Archive | July 6th, 2013

श्री मधुसूदन मिस्त्री जी की कांग्रेसजनों के साथ बैठक

Posted on 06 July 2013 by admin

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को और अधिक गतिशील एवं चुस्त-दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री जी अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत आगामी दिनांक 09, 10, 11, 12 एवं 13 जुलाई,2013 को उत्तर प्रदेश कमेटी के 4 जोनों के अन्तर्गत आने वाले मंडल मुख्यालयों पर जोनल कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे एवं जोनवार सम्बन्धित जनपदों के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। श्री मिस्त्री के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रदेश सहप्रभारी साथ रहेंगे। साथ ही जोनवार कांग्रेसजनों की आयोजित बैठकों में सम्बन्धित जोनों के उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल प्रभारी एवं जोनल कोआर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री मिस्त्री अपने दौरे के तहत पहले दिन दिनांक 09जुलाई को पूर्वान्ह उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में जोन 8 के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे एवं जोन 8 से सम्बन्धित सभी जनपदों- इटावा, मैनपुरी, औरैया, कन्नौज, कानपुर एवं कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, उन्नाव एवं लखनऊ शहर के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। तदुपरान्त जोन-8 के अन्तर्गत सभी जनपदों के कांग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट-मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री मिस्त्री अपने दौरे के दूसरे दिन दिनांक 10जुलाई को प्रातः लखनऊ में जोन-8 से सम्बन्धित जनपदवार कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट-मुलाकात एवं लखनऊ जिला एवं वरिष्ठ कंाग्रेसजनों से भेंटवार्ता करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह फैजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे एवं अपरान्ह फैजाबाद पहुंचकर जनाना अस्पताल रोड, रकाबगंज, फैजाबाद में जोन-6 के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह जोन 6 के अन्तर्गत के आने वाले जनपद- फैजाबाद एवं अम्बेडकर नगर के कांग्रेसजनेां के साथ जेानल कार्यालय जनाना अस्पताल रोड, रकाबगंज, फैजाबाद में सामूहिक बैठक करेंगे व सायं उक्त दोनों जनपदों के कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट-मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम फैजाबाद में करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि श्री मिस्त्री अपने दौरे के तीसरे दिन दिनांक 11जुलाई,2013 को प्रातः जोन-6 के प्रमुख कंाग्रेसजनों की तरंग पैलेस, नहर बाग, फैजाबाद में बैठक करने के उपरान्त वहीं पर सायं तक जोन-6 से सम्बन्धित जनपदों(फैजाबाद एवं अम्बेडकरनगर को छोड़कर)- बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोण्डा एवं बस्ती जनपद के कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट करेंगे। इसके पश्चात श्री मिस्त्री सायं गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं गोरखपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि श्री मिस्त्री अपने दौरे के चैथे दिन दिनांक 12जुलाई,2013 को प्रातः गोरखपुर में जोन नं 5 के जोनल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तदुपरान्त वृन्दावन मैरिज हाउस, लेबर कालोनी, मोहद्दीपुर, गोरखपुर में जोन-5 के सम्बन्धित जनपदांे बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर के कंाग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरान्त सायं तक जिलेवार कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंट करेंगे। इसके पश्चात श्री मिस्त्री वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वाराणसी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
इसी क्रम में श्री मिस्त्री अपने दौरे के पांचवें दिन दिनांक 13जुलाई,2013 को प्रातः इंग्लििशिया लाइन, वाराणसी में जोन-4 के कार्यालय का उद्घाट करेंगे एवं जोन-4 के सम्बन्धित जनपदों इलाहाबाद, संतरविदासनगर(भदोही), मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर एवं वाराणसी के कंाग्रेसजनों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे। तत्पश्चात देर रात्रि तक जोन के सम्बन्धित जिलेवार कंाग्रेसजनों से अलग-अलग भेंटवार्ता करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री मिस्त्री दिनांक 14जुलाई को प्रातः वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की घोषणा

