दिनांक 14 मई, 2013
प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन, न्यायालय शुल्क एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज यहां प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन श्री बी0एम0मीना को निर्देश दिय हैं कि सरकारी भूमि पर भू-माफिया या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भविष्य में रजिस्ट्री न कराई जा सके ऐसी व्यवस्था शीघ्र बनाई जाये। उन्होंने कहा कि शासन के संज्ञान में आया है कि अभिलेखों में हेरा-फेरी कराकर भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है इसे तत्काल रोका जाये।
श्री सिंह ने कहा कि कभी-कभी ऐसे प्रकरण भी सामने आते हैं कि एक भूमि या प्लाट पर कई बार अलग-अलग लोगों की रजिस्ट्री कर दी जाती है। जिससे संबंधित व्यक्तियों का अनावश्यक रूप से पारेशान होना पड़ता है, इस पर भी रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए उप महानिरीक्षक एवं सहायक महानिरीक्षक निबन्धकों को भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उपनिबन्धक कार्यालयों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। भू-रजिस्ट्री में अधिक से अधिक सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे ऐसे प्रकरणों को कम करने में सहायता मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com