Archive | May 14th, 2013

03 करोड़ रूपये कीमती मूर्तियां बरामद-01 तस्कर गिरफ्तार

Posted on 14 May 2013 by admin

जनपद मथुरा/थाना हाईवे
दिनांक 13/14.05.13 को थाना हाईवे व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर सत्यनगर कालोनी के अर्धनिर्मित मकान में दबिश देकर एक मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 मूर्तियां व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये। बरामद मूर्तियों की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 03 करोड़ बतायी जा रही है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मूर्तियों को जिला जोधपुर के कस्बा उसिया में स्थित प्राचीन मन्दिर से चुराकर लाये थे। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि इनका गैंग लीडर रामबीर नामक व्यक्ति है। जिसके गैंग में कुल 12 व्यक्ति है। जिनकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में थाना हाईवे पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    प्रेम सिंह, निवासी ऊॅचागाॅव, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस।
बरामदगी
1.    सीता माता की मूर्ति वजन 05 कुन्तल
2.    कुबेर की मूर्ति वजन 1.5 कुन्तल
3.    गणेश की मूर्ति वजन 1.5 कुन्तल
4.    01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की 31 मई तक छात्रवृत्ति वितरण का कार्य अवश्य पूरा करें -राममूर्ति वर्मा

Posted on 14 May 2013 by admin

दिनांक 14 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री श्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आज बापू भवन स्थित सभाकक्ष में की। श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि  न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि व्यक्ति पात्रता सूची में है तो उसे शादी अनुदान समय से दे दिया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मई तक छात्रवृत्ति वितरण का कार्य अवश्य कर लें।
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री ने संत कबीर नगर में ज्यादा तथा सिद्धार्थ नगर में कम धन आवंटन तथा विभिन्न जिलों द्वारा धन सरेन्डर किये जाने पर जांच के आदेश दिये। उन्होंने छात्रावासों का निर्माण मानक के अनुरूप तथा ‘‘ओ’’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों में अनियमितता व शिथिलता बरतने पर अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण श्री अशोक कुमार, निदेशक, श्री आर0पी0 गोस्वामी तथा जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 10509 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 14 May 2013 by admin

दिनांक 14 मई, 2013
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 10509 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2974 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 366 मेगावाट, अनपरा से 1322 मेगावाट, पनकी से 158 मेगावाट, हरदुआगंज से 402 मेगावाट तथा पारीछा से 726 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 239 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4753 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 350 मेगावाट, रोजा से 1004 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 400 मेगावाट तथा लैन्को से 789 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फैजाबाद की प्रबन्ध परिषद में श्रीमती नन्दिता शुक्ला नामित

Posted on 14 May 2013 by admin

दिनांक 14 मई, 2013
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फैजाबाद की प्रबन्ध समिति में कार्य करने के लिए श्रीमती नन्दिता शुक्ला, सदस्य विधानसभा (गोण्डा) को नामित किया गया है।
यह जानकारी श्री प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, विधान सभा सचिवालय, ने दी है। उन्होंने बताया कि विगत 05 नवम्बर, 2012 को जारी अधिसूचना द्वारा नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबन्ध परिषद में कार्य करने के लिए श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय सदस्य विधानसभा, फैजाबाद को सदस्य के रूप में नामित किया गया था। श्री पाण्डेय के मंत्री पद पर नियुक्त हो जाने के फलस्वरूप प्रबन्ध परिषद में उनका स्थान रिक्त हो गया था।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि अध्यक्ष विधानसभा द्वारा श्रीमती नन्दिता शुक्ला को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबन्ध परिषद में शेष कालावधि के लिए नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि भू-माफिया सरकारी जमीन की रजिस्ट्री न करा सकें - राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह

