Archive | July 4th, 2013

भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष की माता जी का निधन

Posted on 04 July 2013 by admin

3 जुलाई भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता की माता जी के निधन पर महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा नगर कार्यालय में सम्पन्न हुयी है। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में दुःख सहन करने एवं मृतक की आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, सुरेश तिवारी, डा. मुकुल,  मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता छोटू, रमेश तूफानी, सुधांशु श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, पुरूषोत्तम कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ महानगर के चार प्रकोष्ठों की कार्यसमिति घोषित

Posted on 04 July 2013 by admin

3 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की सहमति पर  चुनाव आयोग प्रकोष्ठ के संयोजक नरेन्द्र शर्मा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक बी.के. धवन, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक राम कृष्ण डोगरा तथा जैविक ऊर्जा प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमती शशि मिश्रा ने अपनी कार्यसमिति की घोषण की। मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि प्रकोष्ठांे की कार्यसमिति में छह सह संयोजक तथा चार कार्यसमिति सदस्य बनाये गये हैं। चुनाव आयोग प्रकोष्ठ में सुधांशु श्रीवास्तव, विष्णु वर्मा, सुदर्शन कटियार, रामकृष्ण माथुर, विजय शंकर सिंह, डी.डी. जोशी को सह संयोजक अरूण अस्थाना, बलदीप सिंह, के.डी. कटियार, मंमथ शर्मा को सदस्य, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ में राम नाथ मिश्रा, मुकुल शर्मा, परमेश्वर राय, सुभाष गोस्वामी, के.के. अवस्थी, जवाहर लाल गुप्ता को सह संयोजक, श्रीलाल मणि, रूद्र नारायण सिंह, विदित तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, को सदस्य, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ में आदर्श मय खरे, कै. पी.आर. पाण्डेय, डा. सत्या घोष, टीकाराम, सिद्धनाथ मिश्रा, रवीन्द्र काचरू को सह संयोजक सुंदरलाल गुप्ता, विद्यासागर शुक्ला, गजराज सिंह, मिथिलेश शर्मा को सदस्य जैविक ऊर्जा में रामसरन यादव, राजेश कपूर, मिथिलेश ओझा, सीमा मिश्रा, राजू त्रिपाठी को सह संयोजक तथा पल्लवी जोशी, पूनम मिश्रा, अभिषेक बाजपेयी, दया तिवारी को सदस्य बनाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज़म खाॅं ‘वकार-ए-मिल्लत’ अवार्ड से सम्मानित शिक्षा व समाजी खि़दमात के लिए दिया गया अवार्ड

