली चलने से एक साथी आज ही घायल हो गया जबकि सहारनपुर में पत्रकारों पर लाठीचार्ज किया गया। समिति पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों को देखने के लिए पूर्व में गठित पत्रकार बंधु और जिला स्तर पर स्थायी समिति को पुर्नजीवित करने की मांग की।
समिति ने ज्ञापन में बांदा के पत्रकार शशांक शुक्ला के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com