Posted on 06 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की सहमति पर 2 प्रकोष्ठों के संयोजक एवं 3 मण्डल अध्यक्षों के अध्यक्षो ने अपनी कार्यसमिति की घोषणा की। मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि समाज कल्याण प्रकोष्ठ के संयोजक राघवराम तिवारी ने राजेन्द्र मौर्या, कान्ती राजपूत, विशाल अगोत्तवाल, अशोक तिवारी, प्रवीन उपाध्यक्ष, अरविन्द श्रीवास्तव, को सह सयोजक मोहित श्रीवास्तव, वीरेन्द्र ंिसह राजपूत, विनोद तिवारी, मनमोहन अग्रवाल को सदस्य, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक श्याम बहादुर सिंह ने दीपक सिंह, देश दीपक, संजीव पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अनिल सिंह, जे.डी. सिंह को सह संयोजक नरेश सक्सेना, प्रेमशंकर पाण्डेय, अमन वर्मा, रघुवंश सिंह सदस्य बनाया है।
छावनी मण्डल 2 के अध्यक्ष राम कुमार शुक्ला ने अकुंर जौली, अशोक विश्वकर्मा, दीपू जायसवाल, सुरेश निगम, राजाराम यादव, रमा जायसवाल उपाध्यक्ष, रितेश सिंह रानू, रोहित सैनी महामंत्री, पारूल कांत, संत कुमार द्विवेदी, किरन वर्मा, विजय लक्ष्मी शुक्ला, गोविन्द कनौजिया, लक्ष्मी भारती मंत्री, घनश्याम शर्मा कोषाध्यक्ष, छावनी मण्डल 5 के अध्यक्ष अम्बेश प्रकाश मिश्रा ने निर्मला राय, शशी प्रभा बाजपेयी, घनानंद मिश्रा, अंजना वैश्य, मुश्ताक, बब्बन धूसिया उपाध्यक्ष, अजय कुमार, सुभाष अग्रहरि महामंत्री, रवि सिंघल, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, शुशांक सतीजा मंत्री, जगदीश प्रसाद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, हिन्दनगर मण्डल के अध्यक्ष डा.आर.पी. भारद्वाज ने संतोश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार मिश्र, मुन्नी देवी गुप्ता, मंजू सिह, किशोरी सिंह उपाध्यक्ष, ललिता गिरि, प्रशांत कुमार बाजपेयी महामंत्री, स्नेहलता दीक्षित, विजय कुमार वर्मा लोधी, ललित यादव, अवनीश चन्द्र त्यागी, कृष्णा आजाद,  नीलम मंत्री, नागेश्वर अवस्थी कोषाध्यक्ष बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वेतनमान पर पदोन्नति

Posted on 06 July 2013 by admin

वर्ष 1980 बैच के वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी अशोक घोष, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन की मुख्य सचिव पद के समकक्ष वेतनमान 80 हजार के वेतनमान पर पदोन्नति के आदेश निर्गत कर दिये गये हंै।
प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक राजीव कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1980 बैच के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव श्रम शैलेश कृष्ण तथा प्रमुख सचिव पर्यावरण वी0एन0 गर्ग के साथ-साथ प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अशोक घोष को मुख्य सचिव पद के समकक्ष वेतनमान 80 हजार के वेतनमान पर पदोन्नति की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विष्वविद्यालयों व कालेजों में 50 प्रतिषत सीटें बढाने की मंाग

Posted on 06 July 2013 by admin

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष आरिफ महमूद ने प्रदेष की वर्तमान सपा सरकार व कालेज प्रषासन से यह मंाग करता है कि प्रदेष के सभी विष्वविद्यालयों व कालेजों में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उच्च षिक्षा का अवसर मिल सके इसके लिए प्रदेष सरकार विष्वविद्यालयों व कालेजों में 50 प्रतिषत सीटें बढ़ायी जाएं छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सभी को महाविद्यालयों में प्रवेष मिल सके जिससे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई आसानी से कर सके
क्योंकि जिस तरह से प्रदेष में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पास हुए है प्रदेष सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए व हर छात्र को उच्च षिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का साधन व छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने की सुविधा दे
आगे प्रदेष के मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रदेष के सभी निजी कालेजों व षैक्षिक संस्थाओं पर उच्च षिक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं से मनमानी पैसा वसूला जा रहा है जो कि प्रदेष के युवाओं को यह रकम उनकी पहुंच से बहुत दूर है प्रदेष की सपा सरकार इन कालेजों पर मनमाना पैसा वसूलने वालों पर सख्त कार्यवाई कर प्रदेष के सभी निजी कालेजों व संस्थाओं को सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इन कालेजों की जवाबदेही तय करे जिससे प्रदेष के युवाओं को उच्च षिक्षा का अवसर आसानी से मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Committee constituted for framing rules for Slaughter Houses