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई, 2013
edited-1-delhi-02-julउत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा मोहम्मद अली जौहर यूनीवर्सिटी, रामपुर के संस्थापक-चांसलर मोहम्मद आज़म खाॅं को कल देर शाम नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी समाजी व शिक्षा के क्षेत्र में खिदमात, खासकर जौहर यूनीवर्सिटी की स्थापना के लिए ‘वक़ार-ए-मिल्लत’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उर्दू प्रेस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जगदगुरू शंकराचार्य अधोक्षानंद महराज पुरी पीठ तथा फ़तेहपुरी मस्जिद, दिल्ली के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम साहब ने संयुक्त रूप से श्री आज़म खाॅं को ‘वकार-ए-मिल्लत’ अवार्ड प्रदान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोहम्मद आज़म खाॅं ने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों, समुदायों और तब्क़ों के लोगों की मौजूदगी इस मुल्क के धार्मिक व सांस्कृतिक संगम को उजागर कर रही है। शिक्षा, विशेषकर मुसलमानों के लिए शिक्षा के महत्व का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से वंचित रह जाने वाले लोगों में इल्म की रौशनी फैलाने के लिए ही उन्होंने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनीवर्सिटी की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस यूनीवर्सिटी की राह में विपक्षी दलों, सरकारों और बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों ने हर तरह के रोड़े अड़ाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन सभी मुश्किलों का हिम्मत से सामना करते हुए आखिरकार उन्होंने बहुत ही ख़ुशउसलूबी से अपने इस ख़्वाब, इस मिशन को अमली जामा पहना दिया। अब यह विश्वविद्यालय स्थापित हो गया है और सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। उच्च व व्यवसायिक शिक्षा के लगभग सभी पाठ्यक्रम यहाॅं चल रहे हैं, लेकिन अभी भी मानसिक कुंठा से ग्रस्त और आम लोगों खासकर मुसलमानों को इल्म की बेदारी से वंचित रखने वाले कुछ लोग इसकी मुख़ालफ़त पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के कुत्सित प्रयासों को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा और उन्हें अपने काले करनामों की सज़ा भुगतना पड़ेगी।
अपने सम्बोधन में श्री मुनव्वर सलीम सांसद ने कहा कि मोहम्मद आज़म खाॅं को आज जो अवार्ड दिया गया है वह शिक्षा के क्षेत्र में उनके हमेशा याद किये जाने वाले कार्यों, ख़ासकर जौहर यूनीवर्सिटी के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्री आज़म खाॅ ने हमेशा क़ौम का सम्मान बढ़ाने और इसकी ख़ुशहाली के लिए काम किया है जिसकी सबसे बड़ी मिसाल जौहर यूनीवर्सिटी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए जगदगुरू शंकराचार्य अद्योक्षानंद महाराज ने कहा कि श्री आज़म खाॅं को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाना इस बात की ओर पूरा-पूरा इशारा कर रहा है कि श्री खाॅं सम्मानित किये जाने योग्य हैं और उनके कार्य क़ाबिल-ए- क़द्र हैं। उन्होंने कहा कि आज़म खाॅं ने जब-जब कुंभ मेले की सरपरस्ती की है, तब-तब इन अवसरों पर पूरी तरह से चैकस इंतिज़ाम हुए हैं, जिन्हें कुम्भ में आने वाले साधु-संतो व श्रद्धालुओं सभी ने बढ़-चढ़कर सराहा है और उन्हें सर-आंखों पर बिठाय

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष में 9063 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई 2013
उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 9063 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2301 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 430 मेगावाट, अनपरा से 1062 मेगावाट, पनकी से 162 मेगावाट, हरदुआगंज से 180 मेगावाट तथा पारीछा से 467 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 187 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4997 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 125 मेगावाट, रोजा से 999 मेगावाट, तथा लैन्को से 454 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर स्थित गंगा बैराज के वार्षिक रखरखाव व अनुरक्षण के लिए धन स्वीकृत

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई 2013
प्रदेश सरकार ने कानपुर स्थित गंगा बैराज के वार्षिक रखरखाव तथा अनुरक्षण कार्य के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 150 लाख रूपये मंजूर किये हैं।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धनराशि प्राविधानित धनराशि 300 रूपये के सापेक्ष 50 प्रतिशत के हिसाब से दी गई है। इस धनराशि से कराये गये कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रत्येक त्रैमास के अन्त तक शासन को भेजी जानी आवश्यक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद मंे 2 नये सदस्य नामित बैठक 18 जुलाई को

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद में 2 नये सदस्यों को नामित किया है।
नामित किए गये सदस्यों में आजमगढ़ के श्री नदीम खान पुत्र श्री अब्दुल गफ्फार खान तथा श्री कृपाशंकर पाठक पुत्र श्री राम विनय पाठक शामिल हैं।
प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनता में जागरुकता लाने के उद्देश्य से आगामी 18 जुलाई को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में आवश्यक विचार-विमर्श किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सात सम्भागीय परिवहन अधिकारियों का स्थानान्तरण

