Archive | July 16th, 2013

मंहगाई बढाकर गैर वाजिक मुनाफा खोरी मे विचैलियं और अढतिये

Posted on 16 July 2013 by admin

जनपद के विचैलियं और अढतिये प्रशासनिक लापरवाही का फायदा उठाने में नही चूंक रहे चहुंओर मंहगाई बढाकर गैर वाजिक मुनाफा खोरी मे लगे है ।
हैरत है कि आम जनता आज अपनी दैनिक वस्तुओं को खरीदने में त्राहि माम बोल रही है जानते है क्यो कारण साफ है जिले में उच्चाधिकारीयों की गैर मौजूदगी उसी का फायदा उठाते हुए विचैलिये और अढतिये आये दिन दैनिक वस्तुओं, सब्जियों का अनाजो, घीद्व तेल आदि का रेट प्रतिदन सटोरिया बढाते घटाते है जिससे आम जनता लुट रही है न तो देश व प्रदेश मे सूखा घोषित है न बाढ है न तो अघोषित युद्ध की स्थिति है तब यह मंहगाई प्रति दिन बढने का कारण क्या है ये तो हमारे जिले की डी.एम. जान सकती है उ०प्र० के सी०एम० जनता को तो ये मुनाफाखोर बताते है कि सरकार महंगाई बढा रही है।
हम क्या करें डीजल ५० पै० प्रतिलीटर बढता है तो ये मुनाफा खोर ५० ग्राम सामान पर ५० पैसा बढा देते है । हालात यह कि जनपद के नगर मुख्यालय पर बडे बडे थोक व्यापारियो के दर्जनो गोदाम बिना मानक के डंप पडे है । वो भी पुराने रेट पर खरीदा गया माल है मगर उसे मनमाने रेट पर बेच रहे है जबकि मानक मात्र १० प्रतिशत तक फुटकर बिव्रहृी पर मार्जिन का होना चाहिए मगर खरीद से ५० प्रतिशत ज्यादा पर बेंच कर गरीबो का गला काटने वाले ये अढतिये मुनाफा खोर सपा सरकार को गरीबो व जनता में लाचार व बीमार साबित करने पर तुले है ।
सब्जी बिव्रहृेता तो हर घण्टे रेट बढाते गिराते है आलू का तो रेट जबसे खुट कर आया आज तक ६० रु० पसेरी के नीचे नही गया । रोजे को देखकर लाइसुन प्याज हर घण्टे बढा रहा है जैसे गंगा नही का जल स्तर कारण साफ है कि जिले के जिम्मेदार आलाधिकारियों को सरकार लाखो रुपया वेतन डी०ए०समेत इतना ज्यादा धन देती है कि उन्हे आलू प्याज हमेशा सस्ता लगता है आम जनता है जिसे रोज खरीद कर खाना है उसे पता चलता है कि आंटा दाल का भाव छाठपे वेंतनमान वालो ने  बढाई है कृतिम मंहगाई उन्हे तो वेतन कई कई माह लेने की भी जरुरत नही पडती फिर भी उन्हे बाजार की मंहगाई का फर्क नही पडता इसी लिए बाजार पर नियंत्रण रखने वाले महंकमें गायब है ।
मुनाफा खोरो के हाथो बिक चुके है उन्हे न तो गरीबोे की चिन्ता है न सपा सरकार की बदनामी की चिन्ता यही कारण है कि बाजार देखने आज तक न तो डी०एम० कभी गई न पूर्रि्त विभाग न कांटा बाट माप विभाग न मार्केटिंग निरिक्षक न फूड निरिक्षक और आलू व कोल्ड स्टोर को सरकारी सब्सीडि देने वाला उद्यान विभाग हालात बद से बदतर है जिले मे सोमवार व गुरुवार दो दिन विभागो के अधिकारी रहते है उसका कारण है कि डी०एम० इन्ही दो दिन जनता से मिलती है और बैठके करती है बकाया दिनो मे जिला प्रभार पर रहता है न देखने वाला कोई न सुनने वाला कोई जनता लुटती है तो लुटे शासन प्रशासन को इसकी फुर्सत कहां ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश मे साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द बनाये रखने में कोताही पर होगी कार्रवाही: मुख्य सचिव

