10 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में आई0टी0 पार्क स्थापित किये जाने हेतु विस्तृत आई0टी0 पार्क मार्गदर्शिका( गाइडलाइन्स ) शीघ्र निर्गत की जाये। उन्होंने कहा कि ’’आई0टी0 नीति -2012’’ के समस्त वित्तीय उपाशय इस प्रकार विकसित किये जाने वाले आई0टी0 पार्क को उपलब्ध होंगे। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में रोजगार सृजन तथा वृहत स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निजी कम्पनियों के माध्यम से निवेश प्राप्त होगा जो प्रदेश के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा। उन्हांेने कहा कि गाइडलाइन्स इस प्रकार बनाई जायें जिससे निवेशकर्ता प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित हांे तथा निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु आगे आयें। उन्होंने कहा कि संबंधित विकास प्राधिकरण तथा एस0टी0पी0आई0 भारत सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के किसी भी शहर में 03-05 एकड़ भूमि में आई0टी0 पार्क विकसित कराये जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे प्रदेश में आई0टी0 पार्क स्थापित कराने हेतु विषयक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि आई0टी0 पार्क स्थापित कराये जाने हेतु ऐसी शासकीय जमीन जो विशेष उपयोगी न हो, संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा चिन्हित किये जाने की स्थिति में आई0टी0 पार्क हेतु जमीन एस0टी0पी0आई0 भारत सरकार योजना के तहत उपलब्ध कराने पर विचार किया जाये।
प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन ने बताया कि प्रदेश में आई0टी0 पार्क विकसित किये जाने हेतु एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसका सक्षम स्तर से अनुमोदन आगामी 15 अगस्त तक प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल, प्रबंध निदेशक यू0पी0 इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लि0 श्री प्रभात मित्तल सहित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com