Posted on 14 May 2013 by admin

दिनांक 14 मई, 2013
प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन, न्यायालय शुल्क एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज यहां प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन श्री बी0एम0मीना को निर्देश दिय हैं कि सरकारी भूमि पर भू-माफिया या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भविष्य में रजिस्ट्री न कराई जा सके ऐसी व्यवस्था शीघ्र बनाई जाये। उन्होंने कहा कि शासन के संज्ञान में आया है कि अभिलेखों में हेरा-फेरी कराकर भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है इसे तत्काल रोका जाये।
श्री सिंह ने कहा कि कभी-कभी ऐसे प्रकरण भी सामने आते हैं कि एक भूमि या प्लाट पर कई बार अलग-अलग लोगों की रजिस्ट्री कर दी जाती है। जिससे संबंधित व्यक्तियों का अनावश्यक रूप से पारेशान होना पड़ता है, इस पर भी रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए उप महानिरीक्षक एवं सहायक महानिरीक्षक निबन्धकों को भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उपनिबन्धक कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। भू-रजिस्ट्री में अधिक से अधिक सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे ऐसे प्रकरणों को कम करने में सहायता मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो पैसे की लालच में बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड

Posted on 14 May 2013 by admin

१४ मई  । न्यायालय के निदेर्शो को दर किनार कर डग्गामार वाहन दो पैसे की लालच में बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड करने से भी नही चूक रहे है आए दिन घटनाएं हो रहीहै फिर भी महकमा इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।
विकास खण्ड के निजी विद्यालयों में खटारा डग्गामार टैम्पो व बसो के चालक व परिचालकों द्वारा निदेर्शो को दरकिनार कर कुछ निजी विद्यालयों द्वारा बच्चो को ठूस कर उनको विद्यालय भेजा जा रहा है उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश है कि विद्यालय के वाहनो मे स्कूल वाहन के लोगो के साथ ही विद्यालय का नाम मोबाइल नम्बर तथा दरवाजे व खिडकी पूरी तरह बन्द व सुरक्षित होने के साथ ही चालक को पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
इसके बाद भी नियमो से परे खटारा डग्गामार टैम्पो तथा गैस वाहनो से बच्चो को विद्यालय पहुचाया जा रहा है यही नही एक छोटे वाहन में ही २५-३० बच्चो को भूसा की तरह ठूस का भरा जाता है इस बारे में अभिभावको की शिकायत पर भी विद्यालय प्रबन्धक मौन धारण कर लेते है खण्ड विकास अधिकारी इसे परिवाहन से जुडा मामला बताकर अपना पल्ला झाड लेते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन

Posted on 14 May 2013 by admin

१४ मई । जामो विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम गौरा पूरेदुबे में भगवानदीन एडवोकेट के पैतृक आवास पर ११ मई १३ श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन अनवरत रुप से चल रहा है । जिसमें मुख्य यजमान उनके माता पिता को आचार्य राम करन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायक आचार्यो द्वारा कथा पूजन सम्पन्न करया जा रहा है ।
कथा के तीसरे दिन आर्चाय द्वारा धु्रव चरित्र का बडा ही सम्मोहक वर्णन किया गया । आर्चाय जी ने कथा सुनाते हुए कहा कि राजा उत्त्तानपात व उनकी बडी रानी सुनीत के कोई सन्तान न होने से राजा ने रानी को सम्पत्त्ति पर वंश जागृत करने हेतु दूसरा विवाह किया दूसरी रानी का नाम सुरुचि था उसी बीच दोनो रानियों को एक एक पुत्र हुए बडी रानी जो राज महल के बाहर दासी के रुप मे रह रही थी उन्ही से राजकुमार धु्रव का जन्म हुआ  ।
इस प्रसंग को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए । श्रोताओं में विजय बहादुर, भवानी प्रसाद दूबे, राम प्रताप, राम पियारे यादव, मोनू सिंह, वीरेन्द्र कुमार, जन्मेजय सहित बच्चे भी उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम पंचायत कुडवार भू माफियाओ के लिए वरदान

