Posted on 11 July 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय पर पूर्व प्रदेष अध्यक्ष स्व0 रामआसरे वर्मा के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि श्री वर्मा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष के साथ साथ जनपद हरदोई के मल्लावां विधान सभा से कई बार निर्दलीय विधायक एवं विधान सभा उपाध्यक्ष भी रहे। वह जीवन भर दलितों पिछड़ों अकलियतों, बुनकरो,ं व समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज सड़क से लेकर विधान सभा तक सिद्दत से उठाते थे। वह विधायिका को लोकतंत्र का मन्दिर मानते थे। राकेष कुमार ंिसंह “मुन्ना”, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल तथा एम0ए0 आरिफ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये वर्मा जी के द्वारा किये गये कार्यों को याद किया तथा सभी से अपेक्षा की कि वर्मा जी के बताये हुये रास्ते पर चलकर ही समाज और देष की सेवा की जा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर सच्चिदानंद गुप्त पूर्व मंत्री, राकेष कुमार सिंह “मुन्ना” अध्यक्ष मध्य जोन, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल प्रदेष महासचिव, वसीम हैदर, एम0ए0 आरिफ, रमावती तिवारी, हरपाल यादव, मो0 शारिख, शहजाद सिददीकी, ईष कुमार बलेचा, मनीष पाण्डे, मो0 आमिर अहमद, राजकुमार विजय कुमार वर्मा, चै0 गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
10 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने रामज़ान के पवित्र महीने के अवसर पर प्रदेषवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं पेष करते हुये मुबारकबाद दी।
श्री चैहान ने आगे कहा कि मुस्लिम भाईयों के लिए रमज़ान का महीना इबादत के लिए होता है जिससे मुस्लिम भाईयों मे यह संदेष जाता है कि हम सभी को गुनाहों से दूर रहकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए तथा उसके बताये हुये तरीके पर जिन्दगी को गुजारना चाहिए क्योंकि इस महीने में पवित्र कुरान उतारा गया है इसलिए इस महीने का महत्व अत्यधिक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश में विधानसभा स्तर तक के पार्टी संगठन की तैयारी एवं पार्टी का सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने के कार्यों की गहन समीक्षा की और आगे की तैयारियों के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिये।
बी.एस.पी. के प्रदेश कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सुश्री मायावती जी ने सर्वप्रथम दिनांक 07 जुलाई, 2013 को रमाबाई अम्बेडकर रैली मैदान, आशियाना लखनऊ में आयोजित विशाल ब्राह्मण समाज भाईचारा महासम्मेलन की भारी सफलता के लिये पार्टी के सभी स्तर के छोटे-बड़े पदाधिकारियों व अन्य जिम्मेवार लोगों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी यह मेहनत बी.एस.पी. मूवमेन्ट को अपनी मंजिल तक पहुँचाने में भी काफी सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वसमाज में से खासकर ब्राह्मण समाज के हित व कल्याण के सम्बन्ध में जो बातें व दिशा-निर्देश उन्होंने ब्राह्मण समाज भाईचारा महासम्मेलन में दी है, उसे पार्टी हित में ब्राह्मण व अन्य समाज के लोगों को भी अपनी पार्टी की हर स्तर पर होने वाली बैठकों में विस्तार से बतायें।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में वर्तमान सपा शासनकाल के दौरान व्याप्त ’’जंगलराज’’ के फलस्वरूप यहाँ हर मामले में व हर स्तर पर जो अन्याय, अपराध, भय, आतंक व भ्रष्टाचार एवं साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला जो वातावरण है, उसके खिलाफ ’’न्याय’’ दिलाने के लिये पीडि़त लोगों की यथासंम्भव मदद करने का काम लगातार जारी रहना चाहिये। सपा के गुण्डों, माफियायों व अराजक तत्वों से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने का काम पहले स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर हो तो ज्यादा बेहतर है। फिर उसके बाद ही कोर्ट-कचहरी का रास्ता अपनाना चाहिये।
साथ ही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ से होने वाली जान-माल की बर्बादी के मद्देनजर, सरकार द्वारा पीडि़त लोागें की मदद करने में अनदेखी किये जाने की स्थिति में, बी.एस.पी. के लोगांे को अपने-अपने स्तर पर पीडि़त व प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने में भी पीछे नहीं रहना है, ऐसा निर्देश भी उन्होंने पार्टी संगठन के लोगों को दिया।
बी.एस.पी. संगठन की विधानसभा स्तर की गहन समीक्षा के दौरान जो कमियाँ उन्हें नजर आयीं बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने उनके निदान के लिये भी निश्चित समय सीमा के भीतर सुधार करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
