क्षेत्र मे आक्सीटोसिन इंजेक्यशन की बिव्र्रहृी जोरो से की जा रही है। प्रतिबंधित इजेंक्शन से पशुओ और मानव जीवन पर विपरीत असर पड़ता हैे। क्षेत्र के पीढी, फुलौना, सेमरी आदि बाजारो मे मेडिकल स्टोरो पर दुगने दाम पर आक्सीटोसिन इंजेक्शन धडल्ले से बिकी की जा रही है । लाइसेंसी मेडिकल तो दूर है कि बगैर लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोरो पर प्रति बंधित इंजेक्शन बिकते देखा जा सकता है ।
दूधिया व पशुपालको द्वारा अधिक दूध निकालने की चाहत मे इसका प्रयोग किया जा रहा है इस इंजेक्शन से जहां पशुओं की सेहत पर बुरा असर पड रहा है वही मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है । क्षेत्र के बुद्धि जीवियो ने इस इजेंक्शन के बिव्रहृी पर रोक लगाने की मांग की है । इस बावत मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि आक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिव्रहृी तो दूर रखना भी जुर्म है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com