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश सरकार ने तात्कालिक प्रभाव से 7 सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) का स्थानान्तरण किया है।
स्थानान्तरित किये गये आर0टी0ओ0 में श्री अरुण प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), इलाहाबाद को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ, श्री संजय माथुर, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आगरा को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गाजियाबाद, श्री निर्मल प्रसाद, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सम्बद्ध मुख्यालय को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गोरखपुर का, श्री अनिल कुमार मिश्रा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चित्रकूटधाम (बाँदा) को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बरेली, डाॅ0 विजय कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सम्बद्ध मुख्यालय को सम्भागीय परिवहन अधिकारी झाँसी, श्री जगदीश सिंह कुशवाहा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सम्बद्ध मुख्यालय को सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुरादाबाद का तथा श्री सुरेन्द्र कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मुरादाबाद को सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चित्रकूटधाम (बाँदा) का आर0टी0ओ0 बनाया गया है।
परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने स्थानान्तरित सभी अधिकारियों को तत्काल अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नई चीनी मिलों एवं आसवनी की स्थापना करने वाली इकाइयों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा

Posted on 04 July 2013 by admin

03 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति को बढ़ाने तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के क्षेत्र में पूँजी निवेश को आकर्षित करने हेतु नई घोषित चीनी उद्योग, को-जेनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति 2013 के तहत नई चीनी मिलों एवं नई आसवनी की स्थापना अथवा स्थापित चीनी मिलांें/आसवनी की क्षमता विस्तार करने वाली कम्पनियों/इकाइयां को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री राहुल भटनागर ने बताया कि नई चीनी मिलों एवं आसवनी की स्थापना पर शीरे की प्रथम विक्रय की तिथि से 5 वर्षों तक जमा किये गये वैट व केंद्रीय बिक्री कर योग के बराबर अथवा वार्षिक विक्रय धन का 10 प्रतिशत, जो भी कम होगा, ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। उपलब्ध कराये जाने वाले ब्याज मुक्त ऋण, वितरण की तिथि से 5 वर्ष बाद देय होगा। यह ऋण वितरण वार्षिक आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चीनी उत्पादन में लगी कम्पनी/इकाई द्वारा चीनी मिल एवं आसवनी का क्षमता विस्तार करने पर, विस्तारित क्षमता पर उत्पादित शीरे के प्रथम विक्रय की तिथि से 5 वर्ष तक जमा किये गये वैट व केंद्रीय बिक्री-कर के योग के समतुल्य अथवा वार्षिक विक्रय धन की 10 प्रतिशत धनराशि जो भी कम होगा, ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि किसी इकाई द्वारा पिछले 5 वर्षों में किसी वर्ष में किये गये अधिकतम उत्पादन अथवा स्थापित उत्पाद क्षमता का 80 प्रतिशत जो भी अधिक होगा उसे आधारभूत उत्पादन माना जायेगा। आधारभूत उत्पादन से अधिक किये गये क्षमता विस्तार को ही विस्तारित क्षमता माना जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्षिक विक्रय धन का तात्पर्य इकाई द्वारा उत्पादित शीरे की बिक्री की प्रथम तिथि या 01 अप्रैल से अग्रिम मार्च की अवधि में की गयी बिक्री से है।
श्री भटनागर ने बताया कि ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को गत वित्तीय वर्ष मंे उसके द्वारा जमा किये गये वैट व केंद्रीय विक्रय-कर का योग तथा वार्षिक विक्रय धन का 10 प्रतिशत का विवरण प्रारूप 4(च) पर व्यापार कर विभाग से प्रमाणित कराकर उपलब्ध कराना होगा। आवेदक द्वारा जमा किये गये वैट एवं केंद्रीय बिक्री-कर का योग तथा वार्षिक विक्रय धन का 10 प्रतिशत जो भी कम होगा के समतुल्य धनराशि, ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। इकाई द्वारा ऋण का भुगतान, वितरण की तिथि से 5 वर्ष बाद किया जायेगा, जिसकी गणना वितरण की तिथि से की जायेगी।     श्री भटनागर ने बताया कि ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा का लाभ उठाने के साथ ही इकाई को समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) देना होगा कि अगले पाँच वर्षों तक इकाई बन्द नहीं की जायेगी। पंजीकृत इकाई द्वारा निर्धारित अवधि में ऋण की वापसी न करने पर विलम्ब की अवधि के लिए 1.25 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से साधारण ब्याज देना होगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत उन पंजीकृत इकाइयों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, जो राज्य एवं केंद्र सरकार तथा वित्तीय संस्थानों के देयों के डिफाल्टर नहीं होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in