Posted on 16 July 2013 by admin

  • साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो: जावेद उस्मानी
  • साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी मण्डलायुक्तों जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षकों, जिला मजिस्ट्रेटों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को रेडियोग्राम के माध्यम से मुख्य सचिव के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है कि साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने में यदि किसी भी प्रकार की कोताही पायी जायेगी तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने प्रदेश में प्रत्येक दशा में साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी मण्डलायुक्तों जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षकों, जिला मजिस्ट्रेटों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को रेडियोग्राम के माध्यम से आवश्यक निर्देश भेजे हैं।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त ऐसे संवेदनशील स्थल जहाॅ पर साम्प्रदायिक झगड़े/विवाद की सम्भावना रहती है को चिन्हित कर विवाद को निष्पक्षता व दृढ़ता से सुलझाने की आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जायें। उन्हांेने कहा है कि साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की कार्यशैली पर नजर रखी जाये ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित करने में ऐसे लोग सफल न होने पाये। उन्होने कहा कि समय समय पर ऐसी सूची को अद्ययतन भी किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा है कि गृह विभाग द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही शासनादेश जारी कर विस्तृत दिशानिर्देश भेजे गये हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा है कि पूर्व के विवादों पर कड़ी सतर्क दृष्टि रखते हुए साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर भी समय से त्वरित कार्रवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकाधिक जनसहयोग प्राप्त किया जाये। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे साम्प्रदायिक तनाव से संबंधित घटनाओं की सूचना शासन स्तर पर तत्काल पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर त्वरित व प्रभावी कदम उठाये जायें।
उन्होने कहा कि शासन के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के कतिपय स्थानों पर कुछ वर्ग साम्प्रदायिक समस्या उत्पन्न कर शान्ति व्यवस्था एवं प्रदेश के साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके लिए छोटी से छोटी से घटनाओं में पहले से सतर्क रहकर समय से प्रभावी कार्रवाही सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदेश में सााम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बना रहे। निर्देशों में थाना स्तर के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हंै कि किसी भी स्तर पर हुई ढिलाई या लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा और उनके विरूद्ध यथासम्भव सख्त कार्रवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिष्टाचार भेंट वार्ता

Posted on 16 July 2013 by admin

edited-photo1नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ अपने सरकारी आवास 3 वी0डी0 मार्ग लखनऊ पर दिनांक 15 जुलाई 2013 को ‘महंत आचार्य श्री नरेन्द्र गिरी जी महाराज’’ बघम्बरी गद्दी इलाहाबाद से शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज की निन्दा

Posted on 16 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने इलाहाबाद में पुलिस द्वारा छात्रों पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज की निन्दा की है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने इलाहाबाद में हुए उपद्रव के लिए अखिलेश सरकार की प्रशासनिक अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकसेवा आयोग की कार्यशैली से नाराज होकर शान्तिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे छात्र आक्रोशित हो उठे। जिन लोगों पर नियंत्रण की जिम्मेदारी थी उनकी लापरवाही के कारण पूरा मामला अनियंत्रित हुआ। जिस संवेदनशीलता का परिचय प्रशासनिक अधिकारियों को देना चाहिए था वह उन्होंने नही दिया। छात्रों द्वारा जो प्रश्न खड़े किये गये है उनके समाधान की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। राज्य सरकार को समाधान करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश राज्य के स्वास्थ सेवाओं की हकीकत