Posted on 14 May 2013 by admin

१४ मई । ग्राम पंचायत कुडवार भू माफियाओ के लिए वरदान सिद्ध हो रही है जहां ग्राम सभा खाते मे अंकित जमीन पर अवैध कब्जे का सिलसिला जारी है ।
ग्राम पंचायत कुडवार की वेश कीमती जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है प्रशासन की मूक दर्शिता के चलते शेष ग्राम पंचायत भूमि पर गिद्ध दृष्टि लगाये भू माफिया व दबंग लोग मौका पाते ही कब्जा करने के नये नये हत्थकण्डे अपना रखा है ।
ज्ञातव्य हो कि ग्रान्ट कुडवार के बाबू पुरवा गांव में ग्राम पंचायत खाते मे अंकित भूमि गाटा सं० ९९० खलिहान व ९८९ गाटा संख्या नवीन परती जमीन को गांव के दबंग ने अवैध कब्जा कर रखा है । जिसकी लिखित शिकायत गांव के सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने जन सूचना अधिकार के तहत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए अवैध कब्जा कटवाये जाने की मांग की है जबकि मार्केट कुडवार मे भू माफियाओं ने नाली चकरोड व अन्य वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर अपना अशियाना बना रखा है ।
प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन साध रखा है । जिससे प्रशासन की शिथिलता भू माफियाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बसपा नेता व कार्यकर्ताओं का जमावडा

Posted on 14 May 2013 by admin

१४ मई । नगर मुख्यालय के खुर्शीद क्लब मैदान पर अर्से बाद बसपा नेता व कार्यकर्ताओं का जमावडा हुआ ।
गौरतलब हो कि जनपद मे जब से सपा का वर्चस्व अस्तित्व मे आया है तब से बसपा का कोई भी कार्यव्रहृम इतना जोरदार नही हुआ । अब इसको चाहे भाई चारा का प्रभाव कहा जाये या बसपा से जुडे एक ब्राम्हण नेता की अपने विरादरी के प्रति सोच का आंकलन करने के लिए समाज का सबसे बुद्धिजीवी तबका खुर्शीद क्लब मे जुटा निरूसन्देह लोकसभा प्रत्याशी ने काफी इन्तजाम कर रखा था गर्मी को देखते हुए पूरे पंडाल मे पंखे और पानी की बोतले बांटी गई थी ।
कार्यक्रम की खाश बात यह थी सपा सरकार द्वारा कई तरह से उपक्रत किये गये युवा महज सतीश मिश्रा के उदबोधन में यह जानने व सुनने गये थे और चर्चा करते दिखे कि हम लोगो के लिए किसी भी वक्ता ने कुछ नही कहा महज बसपा का ही गुणगान हुआ और अपना इतिहास बताया कार्यक्रम मे पूर्व की मंचीय घटना को देखते हुए मंच को एअर कन्डीसन कराया गया था वो भी टम्परेरी तौर से वही सैकडो पंखे बिजली विभाग की कृपा से अनवरत चलते रहे ।
यह बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता और जे.ई. की बसपा सम्मेलन के प्रति अगाध प्रेम दिखाई पडा जबकि शहर वासियों को उस समय प्रायरू नही मिलती है मगर आज विभाग ने पूरी निष्ठा दिखाई जिससे पता चलता है कि बसपा की जडे जिले मे आज भी विभागो मे पूरी तरह मजबूत है जबकि सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह के इसी खुर्शीद क्लब मैदान मे मौजूद रहते लगातार बिजली कटी रही थी । फिलहाल सम्मेलन मे जुटी भीड बसपा के लिये नई नही है चूंकि बसपा कार्यकर्ता और वोटरो की निष्ठा पर कोई संदेह नही है यही एक पार्टी ऐसी है जिसके कार्यव्रहृमो में भीड प्रायरू जुटती ही है ।
पूर्व में कम्युनिस्टो के भी आंदोलनो में भी भीड जुटा करती थी मगर कभी कम्युनिस्टो को वोट के रुप में इसका फायदा नही मिला । मगर बसपा के वोटर और कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए अर्से बाद इतनी संख्या में जुटे यह एक अच्छी बात है । इस दौरान हुए कई पार्टियो के कार्यव्रहृमो मे जुट रही भीड यह बता रही है कि लोकसभा चुनाव आनेवाला है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन

