बाँदा में पत्रकार शशांक शुक्ल की निर्मम हत्या की उच्चस्तरीय जाँच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के जरिये प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमले को रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की।
अपने छह सूत्री ज्ञापन में संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारीए सचिव सिद्धार्थ कलहंसए उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह और कार्यकारिणी सदस्य श्रीधर अग्निहोत्री ने प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को प्रमुखता से उठाया। समिति ने कहा कि आजमगढ़ में पूर्व विधायक की हत्या के कवरेज को गए पत्रकारों पर गोली चलने से एक साथी आज ही घायल हो गया जबकि सहारनपुर में पत्रकारों पर लाठीचार्ज किया गया। समिति पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों को देखने के लिए पूर्व में गठित पत्रकार बंधु और जिला स्तर पर स्थायी समिति को पुर्नजीवित करने की मांग की।
समिति ने ज्ञापन में बांदा के पत्रकार शशांक शुक्ला के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com