Archive | July 19th, 2013

अनियंत्रित टैक्टर की टक्कर से ठेला चालक घायल

Posted on 19 July 2013 by admin

सुलतानपुर रायबरेली मार्ग पर कोतवाली नगर क्षेत्र कर्बला के निकट बीती रात तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित टैक्टर की टक्कर से ठेला चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने गम्भीर रुप से घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद टैक्टर चालक भागने मे सफल रहा ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र अन्र्तगत गोराबारिक अमहट निवासी दीपनारायन जयसवाल ४५ वर्ष पुत्र गयानाथ जयसवाल बुधवार को बीती शाम ठेला से सब्जी बेचकर घर वापस आते समय सुलतानपुर रायबरेली मार्ग पर कर्बला के निकट तेजगति से आ रहा अनियंत्रित टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय लोगो ने घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रति बंधित आक्सीटोसिन इंजेक्यशन की बिव्र्रहृी जोरो से

Posted on 19 July 2013 by admin

क्षेत्र मे आक्सीटोसिन इंजेक्यशन की बिव्र्रहृी जोरो से की जा रही है। प्रतिबंधित इजेंक्शन से पशुओ और मानव जीवन पर विपरीत असर पड़ता हैे। क्षेत्र के पीढी, फुलौना, सेमरी आदि बाजारो मे मेडिकल स्टोरो पर दुगने दाम पर आक्सीटोसिन इंजेक्शन धडल्ले से बिकी की जा रही है । लाइसेंसी मेडिकल तो दूर है कि बगैर लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोरो पर प्रति बंधित इंजेक्शन बिकते देखा जा सकता है ।
दूधिया व पशुपालको द्वारा अधिक दूध निकालने की चाहत मे इसका प्रयोग किया जा रहा है इस इंजेक्शन से जहां पशुओं की सेहत पर बुरा असर पड रहा है वही मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है । क्षेत्र के बुद्धि जीवियो ने इस इजेंक्शन के बिव्रहृी पर रोक लगाने की मांग की है । इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिव्रहृी तो दूर रखना भी जुर्म है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेट्रोल और डीजल में मिलावट

Posted on 19 July 2013 by admin

स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिक्री बहुत धडल्ले से की जा रही है। इसके अलावा इसकी बिक्री में की जा रही घटतौली से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। परन्तु शासन के लोग इस ओर किचिंत भी ध्यान नही दे रहे है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के अलावा अब मोबिल भी घटिया किस्म का मिलना प्रारम्भ हो गया है। टूटी आयल भी खुला मिलने के कारण इसकी विश्श्वनीयता पर भी प्रतिकूल असर पड रहा है। मिलावटी पेट्रोल और डीजल से वाहनों और डीजल इंजनों पर भी इसका बुरा असर भी पड रहा है।
जिससे वाहन भी बहुत जल्द ही खराब हो जाते है। इनके धुएं से भी प्रदूषण फैल जाता है। जैसा कि जौनपुर-लखनउहृ मार्ग पर कुछ पेट्रोल पम्प पेट्रोल और डीजल में मिलावट करके अच्छी खासी मुनाफा खोरी कर रहे है। इन्हीं पेट्रोल पम्पो से छोटे-मोटे व्यापारी डीजल खरीदते है। उन्हें शिकायत है कि डीजल भी कम नापा जाता है।
हालांकि ऐसा नही है कि इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को नहीं है। लेकिन इसका कोई प्रभाव पडने वाला नही है। आये दिन उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में भी नोंक-झोंक हो जाया करती है। लोग बिना लाइसेंस के दुकानें चला रहे है और इतना ही नही पेट्रोल पम्पों से दो रुपये कम पर मिलावटी डीजल खरीदा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मा0 मुख्यमंत्री व केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री आगमन के दृष्टिगत- डीएम ने पुलिस, प्रशासनिक अफसरों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Posted on 19 July 2013 by admin

edited-dm-agra-zuher-bin-sagir-visited-the-place-of-powergrid-programme-in-which-up-cm-and-union-power-minister-will-participate आगरा में पावरग्रिड की पारेषण परियोजनाओं का मा0 केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य मा0 सिंधिया द्वारा शमशाबाद रोड स्थित पावरग्रिड की 765 के0वी0 सिंगल सर्किट आगरा-मेरठ पारेषण लाइन  राष्ट्र को समर्पण करेंगे और ़ 800 के0वी0, 6000 मेगावाॅट, एचवीडीसी, उत्तर पूर्वी क्षेत्र-आगरा उच्च क्षमता अन्तर संयोजक परियोजना का शिलान्यास 20 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री आगमन के दृष्टिगत खेरिया एयरपोर्ट गेट से कार्यक्रम स्थल तक स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, आवागमन, पार्किंग व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) बी0पी0 खरे, अपर जिलाधिकारी (प्रोटो0) राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सी.पी.सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, एस.पी. सिटी पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर रामसुरेश यादव सहित उ0प्र0 पावर ग्रिड कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सर्किल रेट पर आपत्ति 25 जुलाई तक दें -एडीएम