Posted on 14 May 2013 by admin

edited-directory-vimochan-3दिन सोमवार 13 मई 2013 को ग्राम देह्तोरा के सर्वहितकारी जूनियर हाई स्कूल मैं लोधी समाज के 41 नववैवाहिक जोडों और लोधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें लोधी समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में लोधी समाज की एकमात्र राष्ट्रीय स्तर की डायरेक्टरी अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं परिचय पत्रिका के तृतीय संस्करण का विमोचन किया।
डायरेक्टरी के विमोचन के अवसर पर लोधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और लोधी समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। और डायरेक्टरी के रूढिवादी परम्पराओं और कुरूतियों के खिलाफ अभियान और सामजिक जागरूकता को सराहा और अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी को लोधी समाज की एकजुटता का मंच बताया। इस अवसर पर लोधी समाज के 41 नववैवाहिक जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया। edited-directory-ka-vimochan2
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के संपादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि आज लोधी समाज की राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बडी विकट समस्या है समाज की एकजुटता जो की लोधी समाज के लोगों की एक दूसरे के प्रति ईष्र्या के कारण पूरी नहीं हो पा रही है आज पूरे भारत देश मैं लोधी समाज भिन्न भिन्न प्रान्तों और भिन्न भिन्न नामों से विख्यात 4.5 करोड की जनसंख्या मैं भारत के विभिन्न अंचलों मैं बसा हुआ है फिर भी हम इतनी बडी तादाद मैं होने के कारण सामजिक और राजनैतिक रूप से लोधी समाज एकजुट नहीं हो पा रहा हैए इसका प्रमुख कारण है लोधी समाज मैं लोधी नाम से अनेक संगठनो और सभाओं का होना जो की लोधी समाज में विरोधी गुटों का कार्य करतीं है। आज लोधी समाज मैं गुटबाजी चरम पर है और समाज के विभिन्न सेगठन एक.दूसरे को नीचा दिखाने मैं लगे रहते है। कहा जाए तो यह लोग एक.दूसरे के मंच तक साझा नहीं करते हैं। बेशक कोई सामजिक कार्यक्रम हो चाहे वीरांगना अवंतिबाई लोधी का शहीदी दिवस ही क्यों न हो। आज सबसे पहले जरूरत है लोधी समाज की गुटबाजी का अंत किया जाए और एक लकीर खींची जाए जिसमे समाज के सभी छोटे बडे सभी संगठनों और सभाओं का सामजस्य हो। ऐसा ही ही हमारा प्रयास है अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं परिचय पत्रिका के बैनर तले जिसका मकसद लोधी समाज के विभिन्न संगठनों मैं सामजस्य बिठाना है। और लोधी समाज को एकजुट करना है।edited-directory-ka-vimochan1
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं परिचय पत्रिका के तृतीय संस्करण का विमोचन के अवसर पर डायरेक्टरी के उपसंपादक ब्रहमानंद राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी का डिजिटलाइजेशन कराया जायेगा और डायरेक्टरी की बेबसाइट बनायी जायेगी जिससे कि लोधी समाज के लोग लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी से अधिक से अधिक जुड सकें। और इसके अलावा पूरे देश मैं लोधी समाज जिन.जिन राज्यों मैं बहुतायत मैं है उन राज्यों मैं अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के कार्यायल खोले जायेंगे और सम्पूर्ण लोधी समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। और समाज मैं फैली हुई सामजिक बुराइयों और सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ लोधी समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अरब सिंह राजपूत बोसए पूरनसिंह ;वरिष्ठ अधिवक्ताद्धए हरिप्रसाद राजपूतए दिगपालसिंहए केशवसिंह मुकदमए अर्जुन सिंह लोधीए निहालसिंह भोलेए भगवान् सिंह वर्माए प्रभाव सिंहए संतोष लोधीए पवन राजपूतए दुष्यन्त राजपूतए मोरध्वज राजपूतए बदनसिंह ठेकेदारए आनंद लोधीए लवली लोधीए पीतम सिंह लोधीए हरिकिशन लोधीए नरेश राजपूत और लोधी समाज के सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in