Posted on 06 July 2013 by admin

The Uttar Pradesh government has come up with the proposal to frame rules and regulations for slaughter houses being run in the urban local bodies. For preparing these rules and regulations, a committee has been constituted under the chairmanship of Director, Urban Local Bodies, while Nagar Ayukt, Agra of Kanpur and Lucknow, Nagar Nigams, Executive officers of Mau and Ferozabad Nagar Palika Parishads and State Pollution Control Board’s member-secretary have been nominated as members. Dr. Mohd. Aslam Ansari, Veterinary Medical officer, has been named as its member secretary.
The rules to be framed by this committee will be as per the provisions of UP Nagar Palika Act-1916 and the Uttar Pradesh Nagar Nigam Act-1959. The key points that would be followed while drafting the rules are identifying the place of slaughter houses, excluding slaughter houses from populated areas and defining the number of animals to be slaughtered as per the local requirement.
The chairperson of the committee can name and invite an expert if required for discussions in the meeting for drafting the rules. The committee has been asked to send the proposal of the rules to the government within one month, after holding its meeting in next 15 days.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में पशु सहायता के लिए बाढ़ चैकियों का गठन किया जाये

Posted on 06 July 2013 by admin

  • पशुपालन विभाग के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को अवकाश न दिया जाये-राज किशोर सिंह
  • पशुओं के लिए जीवन रक्षक दवाओं, वैक्सीन एवं औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये- पशुधन मंत्री

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने आज पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश न दिया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में पशु सहायता के लिए बाढ़ चैकियों का गठन समय से कर लिया जाये तथा बाढ़ चैकियों पर जीवन रक्षक दवाओं, औषधियों, वैक्सीन एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे पशुओं को विभिन्न संक्रामक रोगों, पारजैविक प्रकोपों एवं अन्य बीमारियों से बचाया जाय सके।
पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष प्रदेश में मानसून आने के पश्चात बाढ़ की सम्भावना बन जाती है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलप्लावन से फसल नष्ट हो जाती है, जिससे पशुओं के लिए चारे की कमी उत्पन्न हो जाती है तथा आपदा के समय राशन एवं चारे का भाव दोगुना-चैगुना हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे निकटवर्ती स्थानों पर पशु आहार का भण्डारण पहले से कर लिया जाये, जहां बाढ़ का पानी या नमी न पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में भूसे की आवश्यकतानुसार उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर ली जाये और इसकी पूर्ति किसी भी दशा में बाधित न होने पाये, इसके लिए जनपदों में उपलब्ध भूसा व्यापारियों की सूची तैयार कर ली जाये, ताकि आपदा के समय इनसे मदद ली जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

07 जुलाई को चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला वार्षिक योजना कन्नौज की समीक्षा

Posted on 06 July 2013 by admin

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन दिनांक 07 जुलाई 2013 को जिला वार्षिक योजना कन्नौज की समीक्षा करेंगे। श्री हसन इस अवसर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन कल

Posted on 06 July 2013 by admin

वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के तत्वावधान में ‘‘उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा’’ पर कल 6 जुलाई को यहां होटल ताज रेजीडेन्सी में प्रातः 9ः30 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के सलाहकार श्री मधुकर जेटली ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सहित संबंधित विभागों एवं विश्व बैंक के अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला में परिवहन, गृह, लोक निर्माण तथा शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 9064 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 06 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9064 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2470 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 346 मेगावाट, अनपरा से 1212 मेगावाट, पनकी से 121 मेगावाट, हरदुआगंज से 239 मेगावाट तथा पारीछा से 552 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 243 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4758 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 125 मेगावाट, रोजा से 1008 मेगावाट तथा लैन्को से 460 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5500 नये चिकित्सकों की भर्ती शीघ्र

