Categorized | लखनऊ.

एचआईवी एवं एड्स एक भयावह घटना

Posted on 11 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में एचआईवी एवं एड्स से बच्चों का पीडि़त होना एक भयावह घटना है। राज्य के 20 एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) केन्द्रों पर एचआईवी से पीडि़त 36467 नर और 25493 मादा बच्चों को पंजीकृत किया गया है। इनमें से 2955 नर और 1512 मादा बच्चे एचआईवी के साथ जीवन जी रहे हैं। यह आंकड़े सिंतबर 2012 तक के हैं। लखनऊ में 451 नर और 241 मादा बच्चे एचआईवी से पीडि़त हैं। एचआईवी एवं एड्स सें संक्रमित व पीडि़त ज्यादातर बच्चे गरीबी व भेदभाव किए जाने के कारण स्कूल जाने में असमर्थ हैं। ज्यादातर अपनी पढ़ाई शुरू तो करते हैं, लेकिन वित्तीय संकट के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में बंद करनी पड़ती है। परिणामस्वरूप् वे अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। एचआईवी एवं एड्स से पीडि़त बच्चों की शिक्षा एवं इनसे जुड़े विभिन्न्ा मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही उम्मीद ने 9 जुलाई 2013 को लखनऊ में गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य कला अकादमी में शहीद के एल गर्ग मेमोरियल उम्मीद 13 नामक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य एचआईवी एवं एड्स पीडि़तों से किए जाने वाले भेदभाव को खत्म करना था।

बच्चों द्वारा एचआईवी एवं एड्स पीडि़त महिलाओं व बच्चों की आवाज को बुलंद करता थियेटर से शो का शुभारंभ हुआ। थियेटर में दिखाय गया किएचआईवी की बीमारी लग जाने के बाद परिवार वाले किस तरह बच्चों के साथ भेदभाव करते हैं।

शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया फैशन वाॅक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक था। इस फैशन वाॅक में कई वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जैसे- मेजर जनरल के के आहरी, श्री राम अडवानी, डाॅ. नसीन इक्तिदार अली, श्री एवं श्रीमती अनिल रस्तोगी, प्रोफेसर सब्रा हबीब, श्री राज बिसारिया, जस्टिस ए एन गुप्ता, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल टी एस माथुर, श्रीमती मधु माथुर, लाॅयन श्रद्धा साहनी, सादिया अहमद, कर्नल दिनेश सिन्हा, कलीमुल्ला खान, श्री एल के झुनझुनवाला, श्री वी के शुक्ला, श्रीमती रेणुका सिन्हा, श्रीमती निर्मला ओहरी। इस फैशन वॉक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों में समाज का हिस्सा बनने और फिर से जीने की भावना को जीवंत करना और उनके लिए विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करने का एक माहौल बनाना था। साथ ही समाज को बुजुर्गों के साथ भेदभाव न किए जाने का संदेश देना था।
आइये उत्तर प्रदेश को बच्चों खासकर एचआईवी एवं एड्स से पीडि़त बच्चों के साथ किए जाने वाले भेदभाव से मुक्त करने हेतु हाथ मिलायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in