10 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में आई0टी0 पार्क स्थापित किये जाने हेतु विस्तृत आई0टी0 पार्क मार्गदर्शिका( गाइडलाइन्स ) शीघ्र निर्गत की जाये। उन्होंने कहा कि ’’आई0टी0 नीति -2012’’ के समस्त वित्तीय उपाशय इस प्रकार विकसित किये जाने वाले आई0टी0 पार्क को उपलब्ध होंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में रोजगार सृजन तथा वृहत स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निजी कम्पनियों के माध्यम से निवेश प्राप्त होगा जो प्रदेश के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा। उन्हांेने कहा कि गाइडलाइन्स इस प्रकार बनाई जायें जिससे निवेशकर्ता प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित हांे तथा निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु आगे आयें। उन्होंने कहा कि संबंधित विकास प्राधिकरण तथा एस0टी0पी0आई0 भारत सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के किसी भी शहर में 03-05 एकड़ भूमि में आई0टी0 पार्क विकसित कराये जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे प्रदेश में आई0टी0 पार्क स्थापित कराने हेतु विषयक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि आई0टी0 पार्क स्थापित कराये जाने हेतु ऐसी शासकीय जमीन जो विशेष उपयोगी न हो, संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा चिन्हित किये जाने की स्थिति में आई0टी0 पार्क हेतु जमीन एस0टी0पी0आई0 भारत सरकार योजना के तहत उपलब्ध कराने पर विचार किया जाये।
प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन ने बताया कि प्रदेश में आई0टी0 पार्क विकसित किये जाने हेतु एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसका सक्षम स्तर से अनुमोदन आगामी 15 अगस्त तक प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल, प्रबंध निदेशक यू0पी0 इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लि0 श्री प्रभात मित्तल सहित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
10 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज (आई0एन0ए0) के ले0 एस0के0 बर्धन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में दिवगंत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में एचआईवी एवं एड्स से बच्चों का पीडि़त होना एक भयावह घटना है। राज्य के 20 एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) केन्द्रों पर एचआईवी से पीडि़त 36467 नर और 25493 मादा बच्चों को पंजीकृत किया गया है। इनमें से 2955 नर और 1512 मादा बच्चे एचआईवी के साथ जीवन जी रहे हैं। यह आंकड़े सिंतबर 2012 तक के हैं। लखनऊ में 451 नर और 241 मादा बच्चे एचआईवी से पीडि़त हैं। एचआईवी एवं एड्स सें संक्रमित व पीडि़त ज्यादातर बच्चे गरीबी व भेदभाव किए जाने के कारण स्कूल जाने में असमर्थ हैं। ज्यादातर अपनी पढ़ाई शुरू तो करते हैं, लेकिन वित्तीय संकट के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में बंद करनी पड़ती है। परिणामस्वरूप् वे अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। एचआईवी एवं एड्स से पीडि़त बच्चों की शिक्षा एवं इनसे जुड़े विभिन्न्ा मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही उम्मीद ने 9 जुलाई 2013 को लखनऊ में गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य कला अकादमी में शहीद के एल गर्ग मेमोरियल उम्मीद 13 नामक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य एचआईवी एवं एड्स पीडि़तों से किए जाने वाले भेदभाव को खत्म करना था।
बच्चों द्वारा एचआईवी एवं एड्स पीडि़त महिलाओं व बच्चों की आवाज को बुलंद करता थियेटर से शो का शुभारंभ हुआ। थियेटर में दिखाय गया किएचआईवी की बीमारी लग जाने के बाद परिवार वाले किस तरह बच्चों के साथ भेदभाव करते हैं।
शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया फैशन वाॅक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक था। इस फैशन वाॅक में कई वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जैसे- मेजर जनरल के के आहरी, श्री राम अडवानी, डाॅ. नसीन इक्तिदार अली, श्री एवं श्रीमती अनिल रस्तोगी, प्रोफेसर सब्रा हबीब, श्री राज बिसारिया, जस्टिस ए एन गुप्ता, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल टी एस माथुर, श्रीमती मधु माथुर, लाॅयन श्रद्धा साहनी, सादिया अहमद, कर्नल दिनेश सिन्हा, कलीमुल्ला खान, श्री एल के झुनझुनवाला, श्री वी के शुक्ला, श्रीमती रेणुका सिन्हा, श्रीमती निर्मला ओहरी। इस फैशन वॉक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों में समाज का हिस्सा बनने और फिर से जीने की भावना को जीवंत करना और उनके लिए विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करने का एक माहौल बनाना था। साथ ही समाज को बुजुर्गों के साथ भेदभाव न किए जाने का संदेश देना था।
आइये उत्तर प्रदेश को बच्चों खासकर एचआईवी एवं एड्स से पीडि़त बच्चों के साथ किए जाने वाले भेदभाव से मुक्त करने हेतु हाथ मिलायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com