03 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा मोहम्मद अली जौहर यूनीवर्सिटी, रामपुर के संस्थापक-चांसलर मोहम्मद आज़म खाॅं को कल देर शाम नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी समाजी व शिक्षा के क्षेत्र में खिदमात, खासकर जौहर यूनीवर्सिटी की स्थापना के लिए ‘वक़ार-ए-मिल्लत’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उर्दू प्रेस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जगदगुरू शंकराचार्य अधोक्षानंद महराज पुरी पीठ तथा फ़तेहपुरी मस्जिद, दिल्ली के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम साहब ने संयुक्त रूप से श्री आज़म खाॅं को ‘वकार-ए-मिल्लत’ अवार्ड प्रदान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोहम्मद आज़म खाॅं ने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों, समुदायों और तब्क़ों के लोगों की मौजूदगी इस मुल्क के धार्मिक व सांस्कृतिक संगम को उजागर कर रही है। शिक्षा, विशेषकर मुसलमानों के लिए शिक्षा के महत्व का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा से वंचित रह जाने वाले लोगों में इल्म की रौशनी फैलाने के लिए ही उन्होंने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनीवर्सिटी की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस यूनीवर्सिटी की राह में विपक्षी दलों, सरकारों और बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों ने हर तरह के रोड़े अड़ाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन सभी मुश्किलों का हिम्मत से सामना करते हुए आखिरकार उन्होंने बहुत ही ख़ुशउसलूबी से अपने इस ख़्वाब, इस मिशन को अमली जामा पहना दिया। अब यह विश्वविद्यालय स्थापित हो गया है और सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। उच्च व व्यवसायिक शिक्षा के लगभग सभी पाठ्यक्रम यहाॅं चल रहे हैं, लेकिन अभी भी मानसिक कुंठा से ग्रस्त और आम लोगों खासकर मुसलमानों को इल्म की बेदारी से वंचित रखने वाले कुछ लोग इसकी मुख़ालफ़त पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के कुत्सित प्रयासों को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा और उन्हें अपने काले करनामों की सज़ा भुगतना पड़ेगी।
अपने सम्बोधन में श्री मुनव्वर सलीम सांसद ने कहा कि मोहम्मद आज़म खाॅं को आज जो अवार्ड दिया गया है वह शिक्षा के क्षेत्र में उनके हमेशा याद किये जाने वाले कार्यों, ख़ासकर जौहर यूनीवर्सिटी के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्री आज़म खाॅ ने हमेशा क़ौम का सम्मान बढ़ाने और इसकी ख़ुशहाली के लिए काम किया है जिसकी सबसे बड़ी मिसाल जौहर यूनीवर्सिटी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए जगदगुरू शंकराचार्य अद्योक्षानंद महाराज ने कहा कि श्री आज़म खाॅं को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाना इस बात की ओर पूरा-पूरा इशारा कर रहा है कि श्री खाॅं सम्मानित किये जाने योग्य हैं और उनके कार्य क़ाबिल-ए- क़द्र हैं। उन्होंने कहा कि आज़म खाॅं ने जब-जब कुंभ मेले की सरपरस्ती की है, तब-तब इन अवसरों पर पूरी तरह से चैकस इंतिज़ाम हुए हैं, जिन्हें कुम्भ में आने वाले साधु-संतो व श्रद्धालुओं सभी ने बढ़-चढ़कर सराहा है और उन्हें सर-आंखों पर बिठाय
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com