Posted on 06 July 2013 by admin

  • चिकित्सकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव
  • चिकित्सकों को प्रति माह अपने कार्यों का विवरण देने पर ही वेतन मिलेगा-अहमद हसन

प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयांे एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 5500 नये डाक्टरों की भर्ती शीघ्र ही लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा सीधे चिकित्सकों के आवेदन लेकर उनकी भर्ती कराने का प्रस्ताव है।
प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने आज यहां बताया कि पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मिडवाईफ तथा अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को प्रतिदिन देखे गये मरीजों अथवा किये गये आपरेशनों की सूचना प्रतिमाह की 05 तारीख तक नियंत्रक प्राधिकारी को तथा नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा प्रत्येक माह की 10 तारीख तक महानिदेशक को भेजा जाना है। इस संबंध में 4 जुलाई 2013 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
श्री हसन ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा ओ0पी0डी0 रजिस्टर एवं दैनिक डायरी को नियमित रूप से नहीं भरा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य की समीक्षा नहीं की जा रही है। कई चिकित्सक लम्बी अवधि तक अपनी तैनाती के स्थान से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हंै। इसके बावजूद उनकी अनधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में अधिकारियों द्वारा सूचना नहीं दी जाती है।

श्री हसन ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की प्रभावी एवं नियमित समीक्षा किये जाने के उद्देश्य से एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत अनुबन्ध पर कार्यरत समस्त चिकित्सक, जो कि विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अर्बन हेल्थ पोस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य मण्डल/प्रदेश स्तरीय चिकित्सालयों व चिकित्सा केन्द्रों पर कार्यरत हैं, उन सभी चिकित्सकों द्वारा अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप पर अपनी दैनिक डायरी भरी जायेगी। जिस दिन चिकित्सकों के द्वारा आपरेशन किये जाते हैं उस तिथि को चिकित्सक द्वारा आपरेशनों का विवरण दैनिक डायरी में अंकित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा माह के दौरान देखे गये मरीजोें/किये गये कार्यों का  विवरण प्रत्येक माह की 05 तारीख तक अपने नियंत्रक अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण करते समय ओ0पी0डी0 रजिस्टर, ओ0टी0रजिस्टर व दैनिक डायरी का अवश्य अवलोकन किया जाय। निरीक्षण के दौरान यह पाया जाता है कि रजिस्टर में अंकित सूचना में भिन्नता है तो उसे गम्भीर कदाचार मानते हुए संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। नियंत्रक अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत चिकित्सकों के कार्यों का विवरण केन्द्रवार संकलित किया जायेगा। यदि किसी चिकित्सक द्वारा अथवा चिकित्सा केन्द्र पर किये गये कार्य की स्थिति संतोषजनक नहीं है, तो संबंधित नियंत्रक अधिकारी द्वारा उक्त समस्या के निराकरण हेतु वांछित प्रस्ताव महानिदेशक/शासन को प्रेषित किया जायेगा। यदि नियंत्रक अधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान यह पाया जाता है कि कोई चिकित्सक लम्बे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है तो संबंधित नियंत्रक अधिकारी द्वाराअनधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अनुशासनिक कार्यवाही का प्रस्ताव व आरोप पत्र का आलेख महानिदेशक को प्रेषित किया जायेगा।

जिन चिकित्सकों द्वारा माह की 05 तारीख तक नियंत्रक अधिकारी को सूचना उपलब्ध नहीं करायी जायेगी ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की जायेगी। नियंत्रक अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा कि यदि किसी चिकित्सक द्वारा माह में सम्पादित कार्यों के संबंध में सूचना समय से उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो उस चिकित्सा अधिकारी का अगले माह का वेतन आहरित नहीं किया जाये। यदि नियंत्रक अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी द्वारा किसी ऐसे चिकित्सक का वेतन बिल बनाया जाता है व वेतन का आहरण किया जाता है, जिसके द्वारा अपने कार्य का विगत माह का मासिक विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है तो इसे वित्तीय अनियमितता माना जायेगा तथा इसके लिये संबंधित नियंत्रक अधिकारी व आहरण वितरण अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी माने जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in