Posted on 16 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि “स्वस्थ उत्तर प्रदेश“ की प्रतिज्ञा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में मरीज अस्पतालों की चैखट पर ही दम तोड़ रहे है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बीमार चिकित्सालय, बदहाल स्वास्थ सेवाये और उसमें बढ़ते भ्रष्टाचार राज्य के स्वास्थ सेवाओं की हकीकत है। जिस राज्य में सरकारी अस्पताल में पहुंचकर पूर्व विधायक समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देता हो, उस राज्य के मुख्यमंत्री के मुंह से “ स्वस्थ उत्तर प्रदेश “ की प्रतिज्ञा बेमानी लगती है। स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कल्पना को साकार करने के लिए अखिलेश सरकार पहले बीमार पड़े चिकित्सालयों को स्वस्थ करे?
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राजधानी लखनऊ में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ “मुझसे बड़ा मेरा हौसला“ अभियान की शुरूआत करने वाले मुख्यमंत्री की नजर स्थानीय ट्रामा सेंटर ( के.जी.एम.सी.) की चैखट पर पहुंच कर दम तोड़ने वाले अम्बेडकरनगर के मानवेन्द्र प्रताप पर क्यों नही पड़ी? वास्तव में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सेवाएं राजनीति और भ्रष्टाचार का शिकार हो गई है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को न तो चिकित्सक ही उपलब्ध हो पा रहे और न ही दवाएं। राज्य में दम तोड़ती स्वास्थ सेवाओं से बेफिक्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सरकार महज बड़े-बड़े विज्ञापनो और सरकारी खर्चे पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन के स्वास्थय को लेकर बड़े-बड़े दावे और घोषणाएं ही कर रही है।
श्री पाठक ने सोमवार को राजधानी में “ हौसला अभियान “ की शुरूआत कर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थय की चिन्ता जताने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर चिकित्सकों की अनुपलब्धता और निर्धारित समय पर एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था न हो पाने के कारण इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाली गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मौतो की बढ़ती संख्या के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार है। राज्य की बदहाल स्वास्थ सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के दूर दराज इलाकों की बात तो दूर राजधानी लखनऊ के ही अस्पतालों में इलाज न मिल पाने के अभाव में भर रहे मरीजों को राहत पहुंचाने में अखिलेश सरकार पूरी तरह असफल रही है।
उन्होंने गरीबों के इलाज के लिए सुपर इस्पेशियलिटी ब्लाक और फुली एसी वार्ड की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावो को गरीब तबकों के साथ छलावा बताया। श्री पाठक ने कहा जब राजधानी के अस्पतालों में मरीजों को प्राथमिक उपचार नही मिल पा रहा है और वे बेमौत मर रहे है तो फिर एसी अस्पताल में इलाज के लिए उन्हे जगह कौन दिलायेगा? बीमार स्वास्थ सेवाओं को ठीक किए बगैर स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कल्पना भी बेइमानी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा बेहतर होता सपा सरकार राज्य में आवश्यकता के अनुसार डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करती और आम जन को समय से समुचित ईलाज उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘खुषहाल भविष्य के लिए भूजल बचाओ’’ - आंचलिक विज्ञान नगरी एव भूगर्भ जल विभाग

Posted on 16 July 2013 by admin

आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की एक इकाई है जो कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।  केन्द्र का मुख्य उद्देश्य विज्ञान का प्रचार व प्रसार करना है।  निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि कृपया इसे आप अपने प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कर अपने़े पाठकों को लाभान्वित कर सकें।
आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एव  भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0  दिनांक 16 से 21 जुलाई, 2013 श्भूजल सप्ताह 2013श् के अवसर पर विविध शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत ‘‘खुषहाल भविष्य के लिए भूजल बचाओ’’ शीर्षक पर आधारित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  पूरे सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कुमार अरविंद सिंह देव, प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ विभाग, उ0प्र0 के द्वारा श्री उदयवीर सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ तथा इंजीनियर के0बी0 विष्वास, क्षेत्रीय निदेषक, केंद्रीय भूगर्भ जल बोर्ड, लखनऊ की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, अध्यापक तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।  उद्घाटन के अवसर पर कई कार्यक्रम जैसे- पेन्टिंग प्रतियोगिता, प्रदर्ष खोज प्रतियोगिता तथा जल पर आधारित विज्ञान फिल्म का प्रदर्षन, जल जागरूकता प्रष्नोत्तरी तथा लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in