Posted on 19 July 2013 by admin

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने अवगत कराया है कि कर एवं निबन्धन् अनुभाग-5 के शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 16-7-2013 द्वारा निर्देशित किया गया है, कि उ0प्र0 स्टाम्प(सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली-1997 के नियम (4) के अन्र्तगत वार्षिक सर्किल रेट दिनांक 01.08.2013 से प्रभावी किया जायेगा।
उन्होंने बताया वर्तमान मूल्यांकन दर सूची के पुनरीक्षण उपरान्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची समस्त उप निबन्धक कार्यालयों में अवलोकनार्थ रखी गयी है। उक्त के सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति दाखिल करनी है तो वह दिनांक 25.07.2013 की सांय 5ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उप निबन्धक कार्यालय में अवलोकन कर जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) , सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, समस्त उप जिलाधिकारी गण, समस्त तहसीलदार गण ,एवं समस्त उप निबन्धक गण के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि प्रस्तावित मूल्यांकन दर सूची पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई के उपरान्त समुचित निस्तारण कर मूल्यांकन सूची प्रभावी की जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला योजना समिति सदस्य हेतु निर्वाचन की घोषणा नामांकन पत्र 27 जुलाई को जमा होंगे, तथा मतदान 4 अगस्त को

Posted on 19 July 2013 by admin

जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) जुहेर बिन सगीर ने आगरा में नगरी निकायों (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए अनु0 जाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग महिला के एक-एक वर्गवार सदस्यों को निर्वाचित किये जाने हेतु घोषणा की है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र 25 जुलाई से 27 जुलाई 2013 तक पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष से प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र 27 जुलाई 2013 को पूर्वान्ह 22 बजे से 4 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 27 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापिस लेना चाहता है तो वह स्वंय उपस्थित होकर 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वापस ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हुआ तो 04 अगस्त को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा, तथा मतगणना 04 अगस्त 2013 को अपरान्ह 3ः00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। उक्त निर्वाचन के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह का आगरा भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 19 July 2013 by admin

उ0प्र0 के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह 19 जुलाई को लखनऊ से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा सांय 7ः13 बजे टूण्डला रेलवे स्टेशन पहुॅचकर वी0आई0पी0 कार द्वारा सांय 7ः50 बजे सर्किट हाउस/ भदावर हाउस पहुॅचेंगे तथा रात्रि विश्राम के पश्चात 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे भदावर हाउस से प्रस्थान कर 10ः30 बजे नौगवां किला बाह, 12 बजे विद्युत डाक बंगला बाह/चम्बल सफारी, सांय 7 बजे वाया जसवन्त नगर, इटावा, औरैया, कुठौन होते हुये 9 बजे रामपुरा किला जालौन पहुंचकर रात्रि विश्राम के पश्चात 31 जुलाई को 12 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 2 बजे भदावर हाउस आगरा पहुंचेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेट्रो शूज ने किया हल्द्वानी, उत्तराखण्ड में आज अपने तीसरे नए शू स्टोर का उद्घाटन

Posted on 19 July 2013 by admin

हल्द्वानी 18 जुलाई, 2013:

