दिनांक 14 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री श्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आज बापू भवन स्थित सभाकक्ष में की। श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि व्यक्ति पात्रता सूची में है तो उसे शादी अनुदान समय से दे दिया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मई तक छात्रवृत्ति वितरण का कार्य अवश्य कर लें।
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री ने संत कबीर नगर में ज्यादा तथा सिद्धार्थ नगर में कम धन आवंटन तथा विभिन्न जिलों द्वारा धन सरेन्डर किये जाने पर जांच के आदेश दिये। उन्होंने छात्रावासों का निर्माण मानक के अनुरूप तथा ‘‘ओ’’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों में अनियमितता व शिथिलता बरतने पर अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण श्री अशोक कुमार, निदेशक, श्री आर0पी0 गोस्वामी तथा जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com