जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) जुहेर बिन सगीर ने आगरा में नगरी निकायों (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए अनु0 जाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग महिला के एक-एक वर्गवार सदस्यों को निर्वाचित किये जाने हेतु घोषणा की है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र 25 जुलाई से 27 जुलाई 2013 तक पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष से प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र 27 जुलाई 2013 को पूर्वान्ह 22 बजे से 4 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 27 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापिस लेना चाहता है तो वह स्वंय उपस्थित होकर 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वापस ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हुआ तो 04 अगस्त को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा, तथा मतगणना 04 अगस्त 2013 को अपरान्ह 3ः00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। उक्त निर्वाचन के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com