edited-dscn1544मेट्रो शूज, भारत की सबसे बडी फैशनेबल शू ब्रांड कंपनी ने आज हल्द्वानी, नैनीताल रोड, उत्तराखण्ड में अपने तीसरे शूज स्टोर का उद्घाटन किया। उच्च श्रंृखला की शैली, गुणवत्ता और नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय रूझानों, सभी आयु वर्गों और पूरे परिवार की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेट्रो शूज ने उत्पादों को बडे बारीकी से डिजाइन किया है।
श्री जयराज कपूर, प्रादेशिक प्रबंधक, मेट्रो शूज, का कहना है कि आधुनिक स्टाइल और समृद्ध भारतीय विरासत का ये एक शानदार समामेलन है। हर तरफ के साइज, डिजाइन्स, पसंद और कीमत के शूज आपको एक ही छत के नीचे मिलेंगे। मेट्रो शूज, फैशन स्टेटमेंट्स को जानने वालों से लेकर बाॅलीवुड के फिल्मी सितारों की खास पसंद हैं।
इस नए विशाल स्टोर 1370 वर्गफीट में आपको 1800 से भी ज्यादा पुरूषों की औपचारिक और खेलकूद के स्पोट्र्स शूज और महिलाओं के लिए फैंसी और आरामदायक शूज मिलेंगे। इस उद्घाटन के जश्न को मनाने के लिए, मेट्रो शूज ने घोषणा की है कि शुक्रवार, 19 जुलाई और शनिवार 20 जुलाई ये दो दिन ग्राहकों को इन हाउस ब्रांड्स पर 20 प्रतिशत की छूट और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडो पर जैसे की फ्लोरशीम, ली कूपर, रेड टेप, बुलची, फिला, फ्रैंको लियोन और गनुचिओन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मेट्रो शूज, हल्द्वानी में आपको हर हफ्ते 100 से भी अधिक नए डिजाइन्स के जोडे मिलेंगे। आस पास के इलाकों से जैसे की बैंक काॅलोनी, आॅफिसर काॅलोनी, अम्बनगर, अवसविकास, सुभाषनगर, दोनाहरिय, कलावती काॅलोनी, तुलसीनगर, पालम सिटी, जाजि और सत्यलोक काॅलोनी से भी विभिन्न विशिष्ट ब्रांडों के खरीदारी के लिए ग्राहकों का झुण्ड मेट्रो शूज में देखने को मिलेगा। edited-dscn1557
इस क्षेत्र में आरामदायक और औपचारिक जूते की एक बडी मांग है। और विभिन्न विशिष्ट ब्रांडों और ग्राहकों की मांग को पूरा करने की कोशिश रहेगी।
मेट्रो शूज के हर स्टोर में उत्पाद रेंज स्थानीय पसंद और फैशन के रूझान को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। पुरूषों के जुतों की कीमत 1090 रूपये से और महिलाओं के जूतों की कीमत 590 रूपये से शुरू होती है। मेट्रो शूज में आप पाएंगे अपनी पसंदीदा हैण्डबैग्स, वालएट्स, बेल्ट्स और शू केयर प्रोडक्ट्स जिसकी कीमत शूरू होती है 300 रूपये से।
शाॅप एड्रेस: शाॅप नं. 3, टेढी पुलिया, नैनीताल रोड, हल्द्वानी - 263139, शोरूम मैनेजर - श्री विजय सोनी, मोबाइल: 07408412686
अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें - रीता झिंगरन / 9415408010
edited-dscn1549

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 6,78,290 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 19 July 2013 by admin

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 6,78,290 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    श्रीमती अरुण कुमारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण    100000ण्00
2    श्री विजय सिंह, विधायक, रामपुर    50000ण्00
3    श्री प्रशान्त सिंह, विधायक, हण्डिया, इलाहाबाद    50000ण्00
4    जिलाधिकारी, अलीगढ़    60447ण्00
5    जिलाधिकारी, जौनपुर    5001ण्00
6    श्री राकेश अग्रवाल, परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा, उन्नाव    6142ण्00
7    श्री रंजीत कुमार, अध्यक्ष, लखनऊ पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ    306700ण्00
8    ताला नगरी औद्योगिक विकास ऐसासिएशन अलीगढ़ एवं प्रधानाचार्य ज्ञान महाविद्यालय, अलीगढ़ द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़    100000ण्00
कुल योग    678290ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेन्ट्रणल बैंक आफ इंडिया के अध्य क्ष एवं प्रबंध निदेशक लखनऊ अंचल में 2 दिवसीय दौरे पर

Posted on 19 July 2013 by admin

editedb-untitled-1सेन्ट्रणल बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय लखनऊ के आंचलिक प्रबंधक श्री अजय व्याअस से प्राप्तण जानकारी के अनुसार बैंक के अध्य क्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एमण्वीण्टांकसाले 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पधार रहे हैं। इस दौरान दिनांक 19 जुलाई को श्री टांकसाले फैजाबाद जिले में ग्रामीण पहुंच कार्यक्रम के अन्तौर्गत ग्रामीण शाखा तारून से संबद्ध व्ययवसाय सहायकों से चर्चा कर ऋण वितरण करेंगे तथा लखनऊ क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों के साथ व्य्वसायिक बैठक करेंगे । दिनांक 20 जुलाई को शहर की महिला शाखा गोमती नगर का उद्घाटन ए अंचल के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ चर्चाए मेधावी छात्रों का सम्मारन ए स्टाअफ सदस्यों् का सबोधन तथा पीएचडी लखनऊ चैम्बकर के प्रतिनिधियों से चर्चा आदि कार्यक्रमों में व्यनस्तस रहेंगे। दिनांक 20 जुलाई को ही कारपोरेट सामाजिक दायित्वन के अन्ततर्गत सेन्टम संस्कृसति की अध्यनक्ष माननीया श्रीमती नंदिनी टांकसाले लायंस क्लकब द्वारा अंगीकृत स्कू्ल पूरन शिक्षा केन्द्रं के बच्चोंक को बैग व पुस्तयके वितरित करेंगी तथा स्कू्ल को कम्यू‍ि कटर प्रदान करेंगी। इसके अतिरिक्तो विकलांग बच्चों  की सहायता के लिए कार्यरत संस्था् चेतना को भी कम्यूप्रनटर प्रदान करेंगी।  दिनांक 21 जुलाई 2013 को प्रातरू वापस मुम्बनई के लिए प्रस्था्न करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in