- साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो: जावेद उस्मानी
- साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी मण्डलायुक्तों जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षकों, जिला मजिस्ट्रेटों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को रेडियोग्राम के माध्यम से मुख्य सचिव के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है कि साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने में यदि किसी भी प्रकार की कोताही पायी जायेगी तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने प्रदेश में प्रत्येक दशा में साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी मण्डलायुक्तों जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, परिक्षेत्रीय उप पुलिस महानिरीक्षकों, जिला मजिस्ट्रेटों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को रेडियोग्राम के माध्यम से आवश्यक निर्देश भेजे हैं।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त ऐसे संवेदनशील स्थल जहाॅ पर साम्प्रदायिक झगड़े/विवाद की सम्भावना रहती है को चिन्हित कर विवाद को निष्पक्षता व दृढ़ता से सुलझाने की आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जायें। उन्हांेने कहा है कि साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को पहले से चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों की कार्यशैली पर नजर रखी जाये ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित करने में ऐसे लोग सफल न होने पाये। उन्होने कहा कि समय समय पर ऐसी सूची को अद्ययतन भी किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा है कि गृह विभाग द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही शासनादेश जारी कर विस्तृत दिशानिर्देश भेजे गये हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा है कि पूर्व के विवादों पर कड़ी सतर्क दृष्टि रखते हुए साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर भी समय से त्वरित कार्रवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकाधिक जनसहयोग प्राप्त किया जाये। उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे साम्प्रदायिक तनाव से संबंधित घटनाओं की सूचना शासन स्तर पर तत्काल पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर त्वरित व प्रभावी कदम उठाये जायें।
उन्होने कहा कि शासन के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के कतिपय स्थानों पर कुछ वर्ग साम्प्रदायिक समस्या उत्पन्न कर शान्ति व्यवस्था एवं प्रदेश के साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके लिए छोटी से छोटी से घटनाओं में पहले से सतर्क रहकर समय से प्रभावी कार्रवाही सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदेश में सााम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द बना रहे। निर्देशों में थाना स्तर के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हंै कि किसी भी स्तर पर हुई ढिलाई या लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा और उनके विरूद्ध यथासम्भव सख्त कार्रवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com