बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश में विधानसभा स्तर तक के पार्टी संगठन की तैयारी एवं पार्टी का सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने के कार्यों की गहन समीक्षा की और आगे की तैयारियों के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिये।
बी.एस.पी. के प्रदेश कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सुश्री मायावती जी ने सर्वप्रथम दिनांक 07 जुलाई, 2013 को रमाबाई अम्बेडकर रैली मैदान, आशियाना लखनऊ में आयोजित विशाल ब्राह्मण समाज भाईचारा महासम्मेलन की भारी सफलता के लिये पार्टी के सभी स्तर के छोटे-बड़े पदाधिकारियों व अन्य जिम्मेवार लोगों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी यह मेहनत बी.एस.पी. मूवमेन्ट को अपनी मंजिल तक पहुँचाने में भी काफी सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वसमाज में से खासकर ब्राह्मण समाज के हित व कल्याण के सम्बन्ध में जो बातें व दिशा-निर्देश उन्होंने ब्राह्मण समाज भाईचारा महासम्मेलन में दी है, उसे पार्टी हित में ब्राह्मण व अन्य समाज के लोगों को भी अपनी पार्टी की हर स्तर पर होने वाली बैठकों में विस्तार से बतायें।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में वर्तमान सपा शासनकाल के दौरान व्याप्त ’’जंगलराज’’ के फलस्वरूप यहाँ हर मामले में व हर स्तर पर जो अन्याय, अपराध, भय, आतंक व भ्रष्टाचार एवं साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला जो वातावरण है, उसके खिलाफ ’’न्याय’’ दिलाने के लिये पीडि़त लोगों की यथासंम्भव मदद करने का काम लगातार जारी रहना चाहिये। सपा के गुण्डों, माफियायों व अराजक तत्वों से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने का काम पहले स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर हो तो ज्यादा बेहतर है। फिर उसके बाद ही कोर्ट-कचहरी का रास्ता अपनाना चाहिये।
साथ ही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ से होने वाली जान-माल की बर्बादी के मद्देनजर, सरकार द्वारा पीडि़त लोागें की मदद करने में अनदेखी किये जाने की स्थिति में, बी.एस.पी. के लोगांे को अपने-अपने स्तर पर पीडि़त व प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने में भी पीछे नहीं रहना है, ऐसा निर्देश भी उन्होंने पार्टी संगठन के लोगों को दिया।
बी.एस.पी. संगठन की विधानसभा स्तर की गहन समीक्षा के दौरान जो कमियाँ उन्हें नजर आयीं बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने उनके निदान के लिये भी निश्चित समय सीमा के भीतर सुधार करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com